BAMS के लिए NEET में कितने Marks चाहिए: जानिए विस्तार से?

इस लेख की रूपरेखा:

यदि आप नीट के माध्यम से BAMS में एडमिशन लेने चाहते हैं तो आपको BAMS Ke Liye NEET Me Kitne Marks Chahiye इस चीज़ के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यदि आपको इस बारे में कोई जानकारी नही हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको NEET क्या होता है, BAMS क्या होता है, BAMS Ke Liye NEET Me Kitne Marks Chahiye और BAMS के लिए टॉप सरकारी कॉलेज कौन सा है जैसी और भी बहुत से जरूरी बातों के बारे में काफी अच्छे से जानकारी प्रदान करेगें।

NEET क्या होता है | What is NEET in Hindi

NEET क्या होता है

NEET का Full Form “National Eligibility cum Entrance Test” होता है। MBBS, BDS, BAMS और BHMS जैसे मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए NEET प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

NEET प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूरे भारत मे किया जाता है। NEET प्रवेश परीक्षा का आयोजन NTA (National Test Agency) के द्वारा करवाया जाता है।

NEET प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाकर आप सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में MBBS, BDS, BAMS और BHMS जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

NEET प्रवेश परीक्षा 720 अंक का होता है। NEET प्रवेश परीक्षा में मुख्य रूप से 10वीं और 12वीं NCRT के बायोलॉजी, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र और गणित से सवाल पूछे जाते हैं।

NEET प्रवेश परीक्षा में जितना बढ़िया आपका नंबर आता है उतना ही बढ़िया आपको मेडिकल कॉलेज मिलता है। NEET प्रवेश परीक्षा में बढ़िया अंक लाकर आप MBBS और BDS जैसे मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेकर एक उच्च कोटि के डॉक्टर बन सकते हैं।

NEET में कितने सब्जेक्ट होते है | NEET Me Kitne Subject Hote Hai

बहुत से विद्यार्थियों के मन मे ये सवाल होता है कि NEET में कितने सब्जेक्ट होते है। NEET के एग्जाम में मुख्य रूप से कुल मिलाकर तीन प्रमुख सब्जेक्ट होते हैं जहाँ से अधिकतम सवाल पूछे जाते हैं। इन सब्जेक्ट का नाम बायोलॉजी, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान है।

इन तीनो सब्जेक्ट से NEET एग्जाम में सबसे ज्यादा सवाल पूछा जाता है। इसलिए आपको इसकी अच्छे से तैयारी करनी चाहिए। NEET एग्जाम के लिए आपको 10 वीं और 12वीं के बायोलॉजी, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए।

BAMS क्या होता है | What is BAMS in Hindi

BAMS क्या होता है

BAMS का Full Form “Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery” होता है। यह एक तरह से एक मेडिकल कोर्स होता है। BAMS मेडिकल कोर्स की अवधि 3 से 5 साल तक की होती हैं। BAMS मेडिकल कोर्स की पढ़ाई पूरा करने के बाद आपको 1 साल का इंटर्नशिप भी करना पड़ता है।

इसको भी पढ़े-   MBBS के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए? जानिए विस्तार से?

BAMS मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको NEET प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। NEET प्रवेश परीक्षा में अच्छा रैंक लाने के बाद आपका BAMS कोर्स में एडमिशन हो जायेगा।

BAMS के कोर्स में विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक विज्ञान, रसायनशास्त्र, रोग-निदान, स्वास्थ्य प्रबंधन, सर्जरी, जड़ी-बूटियों, आयुर्वेदिक औषधियों, आहार, प्राणायाम और योग का प्रयोग जैसी चीज़ों के बारे में उच्च कोटि का ज्ञान दिया जाता है।

BAMS का कोर्स करके आप एक उच्च कोटि के आयुर्वेदिक डाॅक्टर बन सकते हैं। इसके अलावा आप कैटेगरी मैनेजर और रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर भी बन सकते हैं। इस तरह से कह सकते हैं कि BAMS का कोर्स करके आप प्राइवेट और सरकारी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों, निजी चिकित्सालयों और अस्पतालों में उच्च कोटि की हाई सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं।

