BCA Karne Ke Fayde: बीसीए की योग्यता, फीस, नौकरी और सैलरी?

इस लेख की रूपरेखा:

भारत मे BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) काफी प्रसिद्ध है। हर साल बहुत सारे विद्यार्थी BCA का कोर्स करते है। लोग BCA इसलिए करते है क्योंकि भारत मे BCA Karne Ke Fayde कई सारे है।

आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ BCA क्या होता है, BCA Karne Ke Fayde, BCA के लिए योग्यता, BCA Syllabus in Hindi और BCA के बाद कि सैलरी जैसी बहुत से महत्वपूर्ण बातों के बारे में आपको एक सटीक जानकारी देगें।

BCA क्या होता है | What is BCA in Hindi:

BCA का मतलब बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स होता है। यह एक तीन साल की स्नातक की डिग्री होती है। BCA में स्टूडेंट को मुख्य रूप से कंप्यूटर नेटवर्किंग, डाटाबेस, वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, प्रोग्रामिंग, डिजिटल मार्केटिंग और कंप्यूटर ग्राफिक्स जैसी चीज़ों के बारे मे विस्तार से ज्ञान दिया जाता है।

BCA का कोर्स करने के बाद आप उच्च स्तर की नौकरी और सैलरी पा सकते है। आप इसके माध्यम से अपना एक बेहतरीन करियर बना सकते है। BCA का कोर्स आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते है।

बीसीए करने के कुछ बेहतरीन फायदे | BCA Karne Ke Fayde

BCA Karne Ke Fayde

BCA कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको उसके फायदे के बारे में जानना बहुत जरूरी है। BCA Karne Ke Fayde कई सारे होते है। यहां हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण BCA Karne Ke Fayde को शेयर करने जा रहे है। इन फायदे को जानने के बाद आपको एक आईडिया लग जायेगा कि आपको BCA कोर्स करना है कि नही करना है।

  • BCA कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसको करने के बाद आपको कंप्यूटर साइंस का बहुत गहरा ज्ञान हो जाता है।
  • BCA कोर्स करने के बाद आपको कई सारी फील्ड में उच्च कोटि की नौकरी मिल सकती है। जिससे आप अपना एक बेहतर करियर बना सकते है।
  • BCA कोर्स में आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और वेब डेवलपमेंट को काफी अच्छे से पढ़ाया जाता है। इनको पढ़ने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और वेब डेवलपमेंट के फील्ड में काफी कमाल के काम कर सकते है।
  • BCA की पढ़ाई करने के बाद आपको डाटाबेस मैनेजमेंट की काफी अच्छी जानकारी हो जाती है। एक तरह से आप डाटाबेस मैनेजमेंट के एक्सपर्ट बन जाते है।
  • BCA करने के बाद आपके अंदर कंप्यूटर नेटवर्किंग की काफी अच्छी समझ आ जाती है। ये भी BCA Karne Ke Fayde में से एक है।
  • BCA का कोर्स पूरा करने के बाद आप कंप्यूटर ग्राफिक्स और डिजिटल डिजाइन में एक्सपर्ट बन जाते है। जो आपके आने वाले करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।
  • BCA करने के बाद आपके अंदर सॉफ्टवेयर टेस्टिंग की क्षमता बढ़ जाती है।
  • BCA करने के बाद आपको जो जॉब मिलती है। उन जॉब की सैलरी काफी अधिक होती है। इस तरह से कह सकते है कि BCA के बाद आपको हाई सैलरी वाली जॉब मिलती है।
  • कंप्यूटर संबंधित नौकरियों के लिए बड़ी बड़ी कंपनियां BCA पास स्टूडेंट को ही चुनती है। BCA Karne Ke Fayde में ये भी एक कमाल का फायदा है।
  • BCA करने के बाद आपके अंदर कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर जैसी समस्याओं को हल करने की क्षमता आ जाती है।
  • BCA कोर्स में आपको नये नये कंप्यूटर तकनीकों और टूल्स का अध्ययन करने का मौका मिलता है। एक टेक बंदे के लिए यह काम काफी रुचि वाला काम होता है।
  • BCA कोर्स के माध्यम से आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में एक्सपर्ट हो जाते है। आपको यहां अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषा को भी सीखते का अवसर मिलता है।
  • BCA कोर्स आपके अंदर एक व्यावसायिक योग्यता को विकसित करती है। व्यावसायिक योग्यता विकसित होने पर नौकरी में अवसरों में वृद्धि होती है।
  • BCA करने के बाद आपको आईटी सेक्टर का बहुत गहरा ज्ञान हो जाता है। जिसके कारण आपको उच्च वेतन वाले जॉब के ऑफर मिलना भी शुरू हो जाते है।
  • BCA आपको कंप्यूटर और इंटरनेट तकनीकों को सही तरीके से उपयोग करना भी सिखाता है। BCA Karne Ke Fayde में एक फायदा ये भी है।
इसको भी पढ़े-   10वीं के बाद कॉमर्स लेने के फायदे: जानिए विस्तार से?

