KYP Course Details in Hindi: KYP कोर्स क्या है? पूरी जानकारी

आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको करके आप एक बढ़िया जॉब पा सकते है। इस बेहतरीन कोर्स को बिहार सरकार ने चालू किया है। इस कोर्स की अवधि भी काफी कम है। इस बेहतरीन कोर्स का नाम Kushal Yuva Program (KYP) है।

KYP Course Details in Hindi इस लेख में हम आपको KYP होता क्या है, KYP करने के फायदे, KYP कोर्स के लिए योग्यता, KYP कोर्स की फीस, KYP करने के बाद नौकरी और KYP करने के बाद मिलने वाली सैलरी के बारे में बतायेगें। तो चलिये शुरू करते हैं।

KYP क्या होता है? | कुशल युवा प्रोग्राम क्या होता है

KYP का फुल फॉर्म “Kushal Yuva Program” होता है। बिहार सरकार ने युवाओं के लिए इस कोर्स को लांच किया था। इस कोर्स को लांच करने का मुख्य उद्देश्य बिहार के युवाओं को बढ़िया कौशल प्रदान करने का था ताकि आगे चलकर उन कौशल की मदद से नए नए रोजगार पा सके।

KYP कोर्स में विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और सॉफ्ट स्किल, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट और डेटा एंट्री, कंप्यूटर एप्लिकेशन, व्यापारिक प्रबंधन, ग्राफिक डिजाइनिंग और स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में उच्च कोटि का ज्ञान दिया जाता है।

KYP कोर्स में एडमिशन के लिए युवा बिहार का रहने वाला होना चाहिए और उसकी उम्र 15 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

KYP कोर्स को पूरा करने में 3 से 4 महीने तक का समय लग सकता है। KYP कोर्स के लिए आप आवेदन बिहार कौशल विकास मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही कर सकते हैं।

KYP करने के फायदे | KYP Karne Ke Fayde?

यदि आप बिहार के रहने वाले हैं तो KYP Karne Ke Fayde आपके लिए कई सारे हो सकते हैं। KYP करने कुछ मुख्य फायदे निम्नलिखित हैं।

  • KYP कोर्स में आपको कई सारे कौशल सीखने का मौका मिलता है। आप इन कौशल के माध्यम से उच्च कोटि की नौकरी पाने के लिए पात्र हो जाते हैं।
  • KYP कोर्स में आपको कंप्यूटर की बेसिक चीज़ों का ज्ञान प्रदान करता है। आप इन कंप्यूटर की बेसिक चीज़ों के ज्ञान की मदद से कंप्यूटर आधारित जॉब भी पा सकते हैं।
  • KYP कोर्स का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है। KYP कोर्स के द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलता है।
  • KYP कोर्स युवाओं को जीवन में सफल होने में मदद करता है। यदि आप सही तरीके से KYP कोर्स करते हैं तो यह कोर्स आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने में काफी मदद करता है।
  • KYP कोर्स में युवाओं को संचार कौशल के बारे मे भी सिखाया जाता है। आप संचार कौशल को सीखकर अपने कॉम्युनिकेशन स्किल को काफी बढ़िया कर सकते हैं।
  • KYP कोर्स में युवाओं को व्यवहार कौशल को भी सिखाया जाता है। एक को युवा को जीवन मे सफल होने के लिए उसके अंदर व्यवहार कौशल का होना बहुत जरूरी है।
  • यदि आप अच्छे से KYP कोर्स कर लेते हैं तो इस कोर्स की मदद से आपको रोजगार के कई सारे अच्छे अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
इसको भी पढ़े-   CCH Course Details in Hindi: CCH कोर्स क्या है? पूरी जानकारी

KYP कोर्स के लिए योग्यता क्या क्या चाहिए | KYP Course Qualification

KYP कोर्स के लिए आवेदन आप बिहार कौशल विकास मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। KYP कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यता की जरूरत पड़ती है।

  • आवेदक बिहार का रहने वाला होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 15 से 30 साल के बीच मे होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक पहले से किसी सरकारी नौकरी में ना होना चाहिए।

KYP कोर्स के सिलेबस में क्या क्या होता है | KYP Course Syllabus

KYP कोर्स 2 प्रकार के होते हैं। दोनों के अपने अपने पाठ्यक्रम होते हैं। KYP के दोनों कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है। उसके बारे में नीचे हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

KYP Course 1: English and Hindi Communication Skills

  • घर, आसपास और दिनचर्या
  • अभिवादन
  • मित्र, परिवार और रिश्तेदार
  • भोजन
  • स्वास्थ्य और स्वच्छता
  • समय बताना और दिशा देना
  • समाचार
  • पूछताछ करना
  • सार्वजनिक स्थानों पर संवाद करना
  • मदद करना और सेवाएं प्रदान करना
  • काम के लिए तैयार होना
  • टेलीफोनिक बातचीत
  • दूसरों के साथ विचार साझा करना
  • शब्दकोश और थिसॉरस का उपयोग करना
  • साइबर दुनिया में संचार
  • साक्षात्कार तकनीक
  • कार्यस्थल पर बैठकें
  • कार्यस्थल नैतिकता
  • ग्राहक सेवा
  • सुरक्षा

KYP Course 2: IT Literacy Skills

  • कंप्यूटर बेसिक्स
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows 10)
  • इंटरनेट ब्राउज़र
  • MS वर्ड 2013
  • MS एक्सेल 2013
  • MS पॉवरपॉइंट 2013
  • MS एक्सेस 2013
  • MS आउटलुक 2013
  • गूगल एप्प्स
  • ओपन आफिस राइटर
  • ओपन आफिस Calc
  • ओपन आफिस इम्प्रेस

Note: आप KYP के इन दोनों कोर्स के लिए बिहार कौशल विकास मिशन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

KYP कोर्स कितने साल का होता है?

KYP में 2 तरह के कोर्स होते हैं। जिसमे में पहला “KYP Course 1: English and Hindi Communication Skills” और दूसरा “KYP Course 2: IT Literacy Skills”

KYP के पहले कोर्स की अवधि आमतौर पर 80 घंटे का होता है। जिसको करने में लगभग 3 महीने का समय लगता है। जबकि दूसरे कोर्स की अवधि 120 घंटे होती है। इसको करने में लगभग 4 महीने तक का समय लग सकता है।

KYP कोर्स के लिए बिहार के टॉप कॉलेज?

बिहार में कई सारे कॉलेज हैं जहाँ पर KYP कोर्स करवाया जाता है। यहाँ हम कुछ ऐसे कॉलेज को बताने जा रहे हैं जहाँ पर KYP कोर्स के लिए अच्छी सुविधाएं और अनुभवी फैकल्टी हैं।

  • बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज, पटना
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, पटना
  • पटना विश्वविद्यालय, पटना
  • वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, अरवल
  • ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
  • मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर
  • पटना महिला कॉलेज, पटना
  • पटना साइंस कॉलेज, पटना
  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना

KYP कोर्स की फीस कितनी होती है? | KYP Course Fees

बिहार सरकार के द्वारा चलाया जाने वाला प्रोग्राम Kushal Yuva Program (KYP) कोर्स की कोई फीस नही लगती है। यह एक मुफ्त प्रशिक्षण कार्यक्रम है। आप बिहार कौशल विकास मिशन की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन करके यह कोर्स फ्री में कर सकते हैं।

KYP कोर्स करने के बाद नौकरी कौन कौन सी मिल सकती है?

KYP कोर्स करने के बाद आप कई सारी नौकरियों में आवेदन करके काफी अच्छी अच्छी नौकरी पा सकते हैं। KYP कोर्स करने के बाद नौकरी के कुछ अवसर निम्नलिखित हैं।

इसको भी पढ़े-   CMLT Course Details: सीएमएलटी क्या होता है? पूरी जानकारी?

IT के फील्ड में: KYP कोर्स करने के बाद आप IT फील्ड के कई सारी नौकरियों में आवेदन करके उच्च कोटि की हाई सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं। जैसे कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, ग्राहक सेवा प्रतिनिधि उनमे से मुख्य हैं।

बिक्री के फील्ड में: KYP कोर्स करने के बाद आप बिक्री के फील्ड में बिक्री प्रतिनिधि, ग्राहक सेवा प्रतिनिधि और मार्केटिंग विशेषज्ञ जैसी नौकरियों के लिए आवेदन करके एक बढ़िया नौकरी पा सकते हैं।

उत्पादन के फील्ड में: KYP कोर्स करने के बाद आप उत्पादन के फील्ड में ऑपरेटर, असेंबलर और क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर जैसी उच्च कोटि की हाई सैलरी वाली नौकरियां पा सकते हैं।

KYP कोर्स करने के बाद नौकरी में सैलरी कितनी मिलती है?

किसी भी नौकरी की सैलरी नौकरी का स्थान, नौकरी के पद और नौकरी के अनुभव जैसी चीज़ों पर निर्भर करती है। KYP कोर्स करने के बाद जॉब में निम्नलिखित सैलरी मिलती है।

IT के फील्ड में: KYP कोर्स करने के बाद यदि आपकी नौकरी IT फील्ड में लगती हैं। तब आपको शुरुआती औसतन सैलरी ₹20000- ₹30000 प्रति महीना मिल सकती है। अनुभव होने पर यह सैलरी और अधिक हो जायेगी।

बिक्री के फील्ड में: KYP कोर्स करने के बाद यदि आपकी नौकरी बिक्री के फील्ड में लगती हैं। तब आपको शुरुआती औसतन सैलरी ₹15000- ₹25000 प्रति महीना तक मिल सकती है। अनुभव होने पर यह सैलरी और अधिक हो जायेगी।

उत्पादन के फील्ड में: KYP कोर्स करने के बाद यदि आपकी नौकरी उत्पादन के फील्ड में लगती हैं। तब आपको शुरुआती औसतन सैलरी ₹10000- ₹15000 प्रति महीना तक मिल सकती है। अनुभव होने पर यह सैलरी और अधिक हो जायेगी।

निष्कर्ष:

KYP कोर्स एक बेहतरीन अवसर है जो युवाओं को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण देता है। इन कौशलों का उपयोग करके युवा आज के इस प्रतिस्पर्धा भरी समय मे बेहतर नौकरी और सैलरी पा सकते हैं। इस तरह से कह सकते हैं कि KYP कोर्स एक शानदार अवसर है जो युवाओं को अपने भविष्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

हम उम्मीद करते हैं कि KYP Course Details in Hindi इस लेख के माध्यम से आपको KYP होता क्या है, KYP करने के फायदे, KYP कोर्स के लिए योग्यता, KYP कोर्स की फीस, KYP करने के बाद नौकरी और KYP करने के बाद सैलरी के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो गई होगी।

KYP Course Details in Hindi के बारे में सामान्य प्रश्न:

KYP कोर्स के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

कोई भी बिहारी युवा जिसकी उम्र 15 से 30 साल के बीच में हो और 10वीं पास हो वह KYP कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

KYP कोर्स की अवधि क्या है?

KYP कोर्स की पढ़ाई 80 से 120 घंटे के बीच में होती है। जिसको करने में आमतौर पर 3 से 4 महीने का समय लगता है।

KYP कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

KYP कोर्स के लिए आवेदन करते समय आपके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

मेरा नाम सद्दाम हुसैन है और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, बिजनेस, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर बेसिक पर प्रकाशित करता रहता हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!