बीएससी एग्रीकल्चर करने के फायदे: बीएससी एग्रीकल्चर क्या है?

इस लेख की रूपरेखा:

हम सब जानते है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। और भारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर काफी निर्भर करती है। यदि आप भी कृषि की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।

भारत में बीएससी एग्रीकल्चर एक काफी लोकप्रिय कोर्स है। हर साल बहुत से स्टूडेंट बीएससी एग्रीकल्चर के माध्यम से अपना करियर बनाते है। इसके साथ साथ बीएससी एग्रीकल्चर करने के फायदे बहुत सारे होते है। इस आर्टिकल में हम आपको बीएससी एग्रीकल्चर के बारे में कई सारी बाते को विस्तार से बतायेगें।

बीएससी एग्रीकल्चर क्या होता है? | What is BSC Agriculture in Hindi

बीएससी एग्रीकल्चर एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है। इस कोर्स की अवधि 4 साल की होती है। बीएससी एग्रीकल्चर में विद्यार्थियों को मुख्य रूप से उत्पादन तकनीकों, जैविक खेती, कृषि अर्थशास्त्र, पशुपालन, मच्छी पालन, कृषि मशीनरी,और शहरी कृषि जैसे चीज़ों के बारे में विस्तार से ज्ञान दिया जाता है।

BSc एग्रीकल्चर एग्रीकल्चरल साइंस के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक प्रोफेशनल डिग्री है। इस प्रोफेशनल डिग्री को लेने के बाद आप कृषि इंजीनियर, व्यवसाय विकास कार्यकारी, कृषि विकास अधिकारी (एडीओ), कृषि वैज्ञानिक, भूनिर्माण प्रबंधक, फसल परीक्षण अधिकारी जैसे उच्च पदों पर नौकरी लेकर अपना करियर बना सकते है।

BSC Agriculture Karne Ke Fayde | बीएससी एग्रीकल्चर करने के फायदे

बीएससी एग्रीकल्चर करने के फायदे बहुत सारे है। यहाँ हम आपके साथ बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स को करने के कुछ महत्वपूर्ण फ़ायदे को बताने जा रहे है।

  • बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में कृषि से जुड़ी अलग-अलग पदों के लिए नौकरी मिलने की काफी संभावना होती है।
  • बीएससी एग्रीकल्चर के माध्यम से कृषि विभाग में आपको जो जो नौकरियां मिलती है। उनकी सैलरी काफी अच्छी होती है इसके साथ साथ आपको और भी कई सारी सुविधाएं मिलती है।
  • बीएससी एग्रीकल्चर आपको ये आजादी प्रदान करता है कि आप इसके द्वारा लिए गए ज्ञान की मदद से अपने स्वयं के खेत से अपना व्यापार भी शुरू कर सकते हैं। ये भी एक बीएससी एग्रीकल्चर करने के फायदे है।
  • जब आप कृषि विभाग में कोई नौकरी करते है उसके बाद आपको प्रकृति की रक्षा का महत्व समझने का मौका मिलता है। आप अपने नौकरी के माध्यम से पर्यावरणिक समस्याओं का समाधान करने में अपना योगदान दे सकते है।
  • बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने के बाद आप किसानों की मदद कर सकते हैं। आप किसानों को सही प्रकार से फसल उगाने और उनके समस्याओं का समाधान करने में अपना एक अहम योगदान दे सकते है।
  • बीएससी एग्रीकल्चर के माध्यम से आप नई फसलों की खेती, फसल सुरक्षा, पशु-पक्षी पालन, कृषि यंत्रों का उपयोग करने जैसी चीज़ों के बारे में आप गहराई से ज्ञान प्राप्त कर सकते है।
  • बीएससी एग्रीकल्चर के माध्यम से आप भारत के कृषि विकास और देश की इकोनॉमी में अपना एक अहम योगदान दे सकते है।
  • बीएससी एग्रीकल्चर के कोर्स में विद्यार्थियों को औषधि और आयुर्वेद के बारे मे भी ज्ञान दिया जाता है।
  • भारत मे बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई पूरा करने के बाद आप आगे की पढ़ाई के लिए विदेश भी जा सकते है। आप एग्रीकल्चर के बारे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना ज्ञान और अधिक कर सकते हैं। बीएससी एग्रीकल्चर करने के फायदे में ये भी एक बढ़िया फायदा है।
  • यदि आप बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने के बाद कोई सरकारी नौकरी करते है तो इस स्तिथि में आप कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • जब आप बीएससी एग्रीकल्चर के बाद किसी कृषि विभाग में काम करते है तो आप अपने काम के माध्यम से जनता को जागरूक कर सकते हैं इसके साथ साथ आप जनता को मॉडर्न तकनीकों का उपयोग करने के लिए उत्साहित भी कर सकते है।
  • बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप अनुसंधान और विकास कार्यों में भी योगदान कर सकते हैं। आप नई तकनीकों का उपयोग करके कृषि को और आधुनिक बना सकते हैं।
  • बीएससी एग्रीकल्चर से आप किसानों की काफी मदद कर सकते है। आप किसानों को बेहतर बिजली, सिंचाई, फसल सुरक्षा और कृषि लोन जैसी चीज़े सरकार से दिलाने के लिए मदद कर सकते है। ये भी एक बीएससी एग्रीकल्चर करने के फायदे है।
  • बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप अपने काम के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने में काफी मदद कर सकते है। क्योंकि आपके प्रयास से कृषि उत्पादन बढ़ेगा जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
इसको भी पढ़े-   गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर की फीस कितनी होती है?

