GDA Course Details in Hindi?
कोर्स का नाम | General Duty Assistant ( GDA ) |
GDA का Full Forum | जनरल ड्यूटी असिस्टेंट ( GDA ) |
GDA कोर्स की अवधि | 6-12 महीने |
GDA कोर्स की फीस | ₹3000- ₹6000 |
GDA कोर्स के लिए योग्यता | मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास, उम्र 18 साल से ज्यादा और भारत का एक नागरिक होने चाहिए। |
GDA की सैलरी | 12000- 20,000 रुपये प्रति महीना |
GDA के बाद नौकरियाँ | जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक, सहायक नर्स, बाल स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मेंटल हेल्थ असिस्टेंट आदि। |
GDA में क्या सिखाया जाता है | स्वास्थ्य देखभाल, रोग पहचान, औषधियों का उपयोग, पोषण, स्वच्छता नियम, सामान्य नर्सिंग कौशल, रिकॉर्ड केपिंग, संचार और संगठनात्मक कौशल |
यदि आप भी मेडिकल के फील्ड में अपना एक बेहतरीन करियर बनाकर एक सुखी जीवन व्यतीत करना चाहते है तो GDA Nursing Course आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
आप भारत मे जीडीए नर्सिंग कोर्स को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत फ्री में भी कर सकते है। इसके साथ साथ आप इसको किसी प्राइवेट संस्थान से भी कर सकते है।
आज हम इस लेख में आपको GDA Nursing Course Details in Hindi के बारे में पूरे विस्तार से और एकदम सरल भाषा में जानकारी देगें।
इस पूरे लेख को पढ़ने के बाद आपको जीडीए कोर्स की काफी अच्छी जानकारी हो जायेगी। इसलिए इस पूरे लेख को जरूर पढ़ें।
GDA कोर्स क्या होता है? | GDA Nursing Course in Hindi
GDA का मतलब General Duty Assistant होता है। GDA को हम सरल भाषा मे सहायक नर्स भी कहते है। यह एक तरह नर्सिंग का एक डिप्लोमा कोर्स होता है। GDA कोर्स की अवधि 6 से 12 महीने के बीच मे होती है। कोई भी 10वीं पास विद्यार्थी GDA कोर्स कर सकता है।
GDA नर्सिंग कोर्स में विद्यार्थियों को मुख्य रूप से रोगों की पहचान करना, रोगों के इलाज में सहायता करना, बेसिक चिकित्सा प्रदान करना, दवाओं का उपयोग, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवा की बुनियादी चीज़ों के बारे में ज्ञान दिया जाता है।
GDA नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई पूरा करने के बाद आपको हॉस्पिटल में ट्रेनिंग भी करवाई जाती है। एक बार जब आपकी ट्रेनिंग खत्म हो जाती है उसके बाद आपको GDA नर्सिंग कोर्स का डिप्लोमा सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।
GDA नर्सिंग कोर्स के डिप्लोमा सर्टिफिकेट के माध्यम से आप स्वास्थ्य सेवा के फील्ड में कई तरह के बढ़िया बढ़िया रोजगार पा सकते है। GDA नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप स्वास्थ्य संस्थानों, अस्पतालों, नर्सिंग होम्स, और क्लिनिकों में अपने लिए आसानी से जॉब पा कर अपना एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते है।
GDA Nursing Course क्यों करना चाहिये?
