भारत मे आज कल हर कोई विद्यार्थी एक बढ़िया कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहता है। यदि आप भी कोई मेडिकल लाइन का कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते है तो d pharma आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपको D Pharma क्या होता है, D Pharma Syllabus In Hindi, D Pharma कितने साल का होता है, D Pharma कोर्स की फीस और सैलरी के साथ साथ भारत मे D Pharma कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज जैसी और भी महत्वपूर्ण चीज़ों को विस्तार से बताएगें।
D Pharma क्या होता है | What is D Pharma in Hindi
D Pharma मेडिकल की फील्ड में किये जाने वाला एक डिप्लोमा कोर्स होता है। D Pharma का मतलब डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है। यह डिप्लोमा कोर्स औषधि विज्ञान से संबंधित होता है। D Pharma के कोर्स में स्टूडेंट को दवाओं, रसायनों, बायोलॉजिकल्स और फार्मेसी के तत्वों के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है।
जब आप एक बार D Pharma के डिप्लोमा कोर्स को कर लेते है उसके बाद आप विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों, रसायनिक कंपनियों, अस्पतालों और रोगविज्ञान केंद्रों जैसी जगहों पर अपने लिए एक बढ़िया जॉब पा सकते है।
डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या होता है | D Pharma Full Form in Hindi
D Pharma का फुल फॉर्म “डिप्लोमा इन फार्मेसी” (Diploma in Pharmacy) होता है। यह एक 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आप आसानी से मेडिकल फील्ड में जॉब पा सकते है।
आज के समय मे D Pharma का कोर्स इंडिया में बहुत high demand में है। D Pharma का कोर्स करने वाले विद्यार्थी की संख्या भारत मे दिन प्रतिदिन बहुत ही तेजी से बढ़ रही है।
D Pharma का सिलेबस | D Pharma Syllabus in Hindi
D Pharma के कोर्स में एडमिसन लेने से पहले आपको D Pharma Syllabus in Hindi के बारे में पता होना जरूरी है। D Pharma एक 2 साल का कोर्स है। इन 2 सालो में D Pharma में 4 सेमेस्टर की पढ़ाई करवाई जाती है।
हर एक सेमेस्टर में अलग अलग विषयो के बारे में पढ़ाया जाता है। यहां पर हम आपके साथ पूरे D Pharma के सिलेबस के बारे सेमेस्टर वाइज शेयर कर रहा हूँ। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आयेगी।
D Pharma 1st Year Syllabus?
पहला सेमेस्टर:-
- बायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलॉजी ( Biochemistry and Clinical Pathology )
- ह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी- I ( Human Anatomy and Physiology- I )
- फार्माकोग्नॉसी – I ( Pharmacognosy – I )
- स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी- I ( Health Education and Community Pharmacy- I )
- फार्माकोग्नॉसी लैब ( Pharmacognosy Lab )
- फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- I लैब ( Pharmaceutical Chemistry-I Lab )
दूसरा सेमेस्टर:-
- अस्पताल और नैदानिक फार्मेसी ( Hospital and Clinical Pharmacy )
- फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- I ( Pharmaceutical Chemistry- I )
- फार्माकोलॉजी और विष विज्ञान ( Pharmacology & Toxicology )
- ड्रग स्टोर और व्यवसाय प्रबंधन ( Drug Store and Business Management )
- फार्मास्यूटिक्स लैब ( Pharmaceutics Lab )
- फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- II लैब ( Pharmaceutical Chemistry-II Lab )
D Pharma 2nd Year Syllabus?
तीसरा सेमेस्टर:-
- स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी ( Health Education and Community Pharmacy )
- एंटीबायोटिक दवाओं ( Antibiotics )
- ह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी – II ( Human Anatomy and Physiology – II )
- फार्माकोग्नॉसी- II ( Pharmacognosy- II )
- बायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलॉजी लैब ( Biochemistry and Clinical Pathology Lab )
चौथा सेमेस्टर:-
- औषध बनाने की विद्या ( Pharmaceutics )
- फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- II ( Pharmaceutical Chemistry-II )
- फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र ( Pharmaceutical Jurisprudence )
- स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी- II ( Health Education and Community Pharmacy- II )
- अस्पताल और क्लिनिकल फार्मेसी लैब ( Hospital and Clinical Pharmacy Lab )
हमने आपको D Pharma Syllabus in Hindi के बारे में पुरे सेमेस्टर वाइज ऊपर आपको बताया है! आप इन ४ सेमेस्टर की पढाई करने के बाद D Pharma की डिग्री लेकर मेडिकल के फील्ड में अपना एक बेहतरीन करियर बना सकते है! हम उम्मीद करते है की ये सभी जानकारी आपके जीवन में काम में आयेगी
D Pharma में कितने विषय होते है
D Pharma में कई सारी विषय होते है! D Pharma के मुख्य विषय निम्नलिखित है!
- बायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलॉजी
- ह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी- I
- फार्माकोग्नॉसी – I
- स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी- I)
- फार्माकोग्नॉसी लैब
- फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- I लैब
- अस्पताल और नैदानिक फार्मेसी
- फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- I
- फार्माकोलॉजी और विष विज्ञान
- ड्रग स्टोर और व्यवसाय प्रबंधन
- फार्मास्यूटिक्स लैब
- फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- II लैब
- स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी
- एंटीबायोटिक दवाओं
- ह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी – II
- फार्माकोग्नॉसी- II
- बायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलॉजी लैब
- औषध बनाने की विद्या
- फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- II
- फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र
- स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी- II
- अस्पताल और क्लिनिकल फार्मेसी लैब
D Pharma कोर्स कितने साल का होता है?
भारत मे आमतौर पर D Pharma का कोर्स 2 साल का होता है। इन 2 सालो में 4 सेमेस्टर में अलग अलग विषयो को पढ़ाया जाता है। D Pharma के बाद छात्र अपनी योग्यता के आधार पर अलग अलग जगहों पर नौकरी पा सकते है। नौकरी के अलावा D Pharma का कोर्स करने वाले छात्र अपना खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते है।
D Pharma करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? | D Pharma Qualification
D Pharma कोर्स करने के लिए आपके अंदर कई सारी योग्यता का होना जरूरी है। कुछ महत्वपूर्ण मानदंडों को हम निचे आपके साथ शेयर कर रहे है। उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
- D Pharma के कोर्स में एडमिसन लेने के लिए विद्यार्थी चाहिए को 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास होना बहुत जरूरी है।
- D Pharma के कोर्स में एडमिसन लेने के लिए विद्यार्थी की आयु 16 वर्ष या फिर उससे अधिक रहना अति आवश्यक है। इसके साथ साथ विद्यार्थी को किसी एक मान्यता प्राप्त कॉलेज से D Pharma कोर्स में प्रवेश लेना आवश्यक है।
यदि आप ऊपर बताये गए योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं तो आप D Pharma कोर्स में प्रवेश लेने के लिए पूरी तरह से पात्र है। आप इस डिप्लोमा कोर्स में एडमिसन लेकर अपना एक उज्ज्वल करियर बना सकते है।
D Pharma कोर्स की फीस कितनी होती है | D Pharma Course Fees
भारत मे D Pharma कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेज और संस्थानों में अलग अलग होती है। हर एक कॉलेज और संस्थानों की फीस अलग अलग होती है।
अगर बात करे भारत मे D Pharma कोर्स की एक औसत फीस की तो वह 10000-100000 रुपये प्रति साल तक का हो सकता है। आप इन कॉलेज और संस्थानों में छात्रवृति के लिए आवेदन करके इन फीस को और कम कर सकते है।
यदि आप किसी कॉलेज और संस्थान की एकदम सटीक फीस जानना चाहते है तो आप उनसे फ़ोन या फिर ईमेल के माध्यम से संपर्क करके फीस के बारे में एकदम सटीक जानकारी पा सकते है।
D Pharma कोर्स करने से क्या क्या फायदे है | D Pharma Karne Ke Fayde?
जब आप D Pharma कोर्स में एडमिसन लेने जाते है तो आपके दिमाक में ये बात जरूर आता होगा कि D Pharma कोर्स करने से क्या फायदा होता है। यहाँ हम आपके साथ D Pharma कोर्स करने से होने वाले कुछ महत्वपूर्ण फायदे को आपके साथ शेयर करने जा रहे है। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आयेगी।
- D Pharma कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसको करने के बाद अस्पताल, फार्मेसी कंपनियां, दवाओं की निर्माण इकाइयां, रोगविज्ञान केंद्र जैसी जगहों पर रोजगार मिल सकता है।
- D Pharma कोर्स केवल 2 साल का होता है। आप इतने कम समय का कोर्स करने के बाद आप एक पेशेवर पद के लिए योग्य हो जाते हैं।
- D Pharma कोर्स करने के बाद आपके अंदर टीम वर्क, संगठन क्षमता, और औषधीय सेवाओं के प्रबंधन जैसी कमाल की छमता आपके अंदर विकसित हो जाती है।
- D Pharma कोर्स करने के बाद आप समाज के स्वास्थ्य सेवाओं में अपना एक अहम योगदान दे सकते है। आप लोगो के सेहत को सही करने में मदद कर सकते है।
- D Pharma कोर्स के बाद आप गरीब और असहाय लोगों का इलाज कम पैसे में करके समाज सेवा भी कर सकते है।
- D Pharma कोर्स करने के बाद आपकी वित्तीय स्तिथि और अच्छी होती है। क्योंकि D Pharma कोर्स करने के बाद आपको अच्छे पढ़ो पर रोजगार मिलता है।
- D Pharma कोर्स करने के बाद आप खुद की दवाइयों दुकान खोलकर आत्मनिर्भरता बन सकते है। ये भी इसका एक अच्छा फायदा है।
- D Pharma कोर्स करने के बाद जब आप अपनी कोई दुकान खोलते है उसके बाद स्वतंत्रता महसूस करते है। क्योंकि आप अपने दुकान के खुद मालिक होते है।
इस तरह से कह सकते है कि D Pharma कोर्स करने कई सारे फायदे है। हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदे को ऊपर बताया है। उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो।
D Pharma कोर्स करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
D Pharma कोर्स करने के बाद आपको कई सारे सरकारी और प्राइवेट विभाग में कई तरह की नौकरी मिल सकती है। D Pharma कोर्स करने के बाद मिलने वाले कुछ महत्वपूर्ण नौकरी को हम आपके साथ यहां शेयर कर रहे है।
- फार्मासिस्ट
- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
- फार्मासिस्ट
- फार्मास्युटिकल सेल्स एक्जीक्यूटिव
- रीसर्च एसोसिएट
- फार्मास्युटिकल प्रोडक्शन ऑपरेटर
- क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट
- फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजिस्ट
- फार्मास्युटिकल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
- मेडिकल तथा फार्मास्युटिकल रिपोर्टर
- रेगुलेटरी अफेयर्स एक्जीक्यूटिव
ये कुछ नौकरियों के उदाहरण है। इनके अलावा और भी कई तरह की नौकरी आपको D Pharma कोर्स करने के बाद मिल सकती है। इस तरह से कह सकते है कि D Pharma कोर्स करने के बाद आपको अच्छे वेतन के साथ साथ अच्छी नौकरी भी मिल सकती है।
D Pharma करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
D Pharma कोर्स करने के बाद आपको जो जॉब मिलता है उसकी सैलरी आपके अनुभव और आपके जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करती है।
यदि आप एक D Pharma विशेषज्ञ के रूप में जॉब करते है तो इस स्तिथि में आपकी सैलरी 2 लाख से 5 लाख रुपये सालाना का सकता है। वही यदि आप किसी सरकारी विभाग में कोई नौकरी करते है तो इस स्तिथि में आपकी सैलरी 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक सालाना हो सकता है।
जैसे जैसे नौकरी में आपका अनुभव बढ़ता जायेगा वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जायेगी। मुझे उम्मीद है कि आपको D Pharma करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है इसके बारे में अच्छी जानकारी हो गई होगी।
भारत मे D Pharma कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
भारत मे कई सारे ऐसे कॉलेज है जहां पर D Pharma का कोर्स करवाया जाता है। यदि आप भी D Pharma करने के लिए एक बढ़िया कॉलेज खोल रहे है तो ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
नीचे हम आपके साथ भारत मे D Pharma कोर्स के लिए 10 बेस्ट कॉलेज को शेयर कर रहे है। आप इन कॉलेज में एडमिसन लेकर डी D Pharma की उच्च कोटि की शिक्षा पा सकते है।
- जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
- महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, वडोदरा
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
- लखनऊ काइट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, लखनऊ
- डेप्थी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, गुजरात
- आईआईटी-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
- मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
- बैंगलोर मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
- भारती विद्यापीठ, पुणे
निष्कर्ष:
D Pharma मेडिकल के फील्ड में एक बहुत ही बढ़िया कोर्स है! D Pharma की मदद से आप मेडिकल के फील्ड में अपने एक बढ़िया करियर बना सकते है! हम उम्मीद करते है की अब तक के पोस्ट में आपको D Pharma क्या होता है, D Pharma Syllabus in Hindi, D Pharma कोर्स की फीस और D Pharma करने के बाद सैलरी जैसी महत्यपूर्ण चीज़ो के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो गई होगी!
D Pharma Syllabus in Hindi के बारे में सामान्य प्रश्न?
D Pharma में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
D Pharma कोर्स में मुख्य रूप से फार्मास्यूटिक्स, फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री एंड क्लिनिकल पैथोलॉजी और हेल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिटी फार्माक जैसे सब्जेक्ट होते है।
क्या D Pharma MBBS के बराबर है?
नहीं, D Pharma और MBBS (एमबीबीएस) दोनों मेडिकल की अलग अलग कोर्स है। D Pharma एक 2 साल का कोर्स है जबकि MBBS (एमबीबीएस) की पढ़ाई पूरा करने में 5.5 साल का समय लगता है।
भारत में बी फार्म या डी फार्म कौन सा बेहतर है?
बी फार्म या डी फार्म के अपने अपने फायदे और नुकसान है। दोनों ही कोर्स मेडिकल फील्ड के है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि बी फार्मा का कोर्स D Pharma के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।
क्या मैं बीएससी और D Pharma एक साथ कर सकता हूं?
हाँ, आप बीएससी (बैचलर ऑफ़ साइंस) और D Pharma एक साथ कर सकते हैं। बीएससी आपको विज्ञान की पढ़ाई करवाई जाती है जबकि D Pharma में आपको फार्मेसी से जुड़े चीज़ों को पढ़ाया जाता है।
D Pharma के बाद कौन सा कोर्स बेहतर है?
D Pharma के बाद आपके लिए बेस्ट कोर्स एम फार्मा, कोर्स डिप्लोमा इन फार्मासियुटिकल मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ़ प्राक्टिस इन फार्मासियुटिकल टेक्नोलॉजी और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल ट्रायल मैनेजमेंट हो सकते है!