2033-24 में अमेरिका में नर्स की सैलरी कितनी होती है?

यदि आप एक ऐसी महिला हैं जो अमेरिका में एक नर्स के रूप में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको अमेरिका में नर्स की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। यदि आपको इसके बारे में जानकारी नही हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको अमेरिका में नर्स की सैलरी कितनी होती है, अमेरिका में नर्स की नौकरी कैसे मिलती है, अमरीका में नर्स बनने के लिए कौन सी मेडिकल डिग्री चाहिए और अमेरिका में नर्स कितने घंटे काम करते हैं जैसी और भी कई महत्वपूर्ण चीज़ो के बारे में विस्तार से बतायेगें। तो चलिए स्टार्ट करते हैं।

अमेरिका में नर्स की सैलरी कितनी होती है

अमेरिका में एक नर्स की सैलरी उनकी योग्यता, अनुभव, और जगह के आधार पर अलग-अलग होती है। अमेरिका में एक नर्स की शुरुआती औसतन सैलरी $40,000- $50,000 डॉलर प्रति साल तक होता है। समय के साथ साथ अनुभव होने यह सैलरी $150,000 प्रति साल तक भी हो जाती है।

यदि आप एक रजिस्टर्ड नर्स है तब आपकी औसतन सैलरी $98,982 प्रति साल तक हो सकती है। इसके अलावा अमरीका में एक नर्स प्रशिक्षक की औसतन सैलरी $100,000- $150,000 प्रति साल तक होती है और एक नर्स प्रबंधक की सैलरी $120,000- $200,000 प्रति साल तक होती है। इन सब के अलावा अमेरिका में एक नर्स विशेषज्ञ को $150,000- $250,000 प्रति साल तक सैलरी मिलती है।

अमेरिकी में नर्स की सैलरी इतनी ज्यादा क्यों होती है?

अमेरिकी में नर्स की सैलरी ज्यादा होने के कई कारण हैं। इसके कुछ महत्वपूर्ण कारण निम्नलिखित हैं।

  • अमेरिका की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिस वजह से वहाँ पर नर्सों की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। अमेरिका में नर्स की सैलरी ज्यादा होने का यह एक महत्वपूर्ण कारण हैं।
  • अन्य देशों के मुकाबले अमेरिका में नर्सों की काफी कमी देखी गई है। अमेरिका में नर्सों का काम ज्यादा है और नर्स कम है जिसकी वजह से उनको उच्च वेतन दिया जाता है।
  • अमरीका में एक नर्स बनने के लिए उच्च शिक्षा और प्रशिक्षण की जरूरत होती है। इस उच्च शिक्षा और प्रशिक्षण की वजह से नर्सों को उनकी सेवाओं के लिए ज्यादा सैलरी दी जाती है।
  • नर्सों का काम जिम्मेदारी और चुनौतीपूर्ण वाला होता है। जिम्मेदारी और चुनौतीपूर्ण कामो की वजह से नर्सों को उच्च वेतन का हकदार बनाती है।
इसको भी पढ़े-   सभासद की सैलरी कितनी होती है: सभासद किसे कहते है? सबकुछ जाने

अमेरिका में नर्स की नौकरी कैसे मिलती है?

आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके अमेरिका में नर्स की नौकरी पा सकते हैं।