BAMS Ke Liye NEET Me Kitne Marks Chahiye | BAMS के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए

BAMS Ke Liye NEET Me Kitne Marks Chahiye

यदि आप BAMS के कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीट के एग्जाम में अच्छे नंबर लाना होगा। यदि आपको BAMS Ke Liye NEET Me Kitne Marks Chahiye इसके बारे में कोई आईडिया नही है तो आप सही जगह पर है। यहाँ हम आपको हर एक कैटेगरी में BAMS Ke Liye NEET Me Kitne Marks Chahiye उसके बारे में बताने जा रहे हैं। उम्मीद है कि ये उच्च कोटि की जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी होगी।

जनरल कैटेगरी: यदि आप जनरल कैटेगरी से आते हैं तो आपको एक बढ़िया सरकारी मेडिकल कॉलेज में BAMS में एडमिशन लेने के लिए NEET के एग्जाम में 540 से ज्यादा अंक लाना होगा।

ओबीसी कैटेगरी: यदि आप ओबीसी कैटेगरी से आते हैं तो आपको एक अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में BAMS में एडमिशन लेने के लिए NEET की परीक्षा में 500 से ज्यादा नंबर लाना होगा।

SC कैटेगरी: यदि आप SC कैटेगरी से आते हैं तो आपको एक बढ़िया सरकारी मेडिकल कॉलेज में BAMS में एडमिशन लेने के लिए NEET के एग्जाम में 425 से ज्यादा अंक लाना होगा।

ST कैटेगरी: यदि आप ST कैटेगरी से आते हैं तो आपको एक अच्छे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में BAMS में एडमिशन लेने के लिए NEET की परीक्षा में 400 से 450 के बीच मे नंबर लाना होगा।

BAMS के लिए NEET में कितने परसेंटेज चाहिए?

BAMS के लिए नीट में कितने परसेंटेज चाहिए यदि आप यह जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। यहाँ हम आपके साथ हर एक कैटेगरी में बताने जा रहे हैं कि BAMS के लिए नीट में कितने परसेंटेज चाहिए

जनरल कैटेगरी: नीट का एग्जाम 720 नंबर का होता है। यदि आप जनरल कैटेगरी से आते हैं तो आपको BAMS में एडमिशन लेने के लिए नीट एग्जाम में 76% से ज्यादा अंक लाना होगा

ओबीसी कैटेगरी: यदि आप ओबीसी कैटेगरी से आते हैं तो आपको BAMS में एडमिशन लेने के लिए नीट एग्जाम में 70% से ज्यादा अंक लाना होगा

SC कैटेगरी: यदि आप SC कैटेगरी से आते हैं तो आपको BAMS में एडमिशन लेने के लिए नीट एग्जाम में 60% तक अंक लाना होगा

ST कैटेगरी: यदि आप ST कैटेगरी से आते हैं तो आपको BAMS में एडमिशन लेने के लिए नीट एग्जाम में 63%-70% तक अंक लाना होगा

720 में से BAMS के लिए NEET में कितने अंक चाहिए?

यदि आप नीट के माध्यम से BAMS कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए नीट एग्जाम में आपको 720 नंबर में से 450 से 550 तक नंबर लाना होगा। यदि आपका नंबर इससे कम आता है तो आपको एक बढ़िया सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने में काफी मुश्किल होगी। एक बढ़िया सरकारी मेडिकल के लिए NEET एग्जाम में आपको 720 नंबर में से 450 से 550 तक नंबर लाना ही होगा।

BAMS कोर्स में एडमिशन के लिए योग्यता | Eligibility For BAMS Course?

