GNM Karne Ke Fayde: नर्सिंग में एक शक्तिशाली करियर बनाये?

इस लेख की रूपरेखा:

यदि आप नर्सिंग और स्वास्थ्य के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो GNM कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। GNM का मतलब जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाइफरी होता है। GNM कोर्स करने के बाद आपको प्राइवेट और सरकारी विभाग में नर्स की जॉब आसानी से मिल जाती है।

आज हम इस लेख में आपको जीएनएम कोर्स क्या होता है, GNM Karne Ke Fayde और जीएनएम कोर्स की फीस जैसी कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में पूरी गहराई के साथ बतायेगें। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको जीएनएम कोर्स के बारे में काफी ज्यादा जानकारी हो जायेगी।

जीएनएम कोर्स क्या होता है? | What is GNM in Hindi

जीएनएम का मतलब जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाइफरी होता है। यह एक नर्सिंग कोर्स होता है जिसको करने के बाद आपको अलग अलग जगह पर नर्स की जॉब मिलती है। जीएनएम मुख्य रूप से तीन साल का कोर्स होता है। इन 3 सालो में आपको स्वास्थ्य विज्ञान, और सामान्य चिकित्सा विज्ञान के विषयों के बारे में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों तरह का ज्ञान दिया जाता है।

जीएनएम में मुख्य रूप से बीमार रोगियों के देखभाल और गर्भवती औरतों और उसके बच्चो की देखभाल करने के बारे में बेहतरीन तरीके से ट्रेन किया जाता है। भारत मे कई सारे कॉलेज है जहाँ से आप जीएनएम कोर्स कर सकते है।

जीएनएम करने के प्रमुख फायदे | GNM Karne Ke Fayde

GNM Karne Ke Fayde

यदि आप जीएनएम का कोर्स करने का सोच रहे है तो आपके दिमाक में ये बात जरूर आई होगी कि आखिर GNM Karne Ke Fayde क्या क्या हो सकते है। यहाँ नीचे हम आपके साथ जीएनएम कोर्स करने के कुछ जरूरी फायदे को शेयर करने जा रहे है। इन सभी जीएनएम के फायदे को जानने के बाद आपको एक आईडिया लग जायेगा कि आपको जीएनएम का कोर्स करना चाहिए कि नही करना चाहिए।

  • जीएनएम कोर्स को पूरा करने के बाद आपको किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में नर्स की नौकरी आसानी से मिल जाती है।
  • कुछ साल पहले जीएनएम कोर्स केवल लड़कियां ही कर सकती थी। लेकिन अब ऐसा नही है। आज के समय मे लड़के भी जीएनएम कोर्स कर सकते है।
  • जीएनएम कोर्स करने के बाद आप भारत के साथ साथ विदेशो में भी जाकर नौकरी पा सकते है। भारत के मुकाबले विदेशो में जीएनएम की सैलरी काफी अच्छी होती है। ये भी एक अच्छा GNM Karne Ke Fayde है।
  • जीएनएम कोर्स करने के बाद आप अस्पताल में एक नर्स के अलावा नर्सिंग ऑफिसर का भी जॉब पा सकते है। नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी एक साधारण नर्स के मुकाबले कही ज्यादा होती है।
  • जीएनएम के माध्यम आप समाज के स्वास्थ्य सेवा में अपना एक अहम योगदान दे सकते है। आप गरीब और असहाय लोगो की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं का समाधान कम पैसे या फिर फ्री में करके समाज सेवा भी कर सकते है। ये भी एक अच्छा GNM Karne Ke Fayde है।
  • जीएनएम कोर्स के माध्यम से आपकी संगठन क्षमता और टीमवर्किंग कौशल काफी मजबूत होती है। जो आपके आने वाले जीवन मे काफी प्रभाव डालता है।
  • जीएनएम कोर्स के बाद आपको चिकित्सा विज्ञान की काफी जानकारी हो जाती है। आपको रोगों, उपचार और दवाओं के बारे मे काफी गहराई ज्ञान प्राप्त हो जाता है।
इसको भी पढ़े-   GNM के बाद गवर्नमेंट जॉब: टॉप 10 बेस्ट करियर विकल्प?

