यदि आप बिज़नेस, मार्केटिंग इंडस्ट्री, बैंकिंग और कंसल्टेंसी जैसे फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो BBA कोर्स आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। BBA भारत मे एक काफी प्रसिद्ध कोर्स है। हर साल लाखों स्टूडेंट इसके माध्यम से अपना एक बेहतरीन करियर बनाते है।
आज हम इस आर्टिकल में आपको BBA क्या होता है, BBA Karne Ke Fayde और बीबीए करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है जैसी कई महत्वपूर्ण बातों को विस्तार से बतायेगें। इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको BBA कोर्स के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो जायेगी।
BBA क्या होता है? | What is BBA in Hindi
BBA का मतलब बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है। BBA एक 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता है। इन 3 सालो में विद्यार्थियों को 6 सेमेस्टर की पढ़ाई करवाई जाती है। BBA में मुख्य रूप से बिजनेस मैथेमैटिक्स, बिजनेस एकोनोमिक्स और बिजनेस अकाउंटिंग जैसे विषयों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से ज्ञान दिया जाता है।
BBA का कोर्स आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते है। एक बार जब आप BBA का कोर्स पूरा कर लेते है उसके बाद आप प्राइवेट और सरकारी कंपनियों में उच्च कोटि की हाई सैलरी वाला जॉब पा सकते है।
BBA Karne Ke Fayde | बीबीए करने के क्या-क्या फायदे है?
जब आप BBA ( बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन ) का कोर्स करने जाते है तो आपके दिमाक में ये बात जरूर आता होगा कि हमको BBA Karne Ke Fayde क्या क्या हो सकते है। यहाँ हम आपके साथ BBA करने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे को शेयर करने जा रहे है।
- BBA करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसको करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में उच्च कोटि के जॉब पा सकते है।
- BBA में आपको कई तरह की स्किल को सिखाया जाता है। आप इन सभी स्किल की मदद से आने वाले समय मे अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
- यदि आप BBA के माध्यम से कोई जॉब पाते है तो उस जॉब की सैलरी काफी अच्छी और अधिक होती है। ये भी BBA Karne Ke Fayde में से एक है।
- BBA कोर्स आपको बिजनेस की दुनिया मे एक मजबूत नेटवर्क बनाने का अवसर देता है। इस नेटवर्क की मदद से आप अच्छे मेंटर्स, बिजनेस लीडर्स और अन्य उद्यमियों के साथ अच्छा नेटवर्क बना सकते है। यह आपके आने वाले भविष्य की लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।
- जब आप बीबीए पाठ्यक्रम की पढ़ाई करते है तब आपको प्रेजेंटेशन स्किल, प्रॉब्लम सॉल्विंग, टीमवर्क और लीडरशिप के बारे में काफी गहराई से ज्ञान दिया जाता है। ये भी BBA Karne Ke Fayde में से एक है।
- BBA करने के बाद आप MBA करके अपनी शिक्षा को और आगे बढ़ा सकते हैं। इसके साथ साथ BBA के बाद आप शोध और शिक्षण क्षेत्र में भी अपना एक करियर बना सकते हैं।
- यदि आप BBA के बाद entrepreneurship के फील्ड में जाना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप BBA के बाद आपका कोई स्टार्टअप शुरू करके खुद के बॉस बन सकते है।
हमने आपको ऊपर कुछ महत्वपूर्ण BBA Karne Ke Fayde के बारे में बताया है। इन सभी फायदों के अलावा BBA करने के और भी बहुत से फायदे है। आप इन सभी फ़ायदे को ध्यान में रखकर आगे का निर्णय ले सकते है।
BBA के लिए योग्यता क्या चाहिए? | Qualification For BBA
यदि आप BBA कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे है तो आपको इस चीज़ की जानकारी जरूर होती चाहिए कि BBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्यता क्या क्या चाहिये। यहाँ हम BBA में एडमिशन के मुख्य योग्यता को शेयर कर रहे है।
- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
- छात्र का 12वीं में कम से कम 50% से ज्यादा अंक से पास होना महत्वपूर्ण है।
- भारत के कुछ कॉलेज में BBA में एडमिशन लेने के लिए CAT की प्रवेश परीक्षा देने पड़ता है वही कुछ कॉलेजो में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है।
- BBA में एडमिशन के लिए उम्र की कोई सीमा नही होती है। यदि आप ऊपर के योग्यता को फॉलो करते है तो आप किसी भी उम्र में BBA कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
BBA कोर्स की फीस कितनी होती है? | BBA Course Fees
भारत मे BBA कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेजो में अलग अलग होती है। इसके साथ साथ सरकारी और प्राइवेट कॉलेजो की फीस भी अलग अलग होती है।
यदि बात करें एक औसत फीस की तो BBA कोर्स की सरकारी कॉलेजो में औसत फीस 30000 से 50000 रुपये प्रति साल तक के लिये हो सकता है। यही प्राइवेट कॉलेजो में यही फीस 1 लाख से 4 लाख तक हर साल के लिए लग सकता है।
इन फीस के अलावा विद्यार्थियों के और भी अन्य खर्च होते है जैसे पंजीकरण शुल्क, पुस्तकालय शुल्क, परीक्षा शुल्क, लैब शुल्क, संस्थानिक शुल्क उनमे से मुख्य है।
बीबीए का पाठ्क्रम | BBA Syllabus in Hindi
बीबीए एक ३ साल का कोर्स होता है! इन ३ सालो को 6 सेमेस्टर में बाटा गया है! स्टूडेंट को हर साल 2 में पढाई करवाई जाती है! यहाँ हम आपके साथ BBA Syllabus in Hindi को पुरे सेमेस्टर वाइज शेयर करने जा रहा हूँ! इनको पढ़ने के बाद आपको बीबीए के पाठ्क्रम के बारे में अच्छी जानकारी हो जायेगी!