BAMS कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ योग्यता की जरूरत पड़ती है। इसके कुछ महत्वपूर्ण जरूरी योग्यता को हम यहाँ बताने जा रहे है। उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

  • BAMS कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थी 12वीं साइंस स्ट्रीम (Physics, Chemistry, Biology) से पास होना चाहिए।
  • BAMS कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थी की उम्र 17 साल से ज्यादा होना चाहिए।
  • BAMS कोर्स में एडमिशन के लिए आपको मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए NEET के एग्जाम में अच्छे अंक से पास होना जरूरी है।
  • भारत मे कुछ मेडिकल कॉलेज ऐसे भी होते हैं जो स्वयं प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। उनके प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद आपका BAMS कोर्स में एडमिशन हो जायेगा।
  • BAMS कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
इसको भी पढ़े-   NEET की तैयारी कब से शुरू करे: जानिए विस्तार से

BAMS कोर्स के लिए टॉप सरकारी कॉलेज कौन सा है?

भारत मे BAMS कोर्स के लिए बहुत से सरकारी मेडिकल कॉलेज है। यहाँ हम आपके साथ BAMS के लिए कुछ टॉप सरकारी कॉलेज को शेयर करने जा रहे है। आप इन सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में उच्च कोटि की शिक्षा ले सकते हैं।

  • अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), नई दिल्ली
  • राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, पटना
  • राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, बैंगलोर
  • राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, जयपुर
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  • गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, गुजरात
  • राजकीय आयुर्वेदिक कालेज, लखनऊ
  • आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज, नई दिल्ली
  • अलीगढ़ आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय
  • बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट
  • जेबी रॉय स्टेट मेडिकल कॉलेज, कोलकाता
  • सरकारी आयुर्वेद कॉलेज, गुवाहाटी
  • सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज, जामनगर
  • आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, महाराष्ट्र
  • राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, तिरुवनंतपुरम
  • आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज, दिल्ली
  • दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज, पंजाब
  • केरला यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस

प्राइवेट कॉलेज में BAMS कोर्स की फीस कितनी होती है?

हर एक Private College में BAMS कोर्स की फीस अलग अलग होती है। अगर बात करें Private College में BAMS कोर्स की एक औसतन फीस की तो वह ₹100000 से ₹400000 प्रति साल तक हो सकती है। सरकारी मेडिकल कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में BAMS कोर्स की फीस थोड़ा ज्यादा होती है।

सरकारी कॉलेज में BAMS कोर्स की फीस कितनी होती है?

हर एक Government College में BAMS कोर्स की फीस अलग अलग होती है। अगर बात करें Government College में BAMS कोर्स की औसतन फीस की तो वह ₹20000 से ₹50000 प्रति साल तक हो सकती है। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के मुकाबले सरकारी मेडिकल कॉलेज में BAMS कोर्स की फीस काफी कम होती है।

BAMS कोर्स के बाद किस सेक्टर में नौकरी लग सकती है?

  • हॉस्पिटल
  • आयुर्वदिक रिसोर्ट
  • कॉलेजेस
  • क्लीनिकल ट्रायल्स
  • एजुकेशन
  • रिसर्च इंस्टीट्यूट
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में 
  • नर्सिंग होम
  • इंसोरेंस सेक्टर
  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  • आयुर्वेद स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्रों में
  • प्राइवेट हॉस्पिटल
  • मीडिया और प्रकाशन
  • हेल्थकेयर आईटी
  • लाइफ साइंस सेक्टर
  • फार्मेसी सेक्टर
  • स्पा रिसोर्ट
  • फार्मास्युटिकल उद्योग में

BAMS कोर्स करने के बाद बेस्ट करियर विकल्प?

BAMS कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों के पास बहुत सारे करियर विकल्प मौजूद होते है। BAMS कोर्स करने के बाद आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बन सकते हैं। BAMS कोर्स करने के बाद आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के अलावा और भी कई करियर विकल्प को चुन सकते हैं। यहाँ हम आपके साथ BAMS कोर्स करने के बाद बेस्ट करियर विकल्प को शेयर कर रहे है। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आयेगी।

  • आयुर्वेदिक डॉक्टर
  • आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट
  • आयुर्वेदिक संस्थानों में प्रबंधन
  • साइंटिस्ट
  • एरिया सेल्स मैनेजर
  • प्रोडक्ट मैनेजर
  • जूनियर क्लीनिकल ट्रायल कॉर्डिनेटर
  • आयुर्वेदिक चिकित्सा विशेषज्ञ
  • मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव
  • लेक्चरर
  • थेरेपिस्ट
  • सेल्स एग्जीक्यूटिव

BAMS कोर्स करने के बाद सैलरी | Salary After BAMS Course?