ऊपर हमने आपके साथ जीएनएम कोर्स के कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में बताया है। इन फायदे के अलावा जीएनएम कोर्स करने के और भी बहुत से फायदे है। हम उम्मीद करते है कि यह सभी GNM Karne Ke Fayde आपको अच्छी तरह से समझ मे आ गये होंगें।

जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता | GNM Course Eligibility?

जब आप किसी यूनिवर्सिटी में जीएनएम कोर्स करने जाते है तो उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कई सारी योग्यता की जरूरत पड़ती है। यहाँ हम आपके साथ जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता के बारे हर एक जानकारी शेयर करने जा रहे है।

  • किसी भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए लड़की और लड़के की उम्र 17-35 वर्ष के बीच में रहना चाहिए।
  • जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ साथ विद्यार्थी की 12वीं में 40% से अधिक अंक होना चाहिए।
  • जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी का 12वीं में अंग्रेजी विषय से पास होना जरूरी है।
  • भारत के कई सारे यूनिवर्सिटी में जीएनएम में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही एडमिसन मिलता है। प्रवेश परीक्षा में मुख्य रूप से विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते है।

जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?

जीएनएम (जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाइफरी) कोर्स नर्सिंग की फील्ड में एक काफी प्रसिद्ध कोर्स है। जीएनएम कोर्स मुख्य रूप से 3 साल का होता है। इसके साथ साथ भारत के कुछ राज्यो में जीएनएम कोर्स की 3 साल की पढ़ाई पूरा करने के बाद 1 साल का इंटर्नशिप प्रोग्राम भी करवाया जाता है ताकि विद्यार्थियों को नर्सिंग का रियल अनुभव प्राप्त हो।

जीएनएम कोर्स के 3 वर्ष की अवधि में विद्यार्थियों को नर्सिंग की विभिन्न पहलुओं, जैसे कि मेडिकल वर्ड्स, सर्जरी, प्रसूति और शिशु संचालन, चिकित्सा देखभाल जैसी चीज़ों के बारे में पूरे गहराई से प्रैक्टिकल और थ्योरी ज्ञान दिया जाता है।

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है | GNM Course Fees

जीएनएम कोर्स की फीस भारत के हर एक कॉलेज में अलग अलग होती है। सरकारी कॉलेजो में फीस थोड़ी कम होती है वही प्राइवेट कॉलेजो में जीएनएम कोर्स की फीस कुछ ज्यादा ही अधिक होती है।

अगर बात करे सरकारी कॉलेजो में जीएनएम कोर्स की फीस की तो वह औसत 30000-50,000 हजार रुपये प्रति साल तक हो सकते है। वही प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की औसत फीस 1 लाख से 4 लाख रुपये प्रति साल तक हो सकती है।

जीएनएम कोर्स के फीस अलावा विद्यार्थियों के और भी अलग अलग खर्चे होते है जैसे किताबें, प्रयोगशाला शुल्क, रूम रेंट और खाने के खर्चे उनमे से मुख्य है।

जीएनएम कोर्स का पूरा सिलेबस | GNM Syllabus in Hindi

हमने आपको ऊपर पहले ही बताया है कि जीएनएम एक 3 साल का कोर्स है। इन 3 सालो में क्या क्या पढ़ाया जाता है उसके बारे में हम नीचे विस्तार से बताने जा रहे है। मुझे उम्मीद है कि आपको GNM Syllabus in Hindi की ये जानकारी पसंद आयेगी।

इसको भी पढ़े-   GNM Kya Hota Hai: योग्यता, फीस, सिलेबस, बेस्ट कॉलेज और सैलरी

पहले साल का सिलेबस

  • शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान ( Anatomy and Physiology )
  • कीटाणु-विज्ञान (Microbiology)
  • मनोविज्ञान ( Psychology )
  • समाज शास्त्र ( Sociology )
  • नर्सिंग की बुनियादी बातों ( Fundamentals of Nursing )
  • प्राथमिक चिकित्सा ( First Aid )
  • नर्सिंग फाउंडेशन-प्रैक्टिकल ( Nursing Foundation-Practical )
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग – I ( Community Health Nursing – I )
  • पर्यावरणीय स्वच्छता ( Environmental Hygiene )
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग I – प्रैक्टिकल ( Community Health Nursing I – Practical )
  • स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल पोषण ( Health Education and Communication skills )
  • अंग्रेज़ी ( English )
  • कंप्यूटर अनुप्रयोग ( Computer Application )

