MBA Karne Ke Fayde: एमबीए के लिए योग्यता, फीस, नौकरी, सैलरी?

आजकल हर एक विद्यार्थी अलग अलग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहता है। यदि आपको Business Management जैसे फील्ड में रुचि है और आप इसमे अपना करियर बनाना चाहते है तो एमबीए आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। भारत मे MBA karne ke fayde कई सारे है।

आज हम इस आर्टिकल में आपको विस्तार से एमबीए क्या होता है, एमबीए में एडमिशन योग्यता क्या होती है, एमबीए की फीस कितनी है, MBA Karne Ke Fayde, एमबीए के बाद कि सैलरी कितनी होती है और एमबीए के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी जैसी और भी कई महत्वपूर्ण बातों को आपके साथ शेयर करेगें।

एमबीए क्या होता है? | What is MBA in Hindi

एमबीए (MBA) का मतलब मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है। एमबीए करने के लिए आपको किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट पास होना बेहद जरूरी है। एमबीए में मुख्य रूप से Business, Management, Financial Management, International Business और Marketing के बारे में ज्ञान दिया जाता है।

भारत मे एमबीए 2 साल का कोर्स होता है। भारत मे कई सारे कॉलेज और संस्थान है जहां से आप एमबीए की पढ़ाई करके आप Business Management जैसे फील्ड में अपना करियर बना सकते है। एमबीए करने के बाद आपको जो जॉब मिलता है उसके भी आपकी सैलरी काफी अधिक होती है।

एमबीए करने के लिए योग्यता | MBA Ke Liye Qualification?

एमबीए में एडमिशन लेने के लिए आपको यह जानना बहुत जरुरी है की एमबीए करने के लिए योग्यता क्या क्या चाहिए! एमबीए में एडमिशन लेने के लिए महत्वपूर्ण एडमिशन योग्यता को हम नीचे शेयर कर रहे है। इसको जानने के बाद आपको MBA Ke Liye Qualification की काफी अच्छी जानकारी हो जायेगी!

  • एमबीए में एडमिशन लेने के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के साथ स्नातक पास होना बेहद जरूरी है।
  • एमबीए में एडमिशन लेने के लिए आपके ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% आना अनिवार्य है। इससे कम अंक होने पर आपका एडमिसन एमबीए में नही होगा।
  • भारत के अधिकतर कॉलेजो में एमबीए में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही आपका एडमिसन एमबीए में होता है।
  • यदि कोई विद्यार्थी ग्रेजुएशन के अंतिम साल में है तो इस स्तिथि में भी वह एमबीए में एडमिसन के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • भारत के एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए!
  • भारत के एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी की उम्र 21 साल से ज्यादा होना चाहिए!

एमबीए की फीस कितनी है | MBA Course Fees

भारत मे MBA Ki Fees Kitni Hoti Hai यह एक बहुत ही अहम सवाल होता है। एमबीए की फीस हर एक कॉलेज और संस्थाओं में अलग अलग होती है। यदि आप हम बात करे एक औसत फीस की तो वह 50000-260000 रुपये प्रति साल तक हो सकती है।

इस फीस के अलावा विद्यार्थियों के और भी खर्चे होते है जैसे होस्टल या रूम का रेंट, किताबें, खाने पीने जैसी चीज़ों के खर्चे अलग होते है। इसलिए इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखकर ही आप एमबीए में एडमिशन के बारे अपनी कोई राय बनाये।

एमबीए करने के फायदे | MBA Karne Ke Fayde

यदि आप एमबीए करने जा रहे है तो आपके दिमाक में ये ख्याल जरूर आया होगा कि MBA karne ke fayde क्या क्या है। यहाँ हम आपके साथ एमबीए करने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे को बताने जा रहे है! उम्मीद करता हु ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