BAMS कोर्स करने के बाद आपको मिलने वाली सैलरी कई सारी बातों पर निर्भर करती हैं जैसे नौकरी के प्रकार, अनुभव, स्थान, कौनसी कंपनी में काम कर रहे हैं उनमे से मुख्य है।

BAMS कोर्स करने के बाद यदि आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बनते हैं तो आपको एक औसतन सैलरी ₹35000 से ₹80000 प्रति महीना तक मिल सकती हैं। समय के साथ साथ अनुभव होने पर यह सैलरी और अधिक होती जायेगी।

नीट के लिए 10वीं में कितने मार्क्स चाहिए?

बहुत से विद्यार्थियों के मन मे ये सवाल रहता है कि आखिर नीट का एग्जाम देने के लिए हमारा 10th क्लास में कितने परसेंट अंक होने चाहिए। यदि आप ये जानना चाहते है तो आप एकदम सही जगह पर है। यदि आपका 10th क्लास 60% से ज्यादा अंक है तो आप आगे चलकर NEET का एग्जाम दे सकते है। 60% से कम होने पर आपको थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

इसको भी पढ़े-   MBBS के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए? जानिए विस्तार से?

नीट के लिए 12वीं में कितने मार्क्स चाहिए?

यदि आपका 12th क्लास में 50% से ज्यादा अंक आता है तो आपको NEET का एग्जाम देने में किसी भी दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा। वही यदि आपका 12th क्लास में 50% से कम अंक आते है तो आपको NEET का एग्जाम देने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता हैं। इस तरह से आपको एक आईडिया लग गया होगा कि NEET का एग्जाम देने के लिए 12th क्लास में कितने परसेंट अंक चाहिए।

NEET में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है?

यदि आप एक बढ़िया और उच्च कोटि का सरकारी मेडिकल कॉलेज NEET एग्जाम के माध्यम से पाना चाहते हैं तो आपको NEET एग्जाम में 600 से ज्यादा अंक लाना होगा। NEET एग्जाम में 600 से ज्यादा अंक आने पर आपको एक बढ़िया सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल जायेगा। इस तरह से अब आपको एक आईडिया लग गया होगा कि NEET में कितने नंबर आने पर एक बढ़िया सरकारी कॉलेज मिलेगा।

BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए?

यदि आप भी जानना चाहते है कि BHMS के लिए NEET में कितने अंक चाहिए तो आप सही जगह पर है। यदि आपको NEET के माध्यम से BHMS में एक बढ़िया सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको अच्छे अंक लाना होगा। यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि BHMS के लिए NEET में कितने अंक चाहिए।

कैटेगरीनीट में अंक
जनरल कैटेगरी550+ अंक
ओबीसी कैटेगरी520+ अंक
एससी कैटेगरी450-500 अंक
एसटी कैटेगरी450-500 अंक

MBBS के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए?

यदि आप नीट एग्जाम के माध्यम से MBBS में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको MBBS के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए इसके बारे में पता होना चाहिए। यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि MBBS के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए!

कैटेगरी नीट में अंक
जनरल कैटेगरी715- 117 अंक
ओबीसी कैटेगरी116- 93 अंक
एससी कैटेगरी116- 93 अंक
एसटी कैटेगरी116- 93 अंक

BUMS के लिए NEET में कितने अंक चाहिए?

