IIM क्या होता है: योग्यता, एडमिशन प्रक्रिया, फीस और नौकरी?

इस लेख की रूपरेखा:

यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आपने कही ना कही IIM का नाम जरूर सुना होगा। बहुत से स्टूडेंट का सपना होता है कि उनका एडमिशन किसी एक IIM कॉलेज में हो। यदि आपको IIM Kya Hota Hai इसके बारे में कोई आईडिया नही है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस पूरे लेख को पढ़ने के बाद IIM Kya Hota Hai इसके बारे में आपको काफी अच्छा ज्ञान हो जायेगा।

इस उच्च कोटि के लेख में हम आपको IIM Kya Hota Hai, IIM कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, IIM कॉलेज की फीस कितनी होती है, IIM कॉलेज में एडमिशन कैसे होता है और IIM कॉलेज से पढाई के बाद नौकरी कौन कौन सी मिलती है जैसी और भी कई महत्वपूर्ण चीज़ों के बारे में विस्तार से बतायेगें।

आईआईएम क्या होता है | IIM Kya Hota Hai

आईआईएम क्या होता है

IIM का फुल फॉर्म “Indian Institutes of Management” होता है। जिसको हम सरल भाषा मे “भारतीय प्रबंध संस्थान” कहते हैं। IIM एक तरह से एक मैनेजमेंट कॉलेजो का एक ग्रुप है। इंडिया में कुल 20 IIM कॉलेज हैं। हर एक IIM कॉलेज में उच्च कोटि मैनेजमेंट एजुकेशन दिया जाता है।

IIM कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए CAT एग्जाम का आयोजन किया जाता है। जो स्टूडेंट CAT एग्जाम की प्रवेश परीक्षा में पास होता है उसका ही एडमिशन IIM कॉलेज में होता है।

कैट एग्जाम को क्लियर करके आप IIM कॉलेजो में MBA, PGPM, EPGP और PGPAM जैसी और भी कई उच्च कोटि के कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं। IIM कॉलेजो में कराये जाने वाले कोर्स की अवधि आमतौर पर 2-3 साल की होती है।

IIM कॉलेजो में एडमिशन लेने के लिए जो कैट एग्जाम करवाया जाता है वह बहुत कठिन एग्जाम माना जाता है। हर साल लाखों लोग कैट एग्जाम देते हैं जिसमे से कुछ ही लोग का एडमिशन IIM कॉलेजो में होता है।

यदि आप किसी IIM कॉलेज से कोई कोई मैनेजमेंट एजुकेशन ले लेते हैं तो आपको भारत और दुनिया भर में कई कंपनियों में उच्च कोटि की हाई सैलरी वाली जॉब मिलने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।

IIM कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

IIM कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

IIM कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए निम्नलिखित योग्यता की जरूरत होती है।

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार IIM द्वारा करवाये जाने वाले कैट एग्जाम में पास होना चाहिए।
  • कैट एग्जाम हर साल 1 बार नवंबर और दिसम्बर के बीच मे कराया जाता है।
  • उम्मीदवार की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार का स्वास्थ्य और मेडिकल हेल्थ ठीक होना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार (SC/ST/OBC) कैटेगरी से आता होगा तो उसको आरक्षण का लाभ मिल सकता है।

IIM कॉलेजो की फीस कितनी होती है | IIM College Fees

IIM College Fees

भारत मे कुछ 20 IIM कॉलेज हैं। इसमे से कुछ सरकारी है और कुछ प्राइवेट हैं। सरकारी IIM कॉलेजो की फीस थोड़ा कम होती है जबकि प्राइवेट IIM कॉलेजो की फीस ज्यादा होती है। हर एक IIM कॉलेज की फीस अलग अलग होती है

2023-24 के अनुसार सरकारी IIM कॉलेजो की फीस ₹15.5 लाख से ₹27 लाख तक हो सकती हैं। वही प्राइवेट IIM कॉलेजो की फीस ₹20 लाख से ₹40 लाख तक हो सकती है।

IIM कॉलेजो की फीस इतनी ज्यादा क्यों होती है?

कई लोगो का यह सवाल होता है कि IIM कॉलेजो की फीस इतनी ज्यादा क्यों होती है। IIM कॉलेजो की फीस ज्यादा होने के कई कारण है इसके कुछ महत्वपूर्ण कारण निम्नलिखित हैं।

  • IIM कॉलेज भारत में मैनेजमेंट एजुकेशन के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है। क्योंकि इन कॉलेजो में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाती है। इसकी फीस ज्यादा होने का यह भी एक कारण है।
  • IIM कॉलेजों में एडमिशन बहुत ही कम लोगो का होता है। पिछले साल इसका औसत कट-ऑफ 99.5% था। चूंकि इसमे सभी को आसानी से प्रवेश नही मिलता है इसलिए इसकी मांग अधिक है। इसकी फीस ज्यादा होने का यह भी एक कारण है।
  • जो स्टूडेंट IIM कॉलेज से पढ़ाई करके निकलते हैं उनका भारत और दुनिया भर में बहुत डिमांड रहता है। कई बड़ी बड़ी कंपनियां उनको अच्छी अच्छी नौकरी देने के लिए तैयार रहती है।
  • IIM कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद आपको जो जॉब मिलता है उसकी सैलरी काफी उच्च कोटि की होती है। इसलिए भी स्टूडेंट IIM कॉलेजों में अध्ययन करने के लिए अधिक फीस देने के लिए तैयार रहते हैं।
इसको भी पढ़े-   सरकारी नौकरी पाने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

भारत में कितने IIM कॉलेज है?

भारत में कुल 20 IIM कॉलेज हैं। इन 20 IIM कॉलेजो में से 14 IIM कॉलेज सरकारी है जबकि 6 IIM कॉलेज प्राइवेट हैं। इन सभी कॉलेजो में उच्च कोटि की मैनेजमेंट एजुकेशन प्रदान किया जाता है। जो भी स्टूडेंट इन IIM कॉलेजो से पढ़ाई करके निकलता है उसको काफी उच्च कोटि की हाई सैलरी वाली जॉब मिलती है। इन सभी चीज़ों की वजह से विद्यार्थी IIM कॉलेज से पढ़ाई करना ज्यादा पसंद करते हैं।

भारत के सभी IIM कॉलेजो की लिस्ट?

भारत के सभी IIM कॉलेजो की लिस्ट निम्नलिखित हैं।

सरकारी IIM कॉलेज-

  • IIM अहमदाबाद, गुजरात
  • IIM बैंगलोर, कर्नाटक
  • IIM कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  • IIM लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • IIM इंदौर, मध्य प्रदेश
  • IIM कोझीकोड, केरल
  • IIM रोहतक, हरियाणा
  • IIM शिलांग, मेघालय
  • IIM उदयपुर, राजस्थान
  • IIM विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

प्राइवेट IIM कॉलेज-

  • IIM इंदौर (DSE), मध्य प्रदेश
  • IIM इंदौर (IMT), मध्य प्रदेश
  • IIM लखनऊ (PGPX), उत्तर प्रदेश
  • IIM लखनऊ (PGPM), उत्तर प्रदेश
  • IIM नागपुर, महाराष्ट्र
  • IIM पटियाला, पंजाब

IIM कॉलेजो मे कौन कौन से कोर्स कराए जाते है?

कैट के माध्यम से जब आप IIM कॉलेजो में प्रवेश लेते हैं तो आपको कई सारे कोर्स करने का मौका मिलता हैं। IIM कॉलेजो मे कराये जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण कोर्स निम्नलिखित हैं। आप अपनी रुचि और कैरियर लक्ष्य के अनुसार इन कोर्सेज में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

  • Post Graduate Programme in Management (PGP)
  • Post Graduate Programme in Human Resource Management (PGDHRM)
  • Post Graduate Programme in Business Management (PGPBM)
  • Post Graduate Programme in Food and Agribusiness Management (PGP – FABM)
  • Post Graduate Programme in Agri-Business Management (PGP-ABM)
  • Post Graduate Programme in Sustainable Management (PGP-SM)
  • Full-time Post Graduate Program in Management (PGPM)
  • Executive Post Graduate Program in Management (EPGP)
  • Post Graduate Program in Agribusiness Management (PGPAM)
  • Post Graduate Program in Finance (PGPFM)
  • Post Graduate Program in Marketing (PGPMM)
  • Post Graduate Program in Operations Management (PGPOM)
  • Post Graduate Program in Retail Management (PGPRM)
  • Post Graduate Program in Supply Chain Management (PGPSCM)
  • 2 Year Full Time MBA Programme
  • 1 Year Full Time MBA Programme
  • 1 Year Full-Time MBA Program (Online)
  • 2 Year Full Time MBA Program (Finance)
  • 1 Year Full Time MBA Program (Finance)
  • 2 Year Full-Time MBA Program (Marketing)
  • 1 Year Full-Time MBA Program (Marketing)
  • 2 Year Full-Time MBA Program (International Business)
  • 1 Year Full-Time MBA Program (International Business)
  • 2 Year Full Time MBA Program (Human Resources)
  • 1 Year Full Time MBA Program (Human Resources)
  • 2 Year Full-Time MBA Program (Operations)
  • 1 Year Full-Time MBA Program (Operations)
  • 2 Year Full Time MBA Program (Entrepreneurship)
  • 1 Year Full Time MBA Program (Entrepreneurship)

IIM कॉलेज से पढाई करने के फायदे | IIM College Se Padhai Karne Ke Fayde?

IIM कॉलेज से पढाई करने के फायदे बहुत सारे हैं। इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे निम्नलिखित हैं।

  • IIM कॉलेज से पढाई करने पर आपको उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलती है। इन कॉलेजो में स्टूडेंट को मैनेजमेंट एजुकेशन की बेहतरीन ज्ञान दिया जाता है।
  • यदि आप IIM कॉलेज से पढाई करते हैं तो आपको भारत और दुनिया भर में कई कंपनियों में अच्छी नौकरी मिलती है। इन नौकरियों की सैलरी बहुत अच्छी होती है।
  • IIM कॉलेज से पढाई करने के बाद आपको जो जॉब मिलता है उसकी सैलरी बहुत ज्यादा होती है। IIM कॉलेज से पढाई करने का यह भी एक बढ़िया फायदा है।
  • IIM कॉलेज से पढाई करने से छात्रों को नेटवर्किंग के कई अवसर मिलते हैं। इन कॉलेजो में स्टूडेंट को बड़े बड़े लोगो और अन्य छात्रों से मिलने का अवसर मिलता है।
  • IIM कॉलेज से पढाई करने स्टूडेंट को इधर उधर भटकना नही पड़ता है। बल्कि कंपनी वाले खुद आकर आपको उच्च कोटि की जॉब देती है।
  • IIM कॉलेज से पास स्टूडेंट का डिमांड इंडिया के साथ साथ दूसरे देशों में भी बहुत ज्यादा होता है। IIM कॉलेज से पास स्टूडेंट दूसरे देशों में भी जाकर उच्च कोटि की जॉब पा सकते हैं।
इसको भी पढ़े-   What Is Batman's Net Worth

IIM कॉलेज में एडमिशन कैसे ले?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप IIM कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

  • भारत के किसी भी IIM कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको कैट एग्जाम पास करना होगा।
  • कैट एग्जाम देने के लिए आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • यदि आप कैट एग्जाम देने के बाद उसके मेरिट लिस्ट में आ जाते हैं। तो उसके बाद आपका पर्सनल इंटरव्यू होता है।
  • पर्सनल इंटरव्यू में आपकी व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और अन्य गुणों का परीक्षण किया जाता है।
  • यदि आप पर्सनल इंटरव्यू भी पास कर लेते हैं उसके बाद आपकी सीट IIM कॉलेज में कंफर्म हो जायेगी। और आप कैंपस जॉइन करने के योग्य हो जायेगें।

कैट एग्जाम क्या होता है | CAT Exam Kya Hota Hai

CAT का फुल फॉर्म “कॉमन एडमिशन टेस्ट” होता है। CAT एक तरह से एक प्रवेश परीक्षा होता है जिसको हर साल आयोजित किया जाता है। यदि आप CAT का एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको भारत के टॉप IIM कॉलेजो में मास्टर्स कोर्सेज़ के लिए एडमिशन मिल जाता है।

आज के समय मे बहुत से इंजीनियरिंग छात्र भी कैट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। हर साल कैट एग्जाम का आयोजन IIMS के द्वारा किया जाता है। कैट एक काफी कठिन एग्जाम माना जाता है। जिसको पास करने के लिए बहुत मेनहत की जरूरत पड़ती है।

हर साल लाखों स्टूडेंट कैट का एग्जाम देते हैं लेकिन उनमे से कुछ हजार लोगो का ही IIM कॉलेजो में मास्टर्स कोर्सेज़ के लिए सिलेक्शन होता है। इसलिए यदि आपके अंदर मेहनत करने का जज्बा है तब ही आप कैट एग्जाम निकाल सकते हैं।

कैट एग्जाम की फीस कितनी होती है | CAT Exam Fees

यदि आप जनरल कैटेगरी से आते हैं तो आपको कैट एग्जाम के लिए आवेदन करते समय ₹2200 तक कि फीस लग सकती है। वही यदि आप SC/ ST/OBC कैटेगरी से आते है तो आपको कैट एग्जाम के लिए आवेदन करते समय ₹1100 तक लग सकता है।

CAT की तैयारी के लिए कितना टाइम चाहिए?

CAT की तैयारी के लिए कितना टाइम चाहिए यह व्यक्ति की छमता पर निर्भर करता है। कुछ लोग CAT की तैयारी 6 महीने में ही कर लेते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं। जो सालो से इसकी तैयारी कर रहे हैं लेकिन उनका एग्जाम क्लियर ही नही हो रहा है।

यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसकी मैथ काफी अच्छी है तो आप 6 महीने की अच्छी तैयारी में CAT परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। यदि आप अच्छे से 6 महीना पूरे मेनहत के साथ तैयारी करते हैं तो आपका CAT परीक्षा में अच्छा स्कोर आ सकता है।

CAT एग्जाम का सिलेबस क्या होता है | CAT Exam Syllabus in Hindi

CAT एग्जाम का सिलेबस 3 भागों में विभाजित होता है। हर एक भाग में क्या क्या पूछा जाता है। उसके बारे में हम यहाँ बताने जा रहे हैं।

1. Quantitative Aptitude (QA)

Arithmetic: सरल और दशमलव गणित, भिन्न और दशमलव, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, बीजगणित, समीकरण और असमानताएं, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी, संभाव्यता

Data Interpretation: बार चार्ट, रेखा चार्ट, पाई चार्ट, स्तंभ चार्ट, टेबल, ग्राफ, सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण

2. Verbal Ability and Reading Comprehension (VARC)-

English Grammar: व्याकरण, वाक्य रचना, शब्दावली, वर्तनी और त्रुटि सुधार

Reading Comprehension: पाठ का सारांश, लेखक की राय और तर्क, तथ्य और राय के बीच अंतर, पाठ में निहित तथ्यों का पता लगाना

3. Data Interpretation and Logical Reasoning (DILR)

Data Interpretation: बार चार्ट, रेखा चार्ट, पाई चार्ट, स्तंभ चार्ट, टेबल, ग्राफ, सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण

Logical Reasoning: तर्क, समस्या समाधान, निर्णय लेने, अवधारणात्मक क्षमता, विश्लेषणात्मक क्षमता

CAT एग्जाम की तैयारी कैसे करें | How To Prepare For CAT Exam?

आप निम्नलिखित चीजों का पालन करके CAT एग्जाम के लिए उच्च कोटि की तैयारी कर सकते हैं।

  • CAT एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको इसके सिलेबस को अच्छे तरह से समझना होगा। कैट एग्जाम के सिलेबस के बारे में हमने ऊपर विस्तार से बताया है।।
  • यदि आप एक उच्च कोटि की कैट एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हर रोज कम से कम 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करनी होगी। यदि आप 7 से 8 घंटे से कम की पढ़ाई करते हैं तो आपको कैट एग्जाम को पास करने में मुश्किल हो सकती है।
  • कैट एग्जाम का पेपर पूरा इंग्लिश में होता है। इसलिए कैट एग्जाम की अच्छे से तैयारी करने के लिए आपको अच्छे से इंग्लिश भी सीखना पड़ेगा।
  • कैट एग्जाम की तैयारी यदि आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में करते हैं तो आपकी तैयारी और अच्छे से हो सकती है क्योंकि आप ग्रुप में अपने दोस्तों से कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा।
  • कैट एग्जाम की तैयारी करते समय आपको समय समय पर मॉक टेस्ट देते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपकी तैयारी कैसी हो रही है उसके बारे में पता चलता है।
  • कैट एग्जाम की तैयारी करने के लिए अच्छे अच्छे बुक का उपयोग करना चाहिए। बढ़िया बुक का चुनाव करने के लिए आप अपने सीनियर और टीचर की मदद ले सकते हैं।
  • कैट एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप ऑनलाइन संसाधनो का भी उपयोग कर सकते हैं। आप यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी तैयारी को और आगे तक ले जा सकते हैं।
  • कैट एग्जाम की तैयारी के लिए आप एक बढ़िया कोचिंग सेंटर भी जॉइन कर सकते हैं। एक बढ़िया कोचिंग सेंटर आपके कैट एग्जाम की तैयारी में एक बहुत बड़ा रोल अदा कर सकता है।
  • कैट एग्जाम की तैयारी करते समय आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। आपको हर रोज मेडिटेशन करना चाहिए।
  • कैट एग्जाम एक चुनौतीपूर्ण एग्जाम माना जाता है लेकिन आप कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के माध्यम से इस एग्जाम को निकाल सकते हैं। इसलिए आपको उम्मीद नही खोना चाहिए।
इसको भी पढ़े-   जानिए 2023 में आय प्रमाण पत्र कितने साल तक चलता है?

IIM कॉलेज से पढाई के बाद नौकरी कौन कौन सी मिलती है?

IIM कॉलेज से पढाई करने के बाद आपको कई तरह की नौकरियां मिल सकती है। कुछ महत्वपूर्ण नौकरियों के उदाहरण निम्नलिखित हैं।

  • मैनेजमेंट कंसल्टेंट
  • एनालिस्ट
  • मार्केटिंग मैनेजर
  • कंसलटेंट
  • एच आर मैनेजर
  • फाइनेंशियल एडवाइजर
  • मार्केटिंग
  • मार्केटिंग रिसर्च एनालिस्ट
  • मार्केटिंग कम्युनिकेशन्स स्पेशलिस्ट सेल्स
  • प्रोडक्ट मैनेजर
  • सेल्स मैनेजर
  • नेशनल सेल्स मैनेजर
  • ऑपरेशन्स
  • सप्लाई चैन मैनेजर
  • रिक्रूटमेंट मैनेजर
  • टैलेंट डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट
  • परफॉरमेंस मैनेजर
  • बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर
  • इन्वेस्टमेंट बैंकर
  • वेंचर कैपिटल फण्ड मैनेजर

क्या गरीब छात्र IIM कॉलेज में पढ़ सकते हैं?

हाँ, गरीब छात्र भी IIM कॉलेज में पढ़ सकते हैं। IIM कॉलेजों में गरीब छात्रों के लिए कई तरह की छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता उपलब्ध है। गरीब छात्र उन सभी का उपयोग करके IIM कॉलेज में पढ़ सकते हैं।

गरीब छात्रों को IIM कॉलेज में पढ़ने के लिए भारत सरकार भी छात्रवृत्ति देती है। इसके अलावा IIM द्वारा भी छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है। आप अपनी वित्तीय स्तिथी को वहाँ पर रखकर इन छात्रवृत्ति का फायदा लेकर IIM कॉलेज में पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष?

IIM के सभी कॉलेज भारत के सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज माने जाते हैं। हर एक स्टूडेंट का सपना होता है वह IIM कॉलेजो से पढ़ाई करके अपना एक बेहतरीन करियर बनाएं। आप कड़ी मेहनत और लगन के साथ कैट एग्जाम पास करके IIM में एडमिशन लेकर अपना एक उच्च कोटि का करियर बना सकते हैं।

इस पूरे लेख को पढ़ने के बाद आपको IIM Kya Hota Hai, IIM कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, IIM कॉलेज की फीस कितनी होती है, IIM कॉलेज में एडमिशन कैसे होता है और IIM कॉलेज से पढाई के बाद नौकरी कौन कौन सी मिलती है जैसी और भी कई महत्वपूर्ण चीज़ों के बारे में काफी अच्छे से जानकारी हो गई होगी।

IIM Kya Hota Hai है के इस लेख को लेकर यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगें।

IIM Kya Hota Hai के बारे में सामान्य प्रश्न?

IIM Ka Full Form क्या होता है?

IIM Ka Full Form “Indian Institutes of Management” होता है।

क्या मुझे IIM कॉलेज में स्कॉलरशिप मिल सकती है?

हाँ, आपको IIM कॉलेज में स्कॉलरशिप मिल सकती है। IIM कॉलेजों में कई तरह की छात्रवृत्ति स्टूडेंट को मिलती है।

IIM कॉलेज प्राइवेट है या सरकारी?

IIM में कुछ कॉलेज सरकारी हैं और कुछ कॉलेज प्राइवेट हैं। IIM की स्थापना 1961 में भारत सरकार के द्वारा किया गया था। IIM कॉलेज भारत सरकार के HRD मंत्रालय के अधीन आती है।

IIM कॉलेज के स्टूडेंट की सैलरी कितनी होती है?

IIM कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद जो जॉब स्टूडेंट को मिलता है उसकी शुरआती औसतन सैलरी 10-20 लाख प्रति साल तक होती है। अनुभव होने पर यह सैलरी और अधिक हो जाती है।

भारत में टॉप IIM कॉलेज कौन सा है?

भारत का सबसे टॉप IIM कॉलेज IIM अहमदाबाद है। IIM अहमदाबाद को अक्सर भारत में सबसे बढ़िया IIM कॉलेज माना जाता है।

IIM कॉलेज में MBA की फीस कितनी है?

IIM कॉलेज में MBA की औसतन फीस 10-28 लाख तक हो सकती है!

मेरा नाम सद्दाम हुसैन है और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, बिजनेस, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर बेसिक पर प्रकाशित करता रहता हूँ।

1 thought on “IIM क्या होता है: योग्यता, एडमिशन प्रक्रिया, फीस और नौकरी?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!