GDA नर्सिंग कोर्स करने के कई महत्वपूर्ण कारण है। इसके कुछ महत्वपूर्ण कारणों को हम यहाँ शेयर करने जा रहे है। मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आयेगी। इसके पढ़ने के बाद आपको एक आईडिया लग जायेगा की आपको GDA Nursing Course क्यों करना चाहिए।
- GDA नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप अपना एक बढ़िया कैरियर बना सकते है क्योंकि GDA नर्सिंग कोर्स आपको कैरियर बनाने के कई सारे मौके देता है। GDA नर्सिंग कोर्स के बाद आप स्वास्थ्य संस्थानों, अस्पतालों, नर्सिंग होम्स, और क्लिनिकों में आसानी से रोजगार के अवसर पा सकते है।
- GDA नर्सिंग कोर्स पास करने वाले विद्यार्थियों को एक बेहतरीन नर्सिंग कौशल प्राप्त होता है। इन नर्सिंग कौशल का उपयोग विद्यार्थी अपने जीवन मे कई सारे जगहों पर कर सकते है।
- GDA नर्सिंग कोर्स विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा करने का भी अवसर देता है। GDA नर्सिंग कोर्स के द्वारा मिले ज्ञान का उपयोग गरीब और असहाय लोगो की सेवा करने में कर सकते है।
- GDA नर्सिंग कोर्स करने के बाद विद्यार्थी न केवल रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है बल्कि वह नर्सिंग क्षेत्र में विशेषज्ञता भी प्राप्त कर सकते है।
GDA का Full Forum क्या होता है? | GDA Full Form in Hindi
GDA का Full Forum जनरल ड्यूटी असिस्टेंट होता है। GDA एक नर्सिंग का कोर्स होता है। GDA कोर्स करने के बाद आपको सामान्य नर्सिंग के कार्यों को करना पड़ता है। GDA कोर्स में विद्यार्थियों को जरूरी चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा के कौशल सिखाए जाते हैं। GDA कोर्स करने के बाद आपको रोजगार के कई सारे अवसर भी मिलते है।
जीडीए का कोर्स कितने साल का होता है
GDA नर्सिंग कोर्स हर एक प्रशिक्षण केंद्र पर अलग अलग होता है। आमतौर पर GDA नर्सिंग कोर्स की अवधि 6-12 महीने के बीच मे होती है।
इन 6-12 महीने के बीच में विद्यार्थियों को रोगों की पहचान, रोगों के इलाज में सहायता दवाओं का उपयोग, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवा की बुनियादी चीज़ों के बारे मे सिखाया जाता है। GDA Nursing Course करने के बाद विद्यार्थियों को नर्सिंग का काफी अच्छा ज्ञान हो जाता है।
GDA Nursing Course के लिए योग्यता क्या चाहिए? | Eligibility For GDA Nursing Course
GDA Nursing Course के लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्यता की जरूरत पड़ती है। इसके महत्वपूर्ण योग्यता को हम यहाँ नीचे शेयर कर रहे है।
- GDA Nursing Course करने के लिए विद्यार्थी भारत का एक नागरिक होने चाहिए।
- इस महत्वपूर्ण नर्सिंग कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी की उम्र 18 साल या फिर उससे अधिक होना चाहिए।
- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विद्यार्थी 10वीं अच्छे अंक से पास होना चाहिए।
जीडीए नर्सिंग कोर्स में एडमिशन कैसे लें | GDA Course Admission Process
यदि आप जीडीए नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा। निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप जीडीए नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
- भारत मे कई सारे कॉलेज और संस्थान हैं जहाँ पर आप जीडीए नर्सिंग कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने लोकेशन के अनुसार जीडीए नर्सिंग कोर्स के लिए एक बेहतरीन कॉलेज या संस्थान का चुनाव करें।
- आप जिस कॉलेज या संस्थान का चुनाव कर रहे हैं उसकी प्रवेश प्रक्रिया सेलेबस और जीडीए नर्सिंग कोर्स की एडमिशन फीस के बारे में भी अच्छे से जानकारी ले लें।
- अब आप उस कॉलेज या संस्थान में जाकर जीडीए नर्सिंग कोर्स के लिए एडमिशन फॉर्म ले लें।