हमने आपको BCA Karne Ke Fayde के बारे में पूरे विस्तार से ऊपर बताया है। इन सभी फायदे के अलावा और भी कई सारे फायदे है। मुझे उम्मीद है कि ऊपर की जानकारी आपके काम की है।

बीसीए में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए | Qualification For BCA

BCA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होना बहुत जरूरी है। बिना इन योग्यता के आपका एडमिसन bca में नही होगा।

  • BCA के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं का एग्जाम कंप्यूटर साइंस या फिर मैथमेटिक्स से अच्छे अंक के साथ पास होना जरूरी है।
  • भारत के कुछ कॉलेजो में BCA में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने पड़ता है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही BCA में एडमिशन होता है।
  • यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से BCA की पढ़ाई करने चाहते है तो वहां आपका बिना प्रवेश परीक्षा के एडमिसन हो सकता है।

यहाँ आपको इस बात का भी विशेष ध्यान देना होगा कि BCA कोर्स का सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेज की फीस बहुत अधिक होती है।

BCA कोर्स की फीस कितनी होती है | BCA Course Fees

भारत मे BCA कोर्स की फीस विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अलग अलग होती है। यदि आप BCA एक सरकारी कॉलेज से करते है तो आपकी फीस काफी कम लग सकती है।

वही यदि आप BCA एक प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपकी फीस कुछ ज्यादा ही लग सकती है। सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देने पड़ता है वही प्राइवेट कॉलेज में आपका एडमिसन डायरेक्ट हो सकता है।

अगर बात करें BCA की एक औसत फीस की तो वह 30000 हजार रुपये से 2 लाख रुपये प्रति साल तक के लिए लग सकता है। यदि आप BCA की सटीक फीस जानना चाहते है तो आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे है उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है।

बीसीए का सिलेबस | BCA Syllabus in Hindi

BCA Syllabus in Hindi

BCA एक तीन साल की बैचलर डिग्री होती है। इन 3 सालो में विद्यार्थियों को 6 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी पड़ती है। हर साल विद्यार्थियों को 2 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी पड़ती है। यहां हम आपके साथ BCA Syllabus in Hindi को सेमेस्टर वाइस शेयर करने जा रहे है। उम्मीद है कि ये जानकारी आपके काम की होगी।

सेमेस्टर 1

  • आईटी और कंप्यूटर के मूल तत्व ( Fundamentals of IT & Computers )
  • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स ( Digital Electronics )
  • बुनियादी गणित ( Basic Mathematics )
  • सी लैंग्वेज लैब ( C Language Lab )
  • अंग्रेजी संचार ( English Communication )

सेमेस्टर 2

  • ऑपरेटिंग सिस्टम और फंडामेंटल ( Operating Systems and Fundamentals )
  • उन्नत गणित ( Advanced Mathematics )
  • संगठनात्मक व्यवहार ( Organisational Behaviour )
  • उन्नत सी प्रोग्रामिंग लैब ( Advanced C Programming Lab )
  • सी लैंग्वेज एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स ( C Language Advanced Concepts )