हमने आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण बीएससी एग्रीकल्चर करने के फायदे के बारे में बताया है। इन सभी के अलावा बीएससी एग्रीकल्चर करने के और भी कई सारे फायदे है। इस तरह से कह सकते है कि बीएससी एग्रीकल्चर आपके करियर बनाने के साथ साथ समाज सेवा करने में भी काफी मदद करेगा।

बीएससी एग्रीकल्चर के लिए योग्यता क्या चाहिए? | BSC Agriculture Eligibility

यदि आप बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन लेने जा रहे है तो इसके लिए कई योग्यताएं की जरूरत पड़ती है। बीएससी एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण योग्यताएं को यहाँ हम शेयर कर रहे है।

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं साइंस साइड से पास होना बेहद जरूरी है।
  • बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में आपके 50% से ज्यादा अंक आने चाहिए।
  • विद्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • भारत के कुछ सारे कॉलेजो में बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही आपका एडमिसन होता है।

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की फीस कितनी होती है | BSC Agriculture Course Fees

यदि आप बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे है तो आपके दिमाक में ये बात जरूर आई होगी कि बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की फीस कितनी होती है। हर एक कॉलेज की फीस अलग अलग होती है। यहां हम आपके साथ सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की एक औसत फीस को शेयर कर रहे है।

यदि आप बीएससी एग्रीकल्चर के लिए प्राइवेट कॉलेज का चुनाव करते है तो इस स्तिथि में आपकी फीस 20000 से 70000 रुपये प्रति साल तक लग सकती है। वही यदि आप बीएससी एग्रीकल्चर के लिए सरकारी कॉलेज का चुनाव करते है तब आपकी फीस 7500 से 16000 रुपये प्रति साल के लिए लग सकती है।

बीएससी एग्रीकल्चर का पाठ्क्रम | BSC Agriculture Syllabus in Hindi

बीएससी एग्रीकल्चर एक 4 साल का कोर्स होता है। इन 4 सालो में विद्यार्थियों को 8 सेमेस्टर पढ़ाया जाता है। मतलब की 2 सेमेस्टर हर साल पढ़ाया जाता है।

बीएससी एग्रीकल्चर में मुख्य रूप से कृषि अर्थशास्त्र, कीट विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, आनुवंशिकी और पादप प्रजनन, कृषि विज्ञान, बागवानी और मृदा विज्ञान जैसे टॉपिक पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां हम आपके साथ BSC Agriculture Syllabus in Hindi को सेमेस्टर वाइस शेयर करने जा रहे है। उम्मीद है ये आपको पसंद आयेगी।

