BTA Course Details in Hindi: बीटीए कोर्स से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी

इस लेख की रूपरेखा:

आज के समय मे भारत मे बहुत ही ज्यादा बेरोजगारी है। जिसके कारण भारत मे कई विद्यार्थी ऐसे है जो एक बढ़िया कोर्स करके अपना एक उज्ज्वल भविष्य बनाना चाहते है। यदि आप भी इतनी बेरोजगारी के समय मे एक बढ़िया कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते है। तो इस स्तिथि में बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको BTA course details in hindi के बारे में हर एक चीज़ विस्तार से बताने की कोशिश करेगें।

इस आर्टिकल में मुख्य रूप से बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) क्या होता है, इस कोर्स की एडमिशन योग्यता क्या होती है, BTA का फुल फॉर्म क्या होता है, BTA Syllabus in Hindi और बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) करने के क्या फायदे हैं जैसे और भी कई महत्वपूर्ण चीज़ों को विस्तार से बताएगें।

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) क्या होता है? | What is BTA in Hindi

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) एक स्नातक स्तर का एक बेहतरीन कोर्स है। इस कोर्स में tourism और travel के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास tourism और travel की एक मान्यता प्राप्त अधिकारिक डिग्री हो जाती है।

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) के पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को मुख्य रूप से Tourism Business, Tourism Marketing, Financial Management, Hotel Management, Tourism Operations और Marketing जैसी महत्वपूर्ण विषयों की उच्च शिक्षा दी जाती है। इसके साथ साथ विद्यार्थी को कम्प्यूटर और तकनीकी प्रशिक्षण का भी ज्ञान दिया जाता है।

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) का कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को hotels, travel agencies, government organizations और tourism departments जैसी जगहों पर अच्छा जॉब मिल मिलता है।

BTA पास होने से छात्रों को पर्यटन संबंधी कंपनियों, होटलों, यात्रा एजेंसियों, सरकारी संगठनों, पर्यटन विभागों, और स्वतंत्र उद्योग में रोजगार के अवसर मिलते हैं। BTA अध्ययन संबंधी पाठ्यक्रम विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों में उपलब्ध हैं। यह एक उच्चतर शिक्षा का माध्यम है जो छात्रों को व्यापक ज्ञान, उद्यमिता, और नवीनतम प्रौद्योगिकी के साथ पर्यटन क्षेत्र में सफलता प्रदान करता है।

BTA का फुल फॉर्म क्या होता है?

BTA का फुल फॉर्म “Bachelor of Tourism Administration” होता है। यह एक स्नातक स्तर का कोर्स होता है। बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) में स्टूडेंट को tourism और travel के बारे में पढ़ाई करवाई जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप अपने लिए एक अच्छे वेतन वाला जॉब पा सकते है। भारत मे इस कोर्स के बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकारी होती है।

इसको भी पढ़े-   DNYS Course Details: DNYS कोर्स क्या होता है? पूरी जानकारी

BTA कोर्स में एडमिशन योग्यता क्या होती है। | BTA Admission Eligibility in Hindi

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके अंदर कई सारी योग्यता का होना जरूरी है। कुछ महत्वपूर्ण योग्यता को हम नीचे शेयर कर रहे है।

  • बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है
  • BTA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं में 50% या उससे ज्यादा मार्क रहना अति आवश्यक है।
  • बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल या फिर उससे ज्यादा रहना अति आवश्यक है।
  • कुछ कॉलेज और संस्थानों में बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) कोर्स में एडमिशन लेने लिए 12वीं मैथ, साइंस और कॉमर्स में से किसी एक से पास होना जरूरी होता है।
  • कई विश्वविद्यालय और संस्थानों में बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) में एडमिसन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा भी देना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा पास होने पर ही आपका एडमिशन होता है।

यदि आप ऊपर बताये गये योग्यताओं को फॉलो करते है तो आप बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) कोर्स में में आसानी से एडमिसन लेकर अपना एक उज्जव करियर बना सकते है।

BTA कोर्स फीस और अवधि क्या है | BTA Course Fees and Duration

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) एक स्नातक स्तर का एक कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 3 साल होती है। यह कोर्स भारत के कई सारे कॉलेज और संस्थानों में करवाया जाता है।

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) की फीस हर एक कॉलेज और संस्थानों में अलग अलग होती है। अगर बात करे बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) की एक औसत फीस की तो वह 40000-70000 रुपये प्रति साल तक हो सकता है।

आप बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) के फीस के बारे में सटीक जानकारी जहां आप एडमिसन ले रहे है। उससे संबंधित विश्वविद्यालय या संस्था की वेबसाइट पर संपर्क करके पता कर सकते है।

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) के पाठ्यक्रम | BTA Syllabus in Hindi

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) के कोर्स में विद्यार्थी को कई तरह के विषयों को पढ़ाया जाता है। हम आपके साथ इसके पाठ्यक्रम के विषयों को शेयर कर रहे है। उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