  • यदि आप भारत से हैं और आप अमेरिका में नर्स की नौकरी पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बीएससी नर्सिंग, एसोसिएट डिग्री इन नर्सिंग (ADN) या जीएनएम कोर्स करना होगा। इसके अलावा भी आप कोई अन्य नर्सिंग से स्नातक की डिग्री ले सकते हैं।
  • बीएससी नर्सिंग या जीएनएम कोर्स करने वाले विद्यार्थी अमेरिका में नर्सिंग करके नर्स की नौकरी पा सकते हैं। इन कोर्स को करने के बाद ही आगे के चरण के लिए आप तैयार होते हैं।
  • इन कोर्स को करने के बाद आपको अमेरिकन नर्सिंग एक्सएमिनेशन (NCLEX-RN) एग्जाम को पास करना होगा। NCLEX-RN पास करने के बाद यह सुनिश्चित हो जायेगा कि आपके पास नर्सिंग के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल है।
  • NCLEX-RN का एग्जाम आमतौर पर अंग्रेजी में होता है इसलिए NCLEX-RN एग्जाम पास करने के लिए आपकी अंग्रेजी भाषा मे अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
  • NCLEX-RN पास करने के बाद अमेरिका के जिस राज्य में नर्सिंग की जॉब पाना चाहते हैं वहाँ पर नर्सिंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के बारे में और सटीक जानकारी आपको राज्य के नर्सिंग बोर्ड की वेबसाइट पर मिल जायेगी।
  • नर्सिंग लाइसेंस मिलने के बाद अब आपको अमेरिका में नौकरी खोजना होगा। नौकरी खोजने के लिए, आप ऑनलाइन नौकरी साइटों, नर्सिंग जर्नल्स और नर्सिंग एजेंसियों की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप राज्य के नर्सिंग बोर्ड से भी नर्सिंग की नौकरी के लिए जानकारी ले सकते हैं।
  • अमेरिका में नर्सिंग जॉब खोजने के लिए आप एक स्थानीय नर्सिंग बोर्ड से भी जुड़ सकते हैं। इसके अलावा आप किसी नर्सिंग एजेंसी की मदद से भी नौकरी खोज सकते हैं।
  • इसके बाद अब आपको एक बढ़िया रिज्यूम और कवर लेटर तैयार करना होगा। रिज्यूम और कवर लेटर बनाते समय आपको अपने कौशल, इंटरशिप और अनुभव पर ज्यादा जोर देना होगा।
  • कोई भी नर्सिंग की जॉब को पाने के लिए अमेरिका में एक उच्च कोटि का इंटरव्यू होता है। इसलिए आपको इंटरव्यू की अच्छे से तैयारी करनी होगी। इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही आपको अमेरिका में नर्सिंग की नौकरी मिलेगी।

अमेरिका में नर्स की जॉब पाने के लिए, आपको धैर्य और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होगी। हालांकि, यदि आप योग्य हैं और कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति हैं, तो आप अमेरिका में एक सफल नर्सिंग करियर बना सकते हैं।

अमेरिका में किन नर्स की सैलरी सबसे अधिक होती है?

अमेरिका में नर्स कई प्रकार के होते हैं। हर एक प्रकार के नर्स की सैलरी अलग अलग होती हैं। अमेरिका में सबसे अधिक सैलरी पाने वाली नर्सें निम्नलिखित हैं।

पद औसतन सैलरी डॉलर में
नर्स प्रशासक$120,000- $200,000 प्रति साल
नर्स एनेस्थेटिस्ट (CRNA)$150,000- $250,000 प्रति साल
नर्स मिडवाइफ (CNM)$100,000- $150,000 प्रति साल
नर्स विशेषज्ञ$80,000- $120,000 प्रति साल

अमरीका में नर्स बनने के लिए कौन सी मेडिकल डिग्री चाहिए?

अमरीका में नर्स बनने के लिए निम्नलिखित मेडिकल डिग्री की जरूरत होती है।

इसको भी पढ़े-   छात्रसंघ अध्यक्ष का वेतन: छात्रसंघ अध्यक्ष कौन होते हैं?

इनमे से कोई भी नर्सिंग डिग्री लेने के बाद आपको अमेरिकन नर्सिंग एक्सामिनेशन (NCLEX-RN) का एग्जाम पास करना होगा। NCLEX-RN एग्जाम पास करने बाद आपको अमेरिका में नर्सिंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा। एक बार जब आपको नर्सिंग लाइसेंस मिल जायेगा उसके बाद आप अमेरिका के नर्सिंग के जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या भारतीय नर्स विदेश में काम कर सकती हैं?

हाँ, भारतीय नर्स विदेश में काम कर सकती हैं। आज के समय मे पूरी दुनिया मे नर्सों का डिमांड बहुत ज्यादा है। भारतीय नर्स विदेश में इसलिए भी काम कर सकती हैं क्योंकि अन्य देशों के नर्स के मुकाबले भारतीय नर्स अधिक शिक्षित, कुशल, और समर्पित होती हैं। भारतीय नर्स विदेशो में अस्पतालों, क्लीनिकों, और अन्य स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में काम कर सकती हैं।

अमेरिका में नर्स कितने घंटे काम करती हैं?