Bsc Agriculture First Year Syllabus-

सेमेस्टर 1

  • कृषि विरासत (Agriculture Heritage)
  • कृषि अर्थशास्त्र के मूल तत्व (Fundamentals Of Agricultural Economics)
  • कृषि विज्ञान के मूल तत्व (Fundamentals Of Agronomy)
  • प्लांट बायोकैमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी के मूल तत्व (Fundamentals Of Plant Biochemistry and Biotechnology)
  • मृदा विज्ञान के मूल तत्व (Fundamentals Of Soil Science)
  • मानवीय मूल्य और नैतिकता (Human Values and Ethics)
  • वानिकी का परिचय (Introduction To Forestry)

सेमेस्टर 2

  • कृषि सूक्ष्म जीव विज्ञान (Agricultural Microbiology)
  • फसल फिजियोलॉजी की बुनियादी बातों (Fundamentals Of Crop Physiology)
  • एंटोमोलॉजी के मूल तत्व (Fundamentals Of Entomology)
  • आनुवंशिकी के मूल तत्व (Fundamentals Of Genetics)
  • बागवानी की मूल बातें (Fundamentals Of Horticulture)
  • मृदा और जल संरक्षण इंजीनियरिंग (Soil And Water Conservation Engineering)
  • सांख्यिकीय पद्धतियां (Statistical Methods)

Bsc Agriculture Second Year Syllabus-

सेमेस्टर 3

  • कृषि सूचना विज्ञान (Agriculture Informatics)
  • फसल उत्पादन प्रौद्योगिकी (Crop Production Technology)
  • पर्यावरण अध्ययन और आपदा प्रबंधन (Environmental Studies and Disaster Management)
  • फार्म मशीनरी और पावर (Farm Machinery and Power)
  • पशुधन और कुक्कुट प्रबंधन (Livestock And Poultry Management)
  • प्लांट पैथोलॉजी के मूल तत्व (Fundamentals Of Plant Pathology)
इसको भी पढ़े-   बीएससी एग्रीकल्चर के बाद गवर्नमेंट जॉब: टॉप 10 करियर विकल्प?

सेमेस्टर 4

  • वैकल्पिक 1 (Elective 1)
  • फसल उत्पादन प्रौद्योगिकी-ii-(Crop Production Technology-ii)
  • कृषि प्रणाली और सतत कृषि (Farming System and Sustainable Agriculture)
  • बीज प्रौद्योगिकी के सिद्धांत (Principles Of Seed Technology)
  • समस्याग्रस्त मिट्टी और उनका प्रबंधन (Problematic Soils and Their Management)
  • शारीरिक शिक्षा के व्यावहारिक पहलू (Practical Aspects of Physical Education)

Bsc Agriculture Third Year Syllabus-

सेमेस्टर 5

  • वैकल्पिक 2 (Elective 2)
  • फसल सुधार (Crop Improvement)
  • शैक्षिक भ्रमण (Educational Tour)
  • उद्यमिता विकास और व्यापार संचार (Entrepreneurship Development and Business Communication)
  • सटीक खेती के लिए भू सूचना विज्ञान और नैनो प्रौद्योगिकी (Geoinformatics And Nanotechnology for Precision Farming)
  • बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights)
  • अक्षय ऊर्जा और हरित प्रौद्योगिकी (Renewable Energy and Green Technology)

सेमेस्टर 6

  • वैकल्पिक 3 ( Elective 3)
  • फसल सुधार (Crop Improvement)
  • लाभकारी कीड़ों का प्रबंधन (Management Of Beneficial Insects)
  • क्षेत्र और बागवानी फसलों के रोग और उनका प्रबंधन (Diseases Of Field and Horticultural Crops And Their Management)
  • खाद्य विज्ञान और पोषण के सिद्धांत (Principles Of Food Science and Nutrition)
  • जैविक खेती के सिद्धांत (Principles Of Organic Farming)
  • वर्षा आधारित कृषि और वाटरशेड प्रबंधन (Rainfed Agriculture and Watershed Management)