- अब आप उस एडमिशन फॉर्म में पूछे गए हर एक चीज़ को अपने सर्टिफिकेट के अनुसार सही सही भर लें।
- इसके अलावा आपको एडमिशन फॉर्म के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण और पासपोर्ट साइज भी देनी होती है।
- अब आप उस एडमिशन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी के साथ कॉलेज या संस्थान पर जाकर जमा कर दें।
- आप यह सभी आवेदन प्रक्रिया कॉलेज या संस्थान के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे भी कर सकते हैं।
- एक बार जब आपका एडमिशन फॉर्म स्वीकार स्वीकृत कर लिया जाएगा तब उसके बाद आपको फीस जमा करना होगा।
- इन सभी चीज़ों को करने के बाद आपका एडमिशन प्रोसेस पूरा हो जायेगा और अब आप जीडीए नर्सिंग कोर्स को करने के योग्य हो जायेगें।
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स की फीस कितनी होती है? | GDA Course Fees in Hindi
हर एक प्रशिक्षण संस्थानों में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स की फीस अलग अलग होती है। अगर बात करें GDA Nursing Course की एक औसत फीस की तो वह ₹3000 से लेकर ₹6000 तक हो सकती है। यह एक अनुमानित फीस है इसमे थोड़ा कम ज्यादा होने का बहुत संभावना है।
इसके अलावा आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत GDA Nursing Course फ्री में भी कर सकते है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत GDA Nursing Course करने के लिए आपको केवल रजिस्ट्रेशन फीस देना पड़ता है। एक बार जब आपका रजिस्ट्रेशन अच्छे से हो जाता है उसके बाद आप यह कोर्स फ्री में करने के लिए योग्य हो जाते है।
GDA Nursing Course Syllabus in Hindi | जीडीए नर्सिंग कोर्स का सिलेबस
GDA Nursing Course में विद्यार्थियों को कई सारी चीज़ों के बारे में ज्ञान दिया है। GDA Nursing Course में मुख्य रूप से क्या क्या पढ़ाया जाता है उसके बारे में हम यहाँ नीचे बताने जा रहे है। उम्मीद की आपको GDA Nursing Course Syllabus in Hindi काफी उपयोगी लगेगा। इनको पढ़ने के बाद आपको जीडीए नर्सिंग कोर्स के सिलेबस के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो जायेगी।
- प्राथमिक चिकित्सा की बुनियादी ज्ञान
- रोगों की पहचान और इलाज
- दवाओं का उपयोग और औषधियों की संभावित प्रतिक्रिया
- स्वास्थ्य और साफ़ पानी के लिए सामान्य निर्देश
- खाद्य संबंधी सहायता और पोषण
- सूचना प्रबंधन और रिकॉर्ड केपिंग
- स्वास्थ्य संचार और संबंध निपुणता
- संगठनात्मक और प्रशासनिक कौशल
- आपातकालीन देखभाल और राहत
- स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता
ऊपर बताये गए सभी विषयों को GDA Nursing Course में विद्यार्थियों को विस्तृत अध्ययन करना होता है। विद्यार्थी इन सभी चीजों का अध्ययन करके ही स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है। इन सभी विषयों को पढ़ने के बाद विद्यर्थियों के अंदर अपार ज्ञान आ जाता है।
GDA नर्सिंग कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है?
GDA नर्सिंग कोर्स में विद्यार्थियों को निम्नलिखित विषयों के बारे में उच्च कोटि का ज्ञान प्रदान किया जाता है।
- नर्सिंग फंडामेंटल्स
- मेडिकल टर्मिनोलॉजी
- एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
- पेशेंट हाइजीन एंड सेफ्टी
- इंफेक्शन कंट्रोल
- बेसिक नर्सिंग प्रक्रियाओं
- प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर
- फार्माकोलॉजी
- न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स
- पेशेंट कम्युनिकेशन एंड इंटरपर्सनल स्किल्स
- मेडिकल एथिक्स
- लीगल इश्यूज
- नर्सिंग के कानूनी मुद्दे
GDA Nursing Course Karne ke Fayde | जीडीए नर्सिंग कोर्स करने के फायदे?