  • एमबीए करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसको करने के बाद आपको एक बेहतरीन कैरियर ऑप्शन मिलता है। भारत मे बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो एमबीए पास होने वाले विद्यार्थियों को तुरंत जॉब ऑफर करती है।
  • एमबीए करने वाले स्टूडेंट को जब कोई जॉब मिलता है तो अधिकतर जगह पर उनका वेतन बहुत अधिक होता है। इस तरह से कह सकते है कि एमबीए के बाद जो जॉब मिलता है उसकी सैलरी काफी अधिक होती है। यह भी MBA karne ke fayde में से एक है।
  • एमबीए डिग्री रखने वाले विद्यार्थी अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते है क्योंकि इन विद्यार्थियों को बाजार की समझ अच्छी तरह से होती है और इनको फाइनांस, मार्केटिंग, मैनेजमेंट और बिजनेस का बहुत अच्छा ज्ञान होता है।
  • आज कल भारत मे एमबीए की पढ़ाई में विद्यार्थियों को पर्सनालिटी, सॉफ्ट स्किल्स, कम्युनिकेशन और प्रोफेशनलिज्म जैसे चीज़ों के बारे में बहुत ही अच्छे से ज्ञान दिया जाता है। ये सभी चीज़े उनके साधारण जीवन मे बहुत काम आती है।
  • एमबीए की पढ़ाई आपके अंदर एक बेहतर नेतृत्व कौशल जैसी स्किल को develop करती है। बेहतर नेतृत्व कौशल की वजह से आप हर एक के साथ अच्छे से डील कर करते है।
  • यदि आप भारत के सबसे बेस्ट कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई करते है तब आपका Self Confidence काफी Boost होता है। इसका मुख्य कारण कॉलेज की उच्च कोटि की शिक्षा और माहौल होता है। भारत के सबसे बेस्ट कॉलेज में सबसे बेस्ट स्टूडेंट्स पढ़ते है जिसका आपको लाभ अपना Self Confidence Boost करने में मिलता है।
  • एमबीए डिग्री को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त होता है। जिसके कारण यदि आप एमबीए की डिग्री ले लेते है तो आप भारत के साथ साथ आप दूसरे देश मे भी जॉब पा सकते है। आप भारत के मुकाबले दूसरे देश मे जॉब करके आप बहुत ही उच्च वेतन पा सकते है। इस MBA karne ke fayde को आप टाल नही सकते है।
  • एमबीए डिग्री लेने के बाद आप भारतीय ब्रांड्स के साथ साथ टॉप ग्लोबल ब्रांड्स के साथ भी काम कर सकते है। आप टॉप ग्लोबल ब्रांड्स के साथ काम करके अपने करियर को अलग मुकाम पर ले जा सकते है।

इन सभी MBA karne ke fayde के अलावा और भी कई सारे फायदे है। यदि आपको business और management जैसी चीजों में रुचि है तो एमबीए आपके लिए एक बेहतर करियर विकल्प हो सकता है। उम्मीद है कि ऊपर की जानकारी आपके काम की होगी।

एमबीए के बाद कितनी सैलरी वाली जॉब मिलती है!

जब आप एमबीए करने जाते है तो आपके मन मे ये सवाल जरूर आता होगा कि एमबीए के बाद कितनी सैलरी वाली जॉब मिल सकती है। किसी भी जॉब की सैलरी कई सारी चीज़ों पर निर्भर करती है जैसे कंपनी का प्रोफाइल और आपका अनुभव उनमे से मुख्य है।

यहां हम आपके साथ एमबीए के बाद मिलने वाली एक औसत सैलरी के बारे में बताने जा रहे है। यदि आप एकदम फ्रेशर्स है तो इस स्तिथि में आपको 400000-700000 रुपये प्रति साल के मिल सकते है। वही समय के साथ अनुभव होने पर यही सैलरी 10 लाख से 17 लाख तक हो सकती है।

हमने आपको एक अनुमानित सैलरी बताई है। किसी भी जॉब की एकदम सटीक सैलरी का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। मुझे उम्मीद है कि एमबीए के बाद मिलने वाली सैलरी के बारे में आपको एक आईडिया लग गया होगा।

एमबीए के लिए बेस्ट कॉलेज | Top MBA Colleges in India

भारत मे कई सारे कॉलेज है जहां पर एमबीए की पढ़ाई कर सकते है! कुछ महत्तपूर्ण कॉलेजो के नाम निम्नलिखित है!

  • भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद ( Indian Institute of Management Ahmedabad )
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर ( Indian Institute of Management Bangalore )
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता ( Indian Institute of Management Calcutta )
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ( Indian School of Business ) हैदराबाद
  • जेवियर श्रम संबंध संस्थान ( Xavier Labour Relations Institute ), जमशेदपुर
  • फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ( Faculty of Management Studies ), दिल्ली विश्वविद्यालय
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ ( Indian Institute of Management Lucknow )
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर ( Indian Institute of Management Indore )
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड ( Indian Institute of Management )
  • एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई

एमबीए करने के बाद कोनसी जॉब मिलती है

जब हम एमबीए की पढ़ाई को पूरा कर लेते है उसके बाद हमारे दिमाक में यही सवाल आता है कि अब हमको किस किस फील्ड में कौन कौन से पोस्ट के लिए जॉब मिल सकता है। यहां हम आपके साथ कुछ प्रमुख क्षेत्र और पोस्ट को शेयर कर रहे है। एमबीए करने के बाद आपको इन जगहों पर उच्च वेतन वाला जॉब मिल सकता है।

  • मैनेजमेंट कंसलटेंट
  • मार्केटिंग मैनेजर
  • इन्वेस्मेंट बैंकर
  • हेज फंड मैनेजर
  • एडवरटाइजिंग मैनेजर
  • गवर्मेन्ट ऑफ़िसर
  • इनफार्मेशन सिक्योरिटी मैनेजर
  • इम्पोर्ट एक्सपोर्ट मैनेजर
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट
  • ग्राहक सेवा प्रबंधक
  • ऑपरेशन मैनेजर
  • बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर
  • एसेट मैनेजर
  • एंटरप्रेंयूर्शिप
  • प्रोडक्ट मैनेजर
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
  • कॉर्पोरेट सेक्टर
  • कॉरपोरेट फाइनेंस मैनेजर
  • कम्युनिकेशन सेक्टर
  • बिज़नेस प्राइवेट सेक्टर
  • ओर्गनइजेशनल सेक्टर
  • एजुकेशन सेक्टर
  • बीमा में मैनेजर

क्या एमबीए वाले भारत में अच्छा पैसा कमाते हैं?