Bsc Agriculture Fourth Year Syllabus-

सेमेस्टर 7

  • प्लांट क्लिनिक अटैचमेंट (Plant Clinic Attachment)
  • छात्र परियोजना ( Student Project)
  • यूनिट अटैचमेंट (Unit Attachment)
  • ग्राम अनुबन्ध (Village Attachment)

सेमेस्टर 8

  • कृषि-औद्योगिक लगाव (Agro-industrial Attachment)
  • प्लांट क्लिनिक अटैचमेंट (Plant Clinic Attachment)
  • छात्र परियोजना (Student Project)
  • यूनिट अटैचमेंट (Unit Attachment)
  • ग्राम अनुबन्ध (Village Attachment)

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के लिए भारत की टॉप कॉलेज

भारत मे कई सारे कॉलेज है जहाँ से आप बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स कर सकते है। यहाँ हम आपके साथ बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के लिए भारत की टॉप कॉलेज के नाम को शेयर कर रहा हु।

इन सभी कॉलेजो में काफी अच्छी शिक्षा दी जाती है। आप इन सभी कॉलेजो में से किसी एक मे एडमिसन लेकर लेकर बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के द्वारा अपना एक बढ़िया करियर बना सकते है।

  • पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना
  • चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, हरियाणा
  • तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयंबटूर
  • आनंद कृषि विश्वविद्यालय, गुजरात
  • महात्मा फुले कृषि विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र
  • ​आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी​,
  • ​आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी​
  • ​आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी​
  • गुजरात कृषि विश्वविद्यालय, गुजरात
  • चौधरी शाहू जी कृषि विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र
  • कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर, राजस्थान
  • केरल कृषि विश्वविद्यालय, केरल

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद कौन सी नौकरियां मिलती है।

बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स करने के बाद आपको कृषि विभाग में अलग अलग पदों पर प्राइवेट और सरकारी नौकरी मिल सकती है। यहाँ हम आपके साथ बीएससी एग्रीकल्चर के बाद मिलने वाली टॉप की नौकरियों के लिस्ट को शेयर कर रहे है।

  • कृषि इंजीनियर
  • कृषि विशेषज्ञ
  • व्यवसाय विकास कार्यकारी
  • कृषि विकास अधिकारी (एडीओ)
  • खेती अधिकारी
  • कृषि वैज्ञानिक
  • भूनिर्माण प्रबंधक
  • कृषि सेल्स ऑफिसर
  • विभागीय अधिकारी
  • फसल परीक्षण अधिकारी
  • रिसर्च असिस्टेंट
  • प्रोजेक्ट एसोसिएट
  • प्लांट ब्रीडर
  • पशु ब्रीडर

यहाँ हमने आपके साथ कुछ ही नौकरियों के लिस्ट को शेयर किया है। इनके अलावा और भी बहुत से नौकरियां है जो आपको बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने के बाद मिल सकती है।

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद सैलरी कितनी होती है?

किसी भी नौकरी की सैलरी कई सारी बातों पर निर्भर करती है जैसे कि कंपनी कैसी, आपका अनुभव कितना, आपका कंपनी में पद क्या है जैसी और भी कई सारी बातों पर सैलरी निर्भर करती है।

इसको भी पढ़े-   बीएससी एग्रीकल्चर के बाद गवर्नमेंट जॉब: टॉप 10 करियर विकल्प?

यहाँ हम बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद मिलने वाले पदों की एक औसत सैलरी शेयर कर रहा हु। यह एक अनुमानित सैलरी है। इस सैलरी में कम ज्यादा होने का पूरा चांस है।

जॉब प्रोफाइल औसत सैलरी प्रति साल
कृषि अधिकारी 9 लाख
ICAR वैज्ञानिक 7 लाख
कृषि विश्लेषक 5 लाख
कृषि सेल्स ऑफिसर 5 लाख
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव 4 लाख
रिसर्च असिस्टेंट 4 लाख
प्रोजेक्ट एसोसिएट 5 लाख
प्लांट ब्रीडर 8 लाख
पशु ब्रीडर 5 लाख
सीड टैकनोलजिस्ट 4 लाख
अग्रिकल्चरिस्ट टेक्नीशियन 4 लाख

बीएससी एग्रीकल्चर या बीटेक एग्रीकल्चर कौन सा कोर्स बेहतर है?

