2023 में नीट के लिए कौन सी बुक पढ़े?

यदि आप भी नीट के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। तो आपके दिमाक में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि नीट के लिए कौन सी बुक पढ़े। यदि आप इस चीज़ को जानना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। इस लेख में हम आपको नीट के लिए कौन सी बुक पढ़े उसके बारे में काफी अच्छी जानकारी प्रदान करेगें।

नीट के एग्जाम की तैयारी करते समय अच्छे बुक पढ़ने के अलावा आपको उनको समय समय पर रिवीजन करना चाहिए। जितनी ज्यादा बार आप रिवीजन करेगें उतनी ही अच्छी आपकी नीट एग्जाम की तैयारी होती जायेगी।

नीट के एग्जाम की तैयारी के लिए हम जिन बुक को बताने जा रहे हैं! यदि आप उनको अच्छे से फॉलो कर लेते है। तो आप उन बुक की मदद से नीट का एग्जाम आसानी से निकाल सकते हैं। इसलिए हम नीट के एग्जाम के लिए जिन बुक को बताने जा रहे हैं। उनका उपयोग नीट के एग्जाम को पास करने के लिए जरूर करें।

नीट के लिए कौन सी बुक पढ़े?

बाजार में बहुत सारे नीट के लिए बुक मौजूद है। इसलिए सही बुक का चुनाव करना बेहद जरूरी है। यहाँ हम आपके साथ नीट के लिए कुछ बेहतरीन बुक को बताने जा रहे हैं। इन बुक को पढ़कर आप नीट एग्जाम आसानी से निकाल सकते है।

  • नीट तैयारी के लिए सबसे अच्छी बुक 11वीं और 12वीं की बायोलॉजी, रसायन और भौतिक विज्ञान की NCERT बुक होती हैं।
  • नीट एग्जाम के सभी बायोलॉजी और केमेस्ट्री सब्जेक्ट के सवाल NCERT बुक से ही आते हैं।
  • फिजिक्स के लिए आप HC Varma और NCERT, book से पढ़ाई कर सकते हो।

नीट परीक्षा के लिए बेस्ट किताबें कौन कौन सी है?

यहाँ हम आपके साथ NEET परीक्षा के लिए कुछ और महत्वपूर्ण बुक के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इन सभी बुक का अध्ययन करके अपने नीट एग्जाम की तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं।

  • ऑब्जेक्टिव फिजिक्स By डीसी पांडे
  • फंडामेंटल्स ऑफ फिजिक्स By हॉलिडे, रेसनिक और वॉकर
  • कॉन्सेप्ट्स ऑफ फिजिक्स By एचसी वर्मा
  • आर्गेनिक केमिस्ट्री By मॉरिसन और बॉयड
  • केमिस्ट्री मॉडर्न ABC
  • ऑब्जेस्टिव बायोलॉजी By दिनेश
  • बायोलॉजी By प्रदीप प्रकाशन

नीट एग्जाम के लिए बेस्ट फिजिक्स बुक कौन कौन सी है?

यहाँ हम आपके साथ नीट एग्जाम के लिए बेस्ट फिजिक्स बुक को शेयर करने जा रहे है। आप इन बुक की मदद से अपने नीट के फिजिक्स पाठ्यक्रम को और आसान बना सकते है। इन बुक के अलावा आपको ग्यारहवीं और बारहवीं की भौतिकी की NCERT बुक को भी पढ़ना चाहिए।

  • कॉन्सेप्ट्स ऑफ फिजिक्स पार्ट 1 & 2 By H C Verma
  • ऑब्जेक्टिव फिजिक्स वॉल्यूम 1 & 2 By D.C. Pandey
  • एमटीजी पूर्ण नीट भौतिकी गाइड
  • अरिहंत एक्सपर्ट्स 31 ईयर चैप्टरवाइस सॉल्यूशन्स
  • सीबीएसई एआईपीएमटी और नीट भौतिकी
  • अरिहंत एक्सपर्ट्स ऑब्जेस्टिव फिजिक्स फ़ॉर नीट वॉल्यूम 1 & 2
इसको भी पढ़े-   12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

नीट एग्जाम के लिए बेस्ट केमिस्ट्री बुक कौन कौन सी है?

यहाँ हम आपके साथ नीट एग्जाम के लिए बेस्ट केमिस्ट्री बुक को शेयर करने जा रहे है। आप इन बुक की मदद से अपने नीट के केमिस्ट्री पाठ्यक्रम को और आसान बना सकते है। इन बुक के अलावा आपको ग्यारहवीं और बारहवीं की केमिस्ट्री की NCERT बुक को भी पढ़ना ना भूले।

  • कार्बनिक रसायन विज्ञान By मॉरिसन और बॉयड
  • नीट के लिए जीआरबी ए टेक्स्टबुक ऑफ फिजिकल केमिस्ट्री By ओ पी टंडन और ए एस सिंह
  • एमटीजी पूर्ण नीट रसायन विज्ञान गाइड
  • नीट और अन्य मेडिकल परीक्षाओं के लिए विली सोलोमन्स, फ्रायले, स्नाइडर ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
  • अरिहंत विशेषज्ञ 31 वर्ष अध्यायवार समाधान सीबीएसई एआईपीएमटी और नीट रसायन विज्ञान

नीट एग्जाम के लिए बेस्ट बायोलॉजी बुक कौन कौन सी है?