GDA Nursing Course में एडमिशन लेने से पहले आपको जीडीए नर्सिंग कोर्स के फायदे के बारे में पता होना चाहिए। यहाँ हम आपके साथ GDA Nursing Course Karne ke Fayde को विस्तार से शेयर करने जा रहे है। इन फायदे को जानने के बाद आपको एक आईडिया लग जायेगा कि आपको GDA Nursing Course करना है कि नही करना है।
- GDA Nursing Course करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसको करने के बाद आपको स्वास्थ्य सेवा के फील्ड में रोजगार बहुत से अवसर मिलते है।
- GDA Nursing Course की पढ़ाई में विद्यार्थियों को व्यापक नर्सिंग ज्ञान दिया जाता है। यह सभी नर्सिंग ज्ञान विद्यार्थियों को मरीजों की देखभाल करने में सक्षम बनाता है।
- GDA Nursing Course करने के बाद आपको जो कौशल मिलता है उसका उपयोग आप कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करने में उपयोग कर सकते है।
- GDA Nursing Course करने के बाद आप दरिद्र और बेसहारा लोगों की मदद करके सामाजिक सेवा में अपना एक बेहतरीन योगदान दे सकते है।
- GDA Nursing Course आपको स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करता है। ये भी एक महत्वपूर्ण GDA Nursing Course ke Fayde है।
- GDA Nursing Course करने के बाद अंदर मानवीय संवेदनशीलता और सहानुभूति कौशल आ जाता है। जिसके कारण आप मरीजों के साथ संवेदनशील और सही तरीके से व्यवहार करते है।
GDA Nursing Course के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेजो की लिस्ट:-
भारत मे कई सारे कॉलेज और संस्थान है जहाँ से आप GDA Nursing Course कर सकते है। यहाँ हम आपके साथ GDA Nursing Course के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेजो की लिस्ट शेयर करने जा रहे है। इन सभी कॉलेज में आपको उच्च कोटि की शिक्षा दी जाती है।
- एलीगोबा नर्सिंग कॉलेज, दिल्ली
- आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, दिल्ली
- अमृता स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, कोची
- अयोड्या इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, जयपुर
- आईसीएनआर आईएचएनएस, न्यू दिल्ली
- लवली मेडिकल कॉलेज, बंगलौर
- पीजीआई इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस और रिसर्च, चेन्नई
- चंडीगढ़ स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, चंडीगढ़
- सीएमसी वेलियाम्मा आयुर्विज्ञान एवं स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान, वेलियाम्मा
- आईसीएनआर आईएचएनएस, कोलकाता
- भारतीय विद्यापीठ कॉलेज ऑफ नर्सिंग
- श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग
- दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
- राणा अजीत कौशल विकास केंद्र भरतपुर, राजस्थान, भारत
- इम्पैक्ट पैरामेडिकल एंड हेल्थ इंस्टीट्यूट, दिल्ली, भारत
- एसपीसीएफ-सुहैल पीपल केयर फाउंडेशन, दिल्ली, भारत
GDA Nursing Course के बाद बेस्ट करियर विकल्प?