बीएससी एग्रीकल्चर और बीटेक एग्रीकल्चर दोनों के अपने अपने फायदे और नुकशान है। विद्यार्थियों अपनी रुचि के हिसाब से बीएससी एग्रीकल्चर और बीटेक एग्रीकल्चर में से किसी एक का चुनाव करता है। दोनों ही कोर्स एग्रीकल्चर क्षेत्र से जुड़े है।

बीएससी एग्रीकल्चर एक 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता है। इसमे मुख्य रूप से फसल विज्ञान, पशुपालन, कृषि इकोनॉमिक्स, कृषि इंजीनियरिंग जैसे चीज़ों के बारे में ज्ञान दिया जाता है। इस कोर्स में आपको प्रैक्टिकल अनुभव बहुत ज्यादा मिलता है।

वही बीटेक एग्रीकल्चर में स्टूडेंट को कृषि तकनीकी, कृषि उद्योग, कृषि यंत्र एवं संयंत्र, जैव प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण, इंजीनियरिंग डिजाइन जैसे चीज़ों का ज्ञान दिया जाता है। यह थोड़ा टेक्निकल कोर्स होता है। इसमे आपको तकनीकी नौकरियों मिलती है।

आप अपनी उद्देश्य, रुचि और करियर लक्ष्यों के अनुसार दोनों में से किसी एक का चुनाव कर सकते है। दोनों ही कोर्स अपने जगह पर सही है। आप इन दोनों कोर्स के माध्यम से अपना एक बढ़िया करियर बना सकते है।

निष्कर्ष:-

अब तक के आर्टिकल में आपको बीएससी एग्रीकल्चर क्या होता है और बीएससी एग्रीकल्चर करने के फायदे क्या क्या है इसके बारे में अच्छी जानकारी हो गई होगी। हम उम्मीद करते है कि इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको एक आईडिया लग गया होगा कि बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करना चाहिए कि नही करना चाहिए।

यदि बीएससी एग्रीकल्चर को लेकर आपके अंदर अभी भी कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जबाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगें।

बीएससी एग्रीकल्चर करने के फायदे के बारे में सामान्य प्रश्न?

क्या एग्रीकल्चर बीएससी एक अच्छा करियर है?

हाँ! एग्रीकल्चर बीएससी एक अच्छा करियर है क्योकि इसको करने के बाद कृषि विभाग में आपको अनेको रोजगार के अवसर मिलते है। आप बीएससी एग्रीकल्चर करके एक बढ़िया करियर बनाकर अपने सपने को साकार कर सकते है।

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद हमें कौन सी नौकरी मिलती है?

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आपको कृषि इंजीनियर, व्यवसाय विकास कार्यकारी, कृषि विकास अधिकारी (एडीओ), कृषि वैज्ञानिक, भूनिर्माण प्रबंधक और फसल परीक्षण अधिकारी जैसी नौकरियां मिल सकती है।

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद सैलरी कितनी होती है?

बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आपको शुरुआती सैलरी 2 लाख से 4 लाख प्रति साल के लिए मिल सकता है। समय के साथ साथ अनुभव होने पर यह सैलरी और बढ़ती जायेगी।

कृषि में भविष्य के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

कृषि में भविष्य के लिए, बीटेक एग्रीकल्चर और बीएससी एग्रीकल्चर दोनों बहुत ही बढ़िया कोर्स है। यदि आप इन दोनों में से कोई एक कोर्स कर लेते है तो आने वाले समय मे आप इसके माध्यम से अपना एक बढ़िया करियर बना सकते है।

मेरा नाम सद्दाम हुसैन है और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, बिजनेस, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर बेसिक पर प्रकाशित करता रहता हूँ।

2 thoughts on “बीएससी एग्रीकल्चर करने के फायदे: बीएससी एग्रीकल्चर क्या है?”

  1. I blog often and I seriously thank you for your content.
    Your article has truly peaked my interest. I am going to bookmark your site and keep checking for new information about once per week.

    I subscribed to your RSS feed as well.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!