हाँ, एमबीए वाले भारत मे बहुत ही अच्छा पैसा कमाते है। एमबीए के बाद आपको अलग अलग फील्ड में उच्च वेतन वाला जॉब मिलता है। जैसे कॉर्पोरेट सेक्टर, वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग, कंसल्टिंग, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी फील्ड उनमे से मुख्य है।

जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। इसलिए यह बात हम विल्कुल कह सकते है कि एमबीए वाले भारत मे बहुत ही अच्छा पैसा कमाते है। भारत के साथ साथ एमबीए वाले विदेशो में भी बहुत अच्छा पैसा कमाते है।

निष्कर्ष

मुझे पूरी उम्मीद है कि अब तक आपको MBA karne ke fayde के बारे में अच्छी जानकारी हो गई होगी। और आपको एमबीए करने के बाद कौन कौन सी जॉब मिल सकती है उसका भी अच्छा आईडिया हो गया होगा। अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप आगे क्या निर्णय लेना चाहते है।

यदि आपको एमबीए को लेकर कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे हम आपके सवाल का उत्तर 24 घंटे के अंदर देने की पूरी कोशिश करेगें।

MBA Karne Ke Fayde के बारे में सामान्य प्रश्न?

एमबीए के लिए योग्यता क्या है?

यदि आप एमबीए में एडमिशन लेने चाहते है तो आपको स्नातक पास रहना बेहद ही जरूरी है। इसके साथ साथ आपकी स्नातक में 50% से ज्यादा अंक रहना भी जरूरी है।

एमबीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

एमबीए करने के बाद आपको Management Consultant, Investment Banking, Marketing Manager, Financial Analyst और Operations Manager जैसी पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है।

एमबीए की सैलरी कितनी होती है?

एमबीए के बाद बाद शुरुआती सैलरी 5 से 7 लाख प्रति साल तक हो सकती है। समय के साथ अनुभव होने पर यही सैलरी 20 से 25 लाख प्रति साल तक हो सकती है।

अमेरिका में एमबीए की सैलरी कितनी है?

यदि आप एमबीए करने के बाद अमरीका में जाकर जॉब करते है तो इस स्तिथि में आपकी शुरुआती सैलरी 50-60 लाख तक प्रति साल का हो सकता है। समय के साथ अनुभव होने पर यह सैलरी और अधिक हो सकती है।

एमबीए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा कौन-कौन सी होती हैं?

भारत मे एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कई तरह के प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है। जिनमे से CAT (Common Admission Test), MAT (Management Aptitude Test) और GMAT (Graduate Management Admission Test) मुख्य है। इन परीक्षाओं में जो विद्यार्थी सबसे ज्यादा अंक लाता है उनका ही एडमिसन एमबीए में होता है।

एमबीए कोर्स कितने प्रकार का होता है?

एमबीए का कोर्स कई प्रकार के होते है। जैसे नियमित एमबीए (Regular MBA), कार्यकारी एमबीए (Executive MBA), पारंपरिक एमबीए (Traditional MBA), विदेशी एमबीए (International MBA) उनमे से सबसे मुख्य है। हर एक MBA कोर्स का सिलेबस, प्रवेश प्रक्रिया और समय अलग अलग होता है।

मेरा नाम सद्दाम हुसैन है और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, बिजनेस, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर बेसिक पर प्रकाशित करता रहता हूँ।

2 thoughts on “MBA Karne Ke Fayde: एमबीए के लिए योग्यता, फीस, नौकरी, सैलरी?”

    • MBA प्रवेश प्रक्रिया में आमतौर पर निम्नलिखित चरण शामिल होते हैं:

      आवेदन करना: आपको उस संस्थान में आवेदन करना होगा जहां आप MBA करना चाहते हैं। आवेदन आमतौर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा सकते हैं।

      प्रवेश परीक्षा देना: अधिकांश संस्थान MBA प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता होती है। भारत में सबसे लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाओं में CAT, XAT, IIFT, NMAT और SNAP शामिल हैं।

      व्यक्तिगत साक्षात्कार: कुछ संस्थान MBA प्रवेश के लिए एक व्यक्तिगत साक्षात्कार की आवश्यकता होती है। साक्षात्कार में आपके अकादमिक प्रदर्शन, व्यावसायिक अनुभव और नेतृत्व कौशल के बारे में पूछा जा सकता है।

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!