GDA Nursing Course के बाद आपको कई सारे जगहों पर अच्छे अच्छे पदों पर रोजगार मिल सकता है। यहाँ हम आपके साथ GDA Nursing Course के बाद बेस्ट करियर विकल्प को शेयर कर रहा हूँ। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आयेगी।
- अस्पतालों में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट
- नर्सिंग होम्स और आयुर्वेदिक संस्थानों में ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता
- स्वास्थ्य क्लिनिकों में सहायक नर्स
- रोगी देखभाल केंद्रों और वृद्धाश्रमों में नर्सिंग असिस्टेंट
- गर्भावस्था केंद्रों और नवजात शिशु केंद्रों में बाल स्वास्थ्य कार्यकर्ता
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों में स्वास्थ्य सहायक
यहाँ हमने आपके साथ GDA Nursing Course करने के बाद 7 बेस्ट करियर विकल्प के बारे में बताया है। इनके अलावा और भी बहुत से विकल्प मौजूद है। आप अपनी रुचि और कैरियर लक्ष्य के अनुसार इनमे से किसी एक का चुनाव कर सकते है।
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है | General Duty Assistant Salary
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट Course के बाद मिलने वाली सैलरी कई सारे चीज़ों पर निर्भर करती है। जैसे क्षेत्र, कार्यस्थल, अनुभव, और कौशल उनमे से मुख्य है।
अगर बात करे GDA Nursing Course के बाद एक औसत प्रारंभिक सैलरी की तो वह 12000 से 20,000 रुपये प्रति महीना तक हो सकती है। समय के साथ साथ अनुभव होने पर यह सैलरी और भी अधिक होती जाएगी।
निष्कर्ष:-
हमने इस लेख के माध्यम से आपके साथ GDA Nursing Course Details in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी को साझा किया है। GDA Nursing Course के माध्यम से छात्रों को नौकरी के अवसर, नर्सिंग कौशल, समाज सेवा, और सतत विकास के लाभ मिलते हैं।
इसके साथ साथ GDA नर्सिंग कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को विभिन्न नौकरी विकल्प जैसे अस्पतालों, नर्सिंग होम्स, और स्वास्थ्य संस्थानों में रोजगार के अवसर मिलते हैं।
यदि आप नर्सिंग के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो GDA नर्सिंग कोर्स आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है।
GDA Nursing Course Details in Hindi के बारे में सामान्य प्रश्न?
जीडीए कोर्स में क्या सिखाया जाता है?
जीडीए कोर्स में विद्यार्थियों को मुख्य रूप से स्वास्थ्य देखभाल, रोग पहचान, औषधियों का उपयोग, पोषण, स्वच्छता नियम, सामान्य नर्सिंग कौशल, रिकॉर्ड केपिंग, संचार और संगठनात्मक कौशल को सिखाया जाता है।
अस्पताल में जीडीए का क्या काम है?
अस्पताल में जीडीए (GDA) का काम नर्सिंग स्टाफ की मदद करना, अस्पताल में मरीजों की देखभाल, साफ़-सफाई, भोजन प्रबंधन, इलाज में सहायता करने का काम होता है।
GDA का पूरा नाम क्या है?
GDA का पूरा नाम “जनरल ड्यूटी असिस्टेंट” होता है। एक जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का काम रोगियों की सामान्य देखभाल, स्वास्थ्य सहायता, और सामान्य नर्सिंग कार्यों में सहायता प्रदान करना होता है।
GDA नर्सिंग कोर्स के बाद कौन-कौन सी नौकरियाँ मिल सकती हैं?
GDA नर्सिंग कोर्स के बाद आपको अस्पतालों, नर्सिंग होम्स, स्वास्थ्य संस्थानों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, रोगी देखभाल केंद्रों, और बाल स्वास्थ्य केंद्रों में सहायक नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, और नर्सिंग असिस्टेंट जैसी उच्च कोटि की नौकरियाँ आसानी से मिल सकती हैं।
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है?
GDA नर्सिंग कोर्स के बाद शुरुआती औसत सैलरी 12,000 रुपये से 20,000 रुपये प्रतिमाह तक मिल सकती है। समय के साथ साथ और अनुभव होने पर यह सैलरी और अधिक हो सकती है।
is ki khoi eksamen wees hoti h kya jis se ham regering werk kar sakte ho
aap apne city ke college me jaakar iski jankari le sakte hai
nice blog
thanks
Sr isme Jo pse aate h vo college Wale lete h hmse to hm kr rhe h abhi chalo h gda nursing
ok
Isko poore bharat mai kahin bhi kar sakte hai agr hum patna coaching kar rahe hain to wahan bhi kar sakte isko
haa aap bharat mai kahin bhi kar sakte hai