यहाँ हम आपके साथ नीट एग्जाम के लिए बेस्ट बायोलॉजी बुक को शेयर कर रहे है। आप इन बुक की मदद से अपने नीट के बायोलॉजी पाठ्यक्रम को और आसान बना सकते है। इन बुक के अलावा आपको ग्यारहवीं और बारहवीं की बायोलॉजी की NCERT बुक को भी पढ़ना ना भूले।

  • नीट के लिए ट्रूमैन्स ऑब्जेक्टिव बायोलॉजी- वॉल्यूम 1 और 2
  • एमटीजी पूर्ण नीट बायोलॉजी गाइड
  • नीट और अन्य मेडिकल परीक्षाओं के लिए विले की वनस्पति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक
  • सेंगेज इंडिया ए टू जेड बायोलॉजी (कक्षा XI और कक्षा XII)
  • पीयरसन द्वारा नीट के लिए राजीव विजय ऑब्जेक्टिव बायोलॉजी खंड 1

नीट एग्जाम में असफल होने के मुख्य कारण?

बहुत से विद्यार्थी नीट एग्जाम के लिए काफी मेहनत करते है उसके बाद भी वह असफल हो जाते है। नीट एग्जाम में विद्यार्थियों के असफल होने के कई कारण है। इसके कुछ मुख्य कारणों को हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं।

  • नीट एग्जाम में असफल होने का सबसे मुख्य कारण यह है कि विद्यार्थी NCERT की किताबें अच्छे से नही पढ़ते है। NCERT के बजाये वह दूसरे पब्लिकेशन के बुक को पढ़ने में ज्यादा रुचि लेते है।
  • नीट एग्जाम में असफल होने का का दूसरा सबसे मुख्य कारण यह है कि विद्यार्थी सही और अच्छे बुक को फॉलो नही करते है। हमने आपको सही और अच्छे बुक के बारे में ऊपर पूरे विस्तार से बताया है।
  • नीट एग्जाम में असफल होने का का तीसरा सबसे अहम कारण ये है कि विद्यार्थी तैयारी के समय अलग-अलग प्रकार के बुक को खरीदते और पढ़ते है। ऐसा कभी नही करना चाहिए। जिस बुक से आपने पढ़ाई शुरू किया है। अंत तक उससे ही पढ़ाई और रिवीजन करते रहे।
  • नीट एग्जाम में असफल होने का का अगला सबसे अहम कारण ये है कि विद्यार्थी NCERT बुक को एक ही बार पढ़ते है। समय समय पर NCERT बुक का रिवीजन नही करते है।

निष्कर्ष:-

इस पूरे लेख को पढ़ने के बाद आपको एक आईडिया लग गया होगा कि नीट के लिए कौन सी बुक पढ़े! आप ऊपर बताये गये सभी बुक को सही तरीके से पढ़कर अपने नीट एग्जाम की तैयारी को बहुत आगे तक ले जा सकते है। हम पूरी उम्मीद करते हैं। कि आप इन सभी बुक को फॉलो करके जल्द से जल्द नीट एग्जाम को पास कर लेगें।

इसको भी पढ़े-   PGDCA Karne Ke Fayde: PGDCA कोर्स क्या है? पूरी जानकारी

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इसके साथ साथ यदि आपका इस लेख को लेकर कोई सवाल हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपके इस सवाल का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगें।

सामान्य प्रश्न (FAQs):

नीट की तैयारी के लिए सबसे अच्छी बुक कौन सी होती है?

नीट की तैयारी के लिए सबसे अच्छी बुक क्लास 11वीं और 12वीं की NCERT की फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की बुक होती है। यदि आप इन सभी NCERT की बुक को सही से पढ़ लेते है तो यह आपके नीट की तैयारी को और अच्छा कर सकती हैं।

नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

नीट की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को रोजाना कम से कम 6-8 घंटे पढ़ने का प्रयास करना चाहिए। 6-8 घंटे की पढ़ाई आपको नियमित रूप से करनी चाहिए।

नीट में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है?

एक बढ़िया सरकारी कॉलेज के लिए आपको नीट एग्जाम में कम से कम 620 नंबर लाना होगा। 620 नंबर से कम आने पर आपको एक बढ़िया सरकारी कॉलेज मिलने में मुश्किल हो सकती है।

मेरा नाम सद्दाम हुसैन है और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, बिजनेस, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर बेसिक पर प्रकाशित करता रहता हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!