  • भारत का संक्षिप्त इतिहास ( Brief History of India )
  • पर्यावरण अध्ययन पारिस्थितिकी, पर्यावरण और पर्यटन ( Environmental Studies Ecology, Environment, and Tourism )
  • फ़ीचर लेखन अंग्रेजी में फाउंडेशन कोर्स ( Feature WritingFoundation Course in English )
  • पर्यटन में फाउंडेशन कोर्स ( Foundation Course in Tourism )
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी में फाउंडेशन कोर्स ( Foundation Course in Science and Technology )
  • मानविकी और सामाजिक विज्ञान में फाउंडेशन कोर्स ( Foundation Course in Humanities and Social Sciences )
  • आधुनिक भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, बंगाली, पंजाबी आदि में से किसी एक में फाउंडेशन कोर्स।
  • मानव पर्यावरण ( Human Environment )
  • भारतीय संस्कृति: पर्यटन के लिए एक परिप्रेक्ष्य ( Indian Culture: A Perspective for Tourism ) पर्यटन में प्रबंधन ( Management in Tourism )
  • पर्यटन विपणन और पर्यटन प्रबंधन ( Tourism Marketing and Tourism Management )
  • पर्यटन विकास: उत्पाद, संचालन और मामले का अध्ययन ( Tourism Development: Products, Operation and Case Studies )

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) के बाद सैलरी कितना होता है? | BTA Salary in Hindi

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) का कोर्स करने के बाद आपको वेतन कितना मिलेगा ये सवाल आपके दिमाक में भी आता होगा। आपकी सैलरी आपके कंपनी के प्रोफ़ाइल, नौकरी के स्तर और अनुभव पर निर्भर करता है।

यदि आप कंपनी में नए होगें और आपको कोई अनुभव नही होगा तो इस स्तिथि में आपको 2-4 लाख रुपये साल के मिल सकते है। समय के साथ साथ अनुभव होने पर यही सैलरी 4-7 लाख रुपये साल तक हो सकती है।

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) करने के क्या फायदे हैं?

यदि आप भारत मे बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) का कोर्स करते है तो इससे आपको कई सारे फायदे हो सकते है। बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) कोर्स से होने वाले कुछ महत्वपूर्ण फायदे को हम आपके साथ यहां शेयर करने जा रहे हैं।

इसको भी पढ़े-   BPP Course Details in Hindi: बीपीपी के बारे में सब कुछ जाने?

  • बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) का कोर्स करने के बाद आप tourism industry में अपना करियर बनाकर एक बढ़िया रोजगार अपने लिए ले सकते है।
  • BTA पाठ्यक्रम आपको Tourism expertise, management skills, marketing और planning की एक बहुत ही बेहतरीन ज्ञान प्रदान करता है।
  • बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) का कोर्स करने के बाद आप दूसरे देशों में भी नौकरी कर सकते है। BTA का ये भी एक बढ़िया फायदा है।
  • बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) का कोर्स करने के बाद आप विभिन्न सांस्कृतिक और भूगोलिक स्थानों के बारे में और अच्छे से जान सकते है। इससे आपको एक नए तरह का अनुभव प्राप्त होगा।
  • BTA पाठ्यक्रम में team work और problem solving ability जैसे कौसल आपके अंदर विकसित हो होती है।
  • बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) के बाद आपको जो जॉब मिलता है उसके माध्यम से आप नए नए दोस्त बना सकते है।
  • बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) करने के बाद आपको जो ज्ञान प्राप्त होता है उसके माध्यम से अपने खुद का व्यापार शुरू कर सकते है।

भारत मे BTA कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज | Best Colleges for BTA Courses in India

भारत मे कई सारे कॉलेज और संस्थान है जो बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) का कोर्स करवाते है। यहां हम आपके साथ भारत में बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (BTA) कोर्स के लिए 10 श्रेष्ठ कॉलेज को शेयर कर रहे है।

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, गुजरात
  • दिल्ली पर्यटन और ट्रैवल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • एम्पायर स्टेट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, उत्तराखंड
  • राजस्थान पर्यटन विश्वविद्यालय, उदयपुर
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉटेल मैनेजमेंट, गोवा
  • उत्तरांचल पर्यटन अकादमी, देहरादून
  • इंदिरा गांधी नेशनल ट्रेवल और टूरिज्म एकेडमी, नई दिल्ली
  • कॉलेज ऑफ होम एकॉनॉमिक्स, पनजी, गोवा
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
  • एम्बेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, चंडीगढ़

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) करने के बाद करियर ऑप्शन

बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन ( BTA ) करने के बाद आपको कई सारे जगह पर करियर बनाने का अवसर मिलता है। यहां आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण कैरियर विकल्प शेयर कर रहा हूँ। उम्मीद है ये जानकारी आपके काम की होगी।

  • hotel management
  • travel agency management
  • tourism organizations
  • Event Management
  • marketing and promotion
  • Travel and Tour Operators
  • foreign tourism
  • Travel Journalism
  • tourism enterprise
  • organizational or administrative tasks
  • Tourism Related Services

BTA Course Details in Hindi के बारे में FAQ

BTA कोर्स की अवधि क्या है?

BTA कोर्स की आमतौर पर 3 साल होती है। इस कोर्स में आपको Tourism, Business Engineering, Marketing, Administrative और Accommodation Management जैसी चीज़ों को पढ़ाया जाता है।

BTA कोर्स के लिए योग्यता क्या है?

BTA कोर्स के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास और 50% या फिर उससे ज्यादा अंक होना अति आवश्यक है।

BTA कोर्स के बाद क्या करियर विकल्प होते हैं?

BTA कोर्स पूरा करने के बाद आप पर्यटन और आयात-निर्यात संबंधित कंपनियों, होटलों, यात्रा एजेंसियों, पर्यटन विभाग में जॉब पा सकते है।

मेरा नाम सद्दाम हुसैन है और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, बिजनेस, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर बेसिक पर प्रकाशित करता रहता हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!