अमेरिका में नर्स के काम करने का समय उनकी नौकरी की भूमिका, काम करने की जगह और अनुभव के स्तर के आधार पर अलग अलग होता है। एक रजिस्टर्ड नर्स (RN) अमेरिका में आमतौर पर 36 से 40 घंटे प्रति सप्ताह काम करते हैं। जबकि एक नर्स प्रशासक प्रति सप्ताह 40 घंटे से अधिक काम करते हैं।

इस तरह से कह सकते हैं। कि अमेरिका में नर्स हर सप्ताह 36 से 40 घंटे काम करते हैं। इसके अलावा नर्स ओवरटाइम करके और अधिक पैसे भी कमा सकते हैं।

एक नर्स को सबसे ज्यादा वेतन कौन सा देश देता है।

नर्स को सबसे ज्यादा वेतन कई सारे देश देते हैं। यहाँ हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण देशों के नाम और उनके यहाँ एक औसतन नर्स की सैलरी को शेयर करने जा रहें हैं।

देश औसतन सालाना सैलरी ( डॉलर में )
ऑस्ट्रेलिया$139,300
न्यूज़ीलैंड$130,000
स्वीडन$125,000
नॉर्वे$120,000
डेनमार्क$115,000
कनाडा $110,000
आयरलैंड$105,000
यूनाइटेड किंगडम$100,000
संयुक्त राज्य अमेरिका$75,330
फ्रांस$70,000

भारतीय नर्सों के लिए कौन सा देश सबसे अच्छा है?

दुनिया मे कई ऐसे देश हैं जो भारतीय नर्सों के लिए सबसे बढिया माने जाते हैं। कुछ महत्वपूर्ण देशों के नाम निम्नलिखित हैं।

  • ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूजीलैंड
  • स्वीडन
  • कनाडा
  • यूनाइटेड किंगडम
  • संयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिका में नर्स की जॉब के लिए कौन-सी वीजा चाहिए?

अमेरिका में नर्स की जॉब के लिए एम्प्लॉयमेंट बेस वीजा की जरूरत पड़ती है। एम्प्लॉयमेंट बेस वीजा में H-1B Visa की मदद से आप अमेरिका में नर्स की जॉब के लिए जा सकते हैं। H-1B Visa एक ऐसा वीजा होता है जो अमेरिका में जॉब के लिए काम करने की अनुमति देता है। तो इस तरह से कह सकते हैं कि अमेरिका में नर्स की जॉब के लिए H-1B वीजा चाहिए।

भारत से अमेरिका जाने का किराया कितना है?

यदि आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और चेन्नई जैसे मुख्य शहर से अमेरिका हवाई जहाज से इकोनॉमी क्लास के द्वारा जाते हैं तो हवाई जहाज के एक तरफ के टिकट का औसतन रेट ₹42000- ₹45000 रुपये तक आ सकता है। भारत से अमेरिका जाने का किराया इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अमेरिका के किस शहर में जा रहे हैं।

भारत से अमेरिका में जाने का खर्च कितना है?

भारत से अमेरिका में जाने के लिए आपके कई सारे खर्चे हो सकते हैं जैसे हवाई टिकट का खर्चा, वीजा शुल्क और अमेरिका में रहने और भोजन का खर्च उनमे से मुख्य हैं।

भारत से अमेरिका इकोनॉमी क्लास के हवाई के टिकट की कीमत ₹42000- ₹45000 रुपये तक है। जबकि भारत से अमेरिका में जाने के लिए वीजा शुल्क 13200+ रुपये तक हो सकता है। इसके अलावा अमरीका में 1 दिन के लिए रहने और खाने का औसतन खर्चा ₹3000- ₹4000 रुपये तक हो सकता है।

इन सभी खर्चो को ध्यान में रखकर आप एक आईडिया लगा सकते हैं कि भारत से अमेरिका जाने का खर्चा कितना आ सकता है। मुझे उम्मीद है कि आपको एक आईडिया लग गया होगा कि भारत से अमेरिका में जाने का खर्च कितना हो सकता है।

मेरा नाम सद्दाम हुसैन है और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, बिजनेस, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर बेसिक पर प्रकाशित करता रहता हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!