यदि आपको BUMS के लिए NEET में कितने अंक चाहिए इसके बारे में जानकारी नही है तो आप सही जगह पर है। यहाँ हम आपको कैटेगरी वाइस BUMS के लिए NEET में कितने अंक चाहिए उसके बारे में बताने जा रहे हैं। उम्मीद है ये उसच कोटि की जानकारी आपको पसंद आयेगी।

कैटेगरी नीट में अंक
जनरल कैटेगरी540+ अंक
ओबीसी कैटेगरी480+ अंक
एससी कैटेगरी420+ अंक
एसटी कैटेगरी500- 400 अंक

BDS कोर्स के लिए नीट में कितने अंक चाहिए?

यदि आप जानना चाहते हैं कि BDS कोर्स के लिए नीट में कितने अंक चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहाँ हम आपको BDS कोर्स के लिए नीट में कितने अंक चाहिए उसके बारे में टेबल के माध्यम से बताने जा रहे हैं। उम्मीद हैं कि ये उच्च क्वालिटी की जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

कैटेगरी नीट में अंक
जनरल कैटेगरी580+ अंक
ओबीसी कैटेगरी570+ अंक
एससी कैटेगरी470+ अंक
एसटी कैटेगरी450+ अंक

निष्कर्ष:

यदि आपको आयुर्वेदिक के फील्ड में रुचि हैं और आप आगे चलकर एक आयुर्वेदिक डाॅक्टर बनना चाहते हैं तो BAMS कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

इस पूरे लेख को पढ़ने के बाद NEET क्या होता है, BAMS क्या होता है, BAMS Ke Liye NEET Me Kitne Marks Chahiye और BAMS के लिए टॉप सरकारी कॉलेज कौन सा है जैसी और भी बहुत से जरूरी बातों के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो गई होगी।

यदि इस लेख को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जबाब तुरंत देने की कोशिश करेगें।

इसके साथ साथ इस पूरे लेख को पढ़ने के बाद यदि आपको कुछ अच्छी जानकारी मिली हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

BAMS Ke Liye NEET Me Kitne Marks Chahiye के बारे में सामान्य प्रश्न?

BAMS के लिए नीट में कितने अंक चाहिए?

जनरल कैटेगरी के लिए 540+, ओबीसी कैटेगरी के लिए 500+, एससी कैटेगरी के लिए 425+ और एसटी कैटेगरी के लिए 400+ अंक BAMS के लिए NEET में लाना होगा।

क्या BAMS एक डॉक्टर का कोर्स है?

हां, BAMS एक डॉक्टर का कोर्स है। BAMS का कोर्स एक बढ़िया सरकारी मेडिकल कॉलेज से करके आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बन सकते हैं।

क्या मुझे BAMS में 100 अंकों के साथ प्रवेश मिल सकता है?

नही! BAMS में 100 अंकों के साथ प्रवेश नही मिल सकता है। एक बढ़िया मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको नीट एग्जाम में कम से कम 400 से ज्यादा अंक लाना होगा।

नीट 2024 में मुझे कितना स्कोर करना चाहिए?

यदि आप एक बढ़िया सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिसन लेना चाहते हैं तो आपको नीट 2024 एग्जाम में 600 से ज्यादा अंक लाना होगा!

मेरा नाम सद्दाम हुसैन है और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, बिजनेस, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर बेसिक पर प्रकाशित करता रहता हूँ।

2 thoughts on “BAMS के लिए NEET में कितने Marks चाहिए: जानिए विस्तार से?”

  1. सर/मैम

    आशा है की आप अच्छा होंगे; मेरे पास आपकी वेबसाइट/ब्लॉग के लिए मेडिकल प्रवेश पाठ्यक्रमों के बारे में कुछ अच्छी तरह से खोजे गए अपडेट और प्रेस विज्ञप्तियां हैं।

    मैं इन मूल्यवान अपडेट को आपकी वेबसाइट/ब्लॉग पर प्रकाशित करना चाहता हूं। यदि आपके कोई प्रश्न या कोई नियम और शर्तें हैं, तो बेझिझक संपर्क करें। हमे आपके उत्तर का इंतजार रहेगा.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!