सेमेस्टर 3

  • डेटाबेस प्रबंधन तंत्र ( Database Management Systems )
  • वेब आधारित अनुप्रयोग ( Web-Based Applications )
  • ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी ( Open Source Technology )
  • DBMS और वेब टेक्नोलॉजी लैब ( DBMS and Web Technology Lab )
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ( Software Engineering )

सेमेस्टर 4

  • वेब डिजाइनिंग ( Web Designing )
  • डेटा संरचनाएं ( Data Structures )
  • ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग ( Object-Oriented Programming )
  • लिनक्स का परिचय ( Introduction to Linux )
  • निर्वाचित ( Elective )

सेमेस्टर 5

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग – II ( Software Engineering – II )
  • उन्नत जावा और पायथन लैब ( Advanced Java and Python Lab )
  • जावा प्रोग्रामिंग ( Java Programming )
  • पायथन भाषा ( Python Language )
  • ईकामर्स और मार्केटिंग ( eCommerce and Marketing )
  • निर्वाचित ( Elective )
इसको भी पढ़े-   12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है?

सेमेस्टर 6

  • कृत्रिम होशियारी ( Artificial Intelligence )
  • सूचना सुरक्षा ( Information Security )
  • परियोजना/निबंध ( Project/Dissertation )
  • एप्लीकेशन का विकास ( Application Development )
  • निर्वाचित ( Elective )

भारत मे BCA के लिए की बेस्ट कॉलेज

भारत मे बहुत से कॉलेज है जहाँ पर BCA की पढ़ाई होती है। यहां हम आपके साथ भारत मे BCA के लिए की बेस्ट कॉलेज को शेयर करने जा रहे है। आप इन कॉलेजो में एडमिशन लेकर एक उच्च कोटि की BCA की शिक्षा पा सकते है।

  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • बीरबल सहनी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, नई दिल्ली
  • दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • बंगलोर विश्वविद्यालय, बेंगलुरु
  • पुणे विद्यापीठ, पुणे
  • बेनेट यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई
  • राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च, पुणे
  • आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, नई दिल्ली
  • जमिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • चेन्नई विश्वविद्यालय, चेन्नई

हमने आपके साथ भारत मे BCA के लिए की बेस्ट कॉलेज की लिस्ट को शेयर किया है। इन कॉलेज के अलावा भारत मे और भी कई सारे कॉलेज है जहाँ पर BCA की अच्छी पढ़ाई होती है। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये लिस्ट आपको पसंद आई होगी।

BCA कोर्स के बाद जॉब कहाँ कहाँ मिल सकती है?

BCA कोर्स करने के बाद आपको विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन बेहतरीन रोजगार मिल सकते है। यहाँ हम आपके साथ कुछ जॉब क्षेत्रों को शेयर कर रहे है। आपको इन जगहों पर अच्छी सैलरी वाले जॉब मिल सकते है। आप यहां जॉब करके अपना एक बेहतरीन करियर बना सकते है।

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट: BCA करने के बाद आप भारतीय और विदेशी कंपनियों में प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, ऐप डेवलपर, डेटाबेस डेवलपर और टेस्टिंग इंजीनियर के रूप में अच्छा अच्छा जॉब पा सकते है। इन सभी जॉब की सैलरी भी काफी अच्छी होती है। यह आपके लिए एक बेहतरीन कैरियर विकल्प हो सकता है।

नेटवर्किंग: BCA के बाद आप नेटवर्क कंपनियों में बेहतरीन बेहतरीन जॉब पा सकते है। आप इन कंपनियों में नेटवर्क इंजीनियर, सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर और नेटवर्क अधिकारी जैसे पदों पर काम कर सकते है।

डेटा एनालिसिस और बिजनेस इंटेलिजेंस: आजकल डेटा एनालिसिस का भारत मे काफी डिमांड है। आप BCA के बाद डेटा एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, डेटा वेयरहाउसिंग एडमिनिस्ट्रेटर और डेटा साइंटिस्ट जैसे जॉब भी अपने लिए पा सकते है। इन सभी जॉब का वेतन बहुत अधिक होता है।

ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग: भारत मे ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बहुत कम लोग जानते है। आने वाले समय मे यह बाजार बहुत बड़ा होने वाला है। BCA के बाद आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में वेब डेवलपर, सोशल मीडिया मैनेजर और ई-कॉमर्स स्पेशलिस्ट के रूप में हाई सैलरी वाला जॉब पा सकते है।

शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षक: BCA की पढ़ाई पूरा करने के बाद आप यूनिवर्सिटीज़, कॉलेजों और ट्रेनिंग संस्थानों में कंप्यूटर विज्ञान के प्रशिक्षक के रूप में भी जॉब पा सकते है।

बीसीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है | Salary After BCA

किसी भी जॉब की सैलरी कंपनी के प्रोफ़ाइल, आपके अनुभव और नौकरी के पद पर निर्भर करती है। यदि आपको कोई अनुभव नही होगा तो इस स्तिथि में आपको कम सैलरी मिलती है। वही यदि आपको जॉब का अनुभव होगा तो इस स्तिथि में आपको काफी उच्च सैलरी मिल सकती है।

इसको भी पढ़े-   Class 12 History Chapter 2 Notes in Hindi राजा, किसान और नगर

BCA पास करने वाले स्टूडेंट की एक औसत शुरुआती सैलरी 15,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है। जैसे जैसे आपको अनुभव होते जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

क्या BCA कोर्स करने वाले भारत में अच्छा पैसा कमाते हैं?

हां, BCA कोर्स करने वाले भारत में काफी अच्छा पैसा कमाते है। क्योकि भारत मे कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर जैसी फील्ड का डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आने वाले समय मे इसकी मांग और अधिक हो सकती है।

BCA कोर्स में विद्यार्थियों को कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर जैसी चीज़ों के बारे में विस्तार से ज्ञान दिया जाता है। आने वाले समय मे कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर जैसे फील्ड का डिमांड और बढ़ेगा। इस तरह से कह सकते है कि BCA कोर्स करने वाले भारत में अच्छा पैसा कमाते हैं।

निष्कर्ष:-

अब तक के आर्टिकल में आपको BCA क्या होता है, BCA Karne Ke Fayde, BCA के लिए योग्यता, BCA Syllabus in Hindi और BCA के बाद कि सैलरी जैसी जरूरी चीज़ों के बारे में अच्छी जानकारी हो गई होगी।

इस पूरे पोस्ट को पढ़ने के बाद भी यदि आपका BCA को लेकर अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते है। मैं और मेरी टीम आपके सवाल का एक सटीक जबाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेगें।

BCA Karne Ke Fayde के बारे में सामान्य प्रश्न?

BCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

BCA करने के बाद आपको शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹25000 प्रति महीना तक मिल सकती है। समय के साथ अनुभव होने पर यह सैलरी और अधिक हो जायेगी।

BCA की 1 साल की फीस कितनी है?

BCA की औसत 1 साल की फीस 30000 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक हो सकती है। प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले सरकारी कॉलेजो में फीस काफी कम लगती है।

क्या BCA स्टूडेंट को गूगल में जॉब मिल सकती है?

हाँ। BCA स्टूडेंट को गूगल में जॉब मिल सकता है। गूगल के अलावा BCA स्टूडेंट को आईबीएम, ओरेकल, इंफोसिस जैसी टॉप की कंपनियों में भी जॉब मिल सकता है। आप इन टॉप की कंपनियों में सिस्टम इंजीनियर, जूनियर प्रोग्रामर, वेब डेवलपर और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में जॉब पा सकते है।

क्या BCA का छात्र सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकता है?

हां! बिल्कुल BCA का छात्र सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकता हैसॉफ्टवेयर डेवलपर के साथ साथ BCA का छात्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी BCA की पढ़ाई करने के बाद बन सकते है।

क्या हम BCA के बाद सरकारी नौकरी कर सकते हैं?

हाँ, BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के बाद आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं। भारत सरकार हर साल विभिन्न विभागों में डेटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसे पदों पर नियुक्तियाँ निकालती है!

मेरा नाम सद्दाम हुसैन है और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, बिजनेस, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर बेसिक पर प्रकाशित करता रहता हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!