सेमेस्टर 1
- वित्तीय लेखांकन ( Financial Accounting )
- व्यष्टि अर्थशास्त्र (Microeconomics )
- प्रबंधन के सिद्धांत (Principles of Management )
- भारत सामाजिक-राजनीतिक अर्थशास्त्र ( India Socio-Political Economics )
- मात्रात्मक तकनीक – I ( Quantitative techniques – I)
- आईटी की अनिवार्यता (Essentials of IT )
सेमेस्टर 2
- समष्टि अर्थशास्त्र ( Macroeconomics )
- मात्रात्मक तकनीक – II ( Quantitative Techniques – II )
- प्रभावी संचार ( Effective Communications)
- लागत लेखांकन ( Cost Accounting)
- पर्यावरण प्रबंधन ( Environmental Management )
- व्यापर के सिद्धान्त ( Principles of Marketing )
सेमेस्टर 3
- बैंकिंग और बीमा ( Banking & Insurance )
- वैश्विक परिदृश्य में भारतीय अर्थशास्त्र ( Indian Economics in Global Scenario )
- गतिविधि अनुसंधान ( Operations Research )
- प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर ( Direct Tax & Indirect Tax )
- मानव संसाधन प्रबंधन (Human Resource Management )
- उपभोक्ता व्यवहार और सेवा विपणन ( Consumer Behavior & Services Marketing )
सेमेस्टर 4
- कार्यस्थल पर मानव व्यवहार और नैतिकता (Human Behavior & Ethics at Workplace)
- प्रबंधन लेखांकन (Management Accounting )
- व्यापारिक विश्लेषणात्मक (Business Analytics)
- व्यापार कानून (Business Law )
- वित्तीय प्रबंधन ( Financial Management )
- ग्राहक संबंध प्रबंधन (Customer Relationship Management)
सेमेस्टर 5
- कूटनीतिक प्रबंधन (Strategic Management )
- अनुसंधान क्रियाविधि ( Research Methodology)
- वित्त ऐच्छिक (Finance Electives )
- वित्तीय वक्तव्य विश्लेषण (Financial Statement Analysis )
- उन्नत वित्तीय प्रबंधन (Advanced Financial Management )
सेमेस्टर 6
- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और एक्जिम (International Business & EXIM )
- वित्त ऐच्छिक ( Finance Electives)
- संचालन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन (Operations & Supply Chain Management )
- विपणन ऐच्छिक ( Marketing Electives)
- उद्यमिता और व्यवसाय योजना ( Entrepreneurship & Business Plan)
BBA कोर्स के लिए भारत की टॉप कॉलेज
यदि आप BBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सोच रहे है तो आपके दिमाक में ये सवाल जरूर आता होगा कि BBA कोर्स के लिए भारत की टॉप कॉलेज कौन सी है। यहाँ हम आपके साथ BBA कोर्स के लिए भारत की टॉप कॉलेज को शेयर कर रहे है। आप इन कॉलेजो में एडमिशन लेकर एक उच्च कोटि की शिक्षा पा सकते है।
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल
- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट- जमशेदपुर, झारखंड
- इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस – सिकंदराबाद, नोएडा
- नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज – मुंबई, महाराष्ट्र
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट- पुणे, महाराष्ट्र
- भारतीय विदेश व्यापार संस्थान – दिल्ली
- जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज – मुंबई, महाराष्ट्र
बीबीए के बाद कौन सी नौकरियां मिलती है | Jobs After BBA
यदि आप BBA का ग्रेजुएशन कोर्स कर लेते है तो आपको प्राइवेट एवं सरकारी क्षेत्र काफी अच्छी अच्छी नौकरियां मिल सकती है। आप मार्केटिंग, फाइनेंस, रियल स्टेट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, टूरिज्म मैनेजमेंट और बिजनेस डेवलपमेंट जैसी फील्ड में कमाल की जॉब पा सकते है। यहाँ हम कुछ नौकरियां को शेयर कर रहे है जो आपको BBA करने के बाद मिल सकती है।
- मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
- बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव
- एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट
- यात्रा एवं पर्यटन मैनेजर
- अकाउंट मैनेजर
- ब्रांड मैनेजर
- इवेंट मैनेजर
बीबीए करने के बाद सैलरी कितनी होती है?
किसी भी जॉब की सैलरी कई सारी बातों पर निर्भर करती है जैसे कंपनी कैसी है, आपका पद क्या है और आपको जॉब का कितना अनुभव है जैसी और भी कई बातों को ध्यान में रखना होगा है।
अगर बात करे भारत मे बीबीए करने के बाद मिलने वाले जॉब की एक औसत सैलरी की तो वह शुरुआती में आपको 25-30 हजार रुपये प्रति महीना तक मिल सकता है। समय के साथ साथ अनुभव होने पर यह सैलरी 50-60 हजार रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है।
निष्कर्ष:-
अब तक के आर्टिकल में आपको BBA क्या होता है, BBA karne ke fayde और बीबीए करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है जैसी कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो गई होगी।
यदि BBA को लेकर आपके मन मे कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपके उस सवाल या फिर सुझाव का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगें।