कैट एग्जाम के लिए योग्यता: CAT Exam Eligibility in Hindi

इस लेख की रूपरेखा:

भारत में हर साल लाखों विद्यार्थी CAT का Exam देते हैं। CAT का Exam पास करके विद्यार्थी टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में MBA और PGDM जैसे कोर्स की पढ़ाई करके कॉरपोरेट सेक्टर में एक उच्च कोटि का करियर बना सकते हैं।

आज हम इस लेख में आपको कैट एग्जाम क्या होता है, कैट एग्जाम के लिए योग्यता, CAT Exam Pattern, CAT Exam Syllabus, कैट एग्जाम की फीस और कैट एग्जाम की तैयारी कैसे करें के बारे में विस्तार से बतायेगें। तो चलिए शुरू करते हैं।

कैट एग्जाम क्या होता है | What is CAT Exam in Hindi

CAT का मतलब “Common Admission Test” होता है। कैट एक तरह से एक प्रवेश परीक्षा होती है जिसको भारत मे हर साल आयोजित किया जाता है। भारत मे कैट एग्जाम भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के द्वारा आयोजित करवाया जाता है।

विद्यार्थी कैट एग्जाम को पास करके बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज में MBA और PGDM में एडमिशन ले सकते हैं। कैट एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होती है। CAT के exam में सभी वैकल्पिक प्रश्न होते हैं। इसके अलावा इसमे Negative Marking भी होती है।

CAT का फुल फॉर्म | CAT Full Form in Hindi

CAT का Full Form “Common Admission Test” होता है। कैट एग्जाम एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा होती है जिसको Indian Institutes of Management (IIMs) के द्वारा MBA में प्रवेश लेने के लिए आयोजित करवाया जाता है।

कैट एग्जाम के लिए योग्यता | CAT Exam Eligibility in Hindi

कैट का एग्जाम देने के लिए कई सारी योग्यता की जरूरत पड़ती हैं। कैट एग्जाम देने के लिए योग्यता निम्नलिखित होती है।

  • कैट का एग्जाम देने के लिए विद्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • कैट का एग्जाम देने के लिए विद्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक पास होना चाहिए।
  • यदि विद्यार्थी ओबीसी कैटेगरी से है तो स्नातक में 50% से ज्यादा मार्क होना चाहिए वही यदि विद्यार्थी एससी, एसटी कैटेगरी से है तब स्नातक में 45% से ज्यादा अंक होना चाहिए।
  • यदि आप अभी स्नातक के फाइनल ईयर में हैं तब भी आप कैट एग्जाम देने के योग्य हैं।
  • कैट का एग्जाम देने के लिए कोई भी आयु सीमा की जरूरत नही पड़ती है। फिर भी कैट का एग्जाम देने के लिए विद्यार्थी की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
इसको भी पढ़े-   10वीं के बाद कॉमर्स लेने के फायदे: जानिए विस्तार से?

कैट की परीक्षा कब होगी 2023 में?

हाल ही में आईआईएम (IIM) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे उसने बताया है कि 2023 में कैट परीक्षा 26 नवंबर से आयोजित की जाएगी। विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर से डाउनलोड कर सकते हैं।

2023 में कैट एग्जाम 3 चरणों मे आयोजित की जाएगी। जिसमे पहला चरण सुबह के 8 से 10.30 बजे तक होगा वही दूसरा चरण 12 से 2.30 बजे तक होगा और आखिरी चरण 4 से 6.30 बजे तक होगा।

कैट एग्जाम देने से क्या होता है?

बहुत से विद्यार्थियों के मन मे ये सवाल होता है कि कैट एग्जाम देने से क्या होता है। हम आपको बता दें कि कैट एग्जाम देने से कई सारे लाभ हैं। इसके कुछ महत्वपूर्ण लाभ को हम यहाँ शेयर करने जा रहे हैं।

  • कैट एग्जाम आपको भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में MBA और PGP में प्रवेश लेने का अवसर प्रदान करता है।
  • कैट एग्जाम आपकी शैक्षिक योग्यता, तार्किक क्षमता और संख्यात्मक क्षमता कैसी है इसका एक आईडिया देता है।
  • कैट एग्जाम आपके अंदर क्या क्या कमी है इसको पहचानने और उन्हें दूर करने में मदद करता है।
  • कैट एग्जाम आपके अंदर एक बढ़िया प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करता है।

भारत में कैट एग्जाम का आयोजन कौन करता है?

भारत में कैट एग्जाम का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) हर साल करता है। कैट एग्जाम एक उच्च कोटि की प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से आप टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में MBA और PGP के लिए प्रवेश पा सकते हैं।

कैट एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें?

कैट एग्जाम के लिए आवेदन करना काफी सरल है। आप निम्नलिखित कदमो का पालन करके कैट एग्जाम के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको IIM के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।

iimcat.ac.in

  • ऊपर बताये गए वेबसाइट पर जाकर अपना एक नया एकाउंट बनाकर अपना एक प्रोफाइल बनाना होगा।
  • एकाउंट बनाने के बाद आपको वहाँ पर एक आवेदन फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा।
  • आप आवेदन फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। और उसके पूछे गए सभी व्यक्तिगत और अन्य जानकारी को अपने मार्कशीट के अनुसार सही सही भरें।
  • उस आवेदन फॉर्म में आपको अपना परीक्षा का सेंटर चुनने का भी विकल्प आयेगा। आपको अपने सिटी या गाँव के नजदीक वाला परीक्षा सेंटर का चुनाव करना चाहिए।
  • अंतिम स्टेप में आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने को कहा जाएगा। आप उन सबको अपलोड कर दें।
  • और लास्ट में आप परीक्षा शुल्क को इंटरनेट बैंकिंग या फिर डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • यदि आप ऊपर के सभी स्टेप को सही से फॉलो किये हैं तो इसका मतलब की आपने कैट एग्जाम के लिए आवेदन कर दिया है।

कैट एग्जाम के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज?

कैट एग्जाम के आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की जरुरत पड़ती है। कैट एग्जाम के आवेदन के लिए यह सभी दस्तावेज आपके पास होना चाहिए।

  • क्लास 10th की मार्कशीट
  • क्लास 12th की मार्कशीट
  • स्नातक की डिग्री
  • स्नातक फाइनल ईयर का सर्टिफिकेट ( यदि आप स्नातक फाइनल ईयर के विद्यार्थी हैं तो )
  • अनुभव प्रमाणपत्र (अगर कोई हो तो )
  • HD पासपोर्ट साइज फोटो
  • सादे कागज पर हस्ताक्षर किया हुआ पेपर
  • पेमेंट के लिए डेबिट/ क्रेडिट कार्ड
इसको भी पढ़े-   V3 Game – Redefining the World of Online Entertainment

कैट एग्जाम पैटर्न | CAT Exam Pattern in Hindi

बहुत से नये विद्यार्थी जो कैट एग्जाम देना चाहते हैं लेकिन उनको कैट एग्जाम के पैटर्न के बारे में कुछ जानकारी नही होती है। कैट एग्जाम पैटर्न निम्नलिखित है।

  • कैट एग्जाम में तीन खंड होते हैं।
  • पहले खंड वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) का होता है।
  • दूसरा खंड डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR) का होता है।
  • तीसरा खंड क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) का होता है
  • इन तीनो खंडों से कैट एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • हर एक सही सवाल होने और 3 नंबर मिलता है।
  • एक सवाल गलत होने पर -1 नंबर मिलता है।
  • कैट एग्जाम का समय 3 घंटा होता है।

कैट एग्जाम का सिलेबस | CAT Exam Syllabus in Hindi

कैट एग्जाम का सिलेबस थोड़ा लंबा है। इसमे कई सारे जगह से सवाल पूछे जाते हैं। यहाँ हम आपके साथ CAT Exam Syllabus in Hindi को विस्तार से बताने जा रहे हैं।

  • वाक्य सुधार
  • मौखिक तर्क
  • शब्द प्रयोग
  • मुहावरों
  • उपमा
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • मान्यताओं
  • बाधा आधारित पहेलियाँ डेटा व्याख्या
  • तार्किक तर्क
  • तार्किक विचार
  • बाइनरी तर्क
  • व्याकरण
  • तथ्य अनुमान निर्णय
  • रिक्त स्थान भरें
  • पैरा पूर्णता
  • पैरा गड़गड़ाहट

कैट एग्जाम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

कैट एग्जाम में मुख्य रूप से सबसे ज्यादा सवाल 3 सब्जेस्ट से आते हैं। इन 3 मुख्य सब्जेक्ट का नाम निम्नलिखित हैं।

  • वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC)
  • डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR)
  • क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA)

कैट एग्जाम की फीस कितनी होती है।

यदि आप सामान्य कैटेगरी से आते हैं तो कैट एग्जाम के लिए आवेदन करते समय आपकी फीस ₹2,400 होगी। वही यदि आप SC/ST/PWD/EWS कैटेगरी से आते हैं तब आपको कैट एग्जाम के लिए आवेदन करते समय आपकी फीस ₹1,200 लगेगी।

कैट एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

कैट एक काफी कठिन Exam माना जाता है। कैट एग्जाम पास करने के लिए आपको काफी मेहनत करना होगा। निम्नलिखित चीज़ों का पालन करके आप कैट एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

  • कैट एग्जाम की तैयारी के लिए इसके सिलेबस और पैटर्न को अच्छे से समझना होगा। इसके सिलेबस और पैटर्न के बारे में हमने ऊपर आपको बताया है।
  • कैट एग्जाम की तैयारी के लिए आपको सही किताबों का चयन करना बहुत जरूरी है। इसलिए आपको अच्छे से रिसर्च करके कैट एग्जाम की तैयारी के लिए सही किताब का चयन करें।
  • आप एक बढ़िया कोचिंग सेंटर भी जॉइन कर सकते हैं। यदि आप कैट एग्जाम की तैयारी के लिए एक बढ़िया कोचिंग सेंटर जॉइन करते हैं तो यह आपकी तैयारी में काफी मदद कर सकता है।
  • कैट एग्जाम की तैयारी आपको इसके पिछले साल पूछे गए सवालों को हल करना चाहिए। ऐसा करने से आपको एक आईडिया मिलेगा की कैट एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं।
  • सही तरह से कैट एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको रोजाना 6-7 घंटा पढ़ना होगा। क्योंकि कैट एग्जाम में कंपटीशन बहुत ज्यादा होता है।
  • कैट एग्जाम इंग्लिश में होता है इसलिए यदि आपकी इंग्लिश अच्छी नही है तो आप इसको इग्नोर कर सकते हैं।
  • कैट एग्जाम के लिए आपको एक उच्च कोटि की तैयारी योजना बनाना होगा। आपको अपने योजना के हिसाब से ही पढ़ाई करनी होगी। यदि आप ऐसा करते हैं तो यह आपको कैट एग्जाम पास करने के लिए काफी मदद करेगी।
  • कैट एग्जाम की तैयारी के लिए आपको रेगुलर रूप से पढ़ाई करना काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ साथ आप पढ़ाई की चीज़ को याद रखने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं।
  • कैट एग्जाम की तैयारी के लिए आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप बनाकर भी पढ़ाई कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी तैयारी में काफी सुधार आयेगा।
  • सभी को मालूम है कि कैट एग्जाम एक काफी कठिन एग्जाम माना जाता है। लेकिन यदि आप मेहनत के साथ इसकी तैयारी करते हैं और अपने आप पर विश्वास रहते हैं तो आप निश्चित ही इसमे सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
इसको भी पढ़े-   बीटीसी करने के फायदे: बीटीसी क्या होता है, योग्यता और फीस?

कैट एग्जाम पास करने के फायदे?

यदि आप कैट एग्जाम पास कर लेते हैं तो इससे आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं। कैट एग्जाम पास करने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे को हम यहाँ शेयर कर रहे हैं।

  • कैट एग्जाम पास करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसको पास करने के बाद आपको भारत के टॉप MBA कॉलेजों में प्रवेश पा सकते हैं।
  • कैट एग्जाम पास करने के बाद आप जो पढ़ाई करते है उसके बाद आपको जो जॉब मिलती हैं वह जॉब उच्च कोटि की हाई सैलरी वाली होती है।
  • कैट एक काफी कठिन एग्जाम माना जाता है इसलिए इनको पास करने के बाद आपका व्यक्तिगत विकास और आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है।
  • कैट एग्जाम पास करने के बाद आपको (IIMs) में प्रवेश मिल जाता है। हर एक विद्यार्थी का सपना होगा है। (IIMs) में प्रवेश लेने का।

निष्कर्ष:

यदि आपने इस पूरे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आपको कैट एग्जाम क्या होता है, कैट एग्जाम के लिए योग्यता, CAT Exam Pattern, CAT Exam Syllabus, कैट एग्जाम की फीस और कैट एग्जाम की तैयारी कैसे करें के बारे में काफी उच्च कोटि की जानकारी हो गई होगी।

इस लेख को लेकर यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगें।

यदि आपको इस लेख के माध्यम से कुछ नया या उपयोगी चीज़ के बारे में पता चला हो तो प्लीज इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

कैट एग्जाम के लिए योग्यता के बारे में सामान्य प्रश्न?

कैट कितने साल का कोर्स होता है?

कैट कोई कोर्स नही बल्कि एक प्रवेश परीक्षा होती है। कैट एग्जाम पास करने के बाद विद्यार्थी का एडमिशन MBA में होता है। MBA कोर्स की अवधि आमतौर पर 2 साल की होती है।

क्या 12वीं के बाद कैट का एग्जाम दे सकते हैं?

नहीं, 12वीं के बाद कैट का एग्जाम नहीं दे सकते हैं। कैट का एग्जाम देने के लिए आपको स्नातक पास होना चाहिए या फिर स्नातक के अंतिम वर्ष में होना चाहिए।

क्या कैट में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ, कैट एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है। हर एक सही सवाल के 3 नंबर मिलने हैं। वही यदि कोई सवाल गलत हो जाता है तो उसका आपको -1 नंबर मिलता है।

क्या मुझे कैट के लिए कोचिंग ज्वाइन करने की आवश्यकता है?

यदि आपकी आर्थिक हालत ठीक नही हैं तो आप बिना कोचिंग ज्वाइन किये हुए कैट एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन और ऑफलाइन संसाधन का उपयोग करके कर सकते हैं।

कैट एग्जाम हर साल कितने छात्र देते हैं?

भारत मे हर साल कैट एग्जाम औसतन 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थी देते हैं।

मेरा नाम सद्दाम हुसैन है और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, बिजनेस, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर बेसिक पर प्रकाशित करता रहता हूँ।

2 thoughts on “कैट एग्जाम के लिए योग्यता: CAT Exam Eligibility in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!