दूसरे साल का सिलेबस

  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग – I ( Medical Surgical Nursing – I )
  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग – II ( Medical Surgical Nursing – II )
  • मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग ( Mental Health Nursing )
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग ( Child Health Nursing )

तीसरे साल का सिलेबस

  • दाई का काम ( Midwifery )
  • स्त्री रोग संबंधी नर्सिंग ( Gynecological Nursing )
  • मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग प्रैक्टिकल ( Midwifery and Gynaecological Nursing Practical )
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग – II ( Community Health Nursing – II )

हमने जीएनएम कोर्स के इस पूरे सिलेबस की जानकारी CollegeDunia.Com से लिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जीएनएम कोर्स की ये पूरा सिलेबस की जानकारी आपको पसंद आई होगी।

जीएनएम कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी

जीएनएम कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी

भारत मे बहुत से कॉलेज जहाँ पर जीएनएम का कोर्स बहुत ही बढ़िया तरीके से करवाया जाता है। यदि आप भी जीएनएम कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी खोज रहे है तो आपकी खोज यहाँ खत्म होती है। यहाँ हम आपके साथ जीएनएम कोर्स के लिए भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी को बताने जा रहे है। आप इन यूनिवर्सिटी से जीएनएम कोर्स करके अपना नर्सिंग की फील्ड में एक बेहतरीन करियर बना सकते है।

  • एलीगर नर्सिंग कॉलेज, कोटा
  • एलनार रॉयल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जयपुर
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली
  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पीएचजी इन मेडिकल साइंसेज, मुंबई
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, चंडीगढ़
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई

जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?

जीएनएम का कोर्स करने के बाद आपके दिमाक में ये बात जरूर आई होगी कि जीएनएम के बाद हमको कितनी सैलरी मिलती है। किसी भी जॉब की सैलरी कई सारी बातों पर निर्भर करती है जैसे अनुभव, कंपनी और कंपनी में आपका पद उनमे से मुख्य है।

यदि जीएनएम के बाद आपको कोई सरकारी नौकरी मिलती है तो इस स्तिथि में आपकी औसत सैलरी 20,000 से 30,000 हजार रुपये प्रति महीने तक मिल सकती है। वही प्राइवेट विभाग के जॉब में आपको औसत सैलरी 15000 से 25000 हजार रुपये प्रति महीना तक मिल सकती है।

समय के साथ साथ अनुभव होने पर आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। जितना ज्यादा आपको अनुभव होगा उतना ही ज्यादा आपकी सैलरी बढ़ती जायेगी। मुझे उम्मीद है कि जीएनएम की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो गई होगी।

जीएनएम के बाद कौन सा कोर्स करें?

जब आप जीएनएम कोर्स को पूरा कर लेते है तो आगे की पढ़ाई के लिए आपके दिमाक में जरूर आता होगा कि अब हमको और बढ़िया करियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए। जीएनएम कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आपके पास कई विकल्प होते है। यहाँ हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण विकल्प को शेयर कर रहे है।

इसको भी पढ़े-   GNM Entrance Exam की तैयारी कैसे करें: जानिये विस्तार से?

1. एमएससी नर्सिंग:

जीएनएम कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई के लिए एमएससी नर्सिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई करके आप चिकित्सा अध्ययन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान कर सकते है।

2. उच्चतर शिक्षा:

जीएनएम कोर्स करने के बाद उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए आप डॉक्टरेट (Ph.D.) भी कर सकते है। आप अपने रुचि के हिसाब से डॉक्टरेट (Ph.D.) या अन्य विशेषता के नर्सिंग पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करके अपना एक बेहतर करियर बना सकते है।

3. अपरेंटिसेशन/इंटर्नशिप:

जीएनएम कोर्स करने के बाद आप अस्पतालों और नर्सिंग होम जैसी जगहों पर अपरेंटिसेशन या इंटर्नशिप के रूप में काम करके काफी अच्छा अनुभव ले सकते है। ऐसा करने से आप और अधिक नई कौशलों का अभ्यास कर सकते हैं।

4. सरकारी नौकरी:

जीएनएम कोर्स करने के बाद आप नर्स के पद के लिए सरकारी नौकरी भी ले सकते है। भारत सरकार हर साल एसएससी, रेलवे और आरएमएस में नर्स के पद के लिए नौकरियां निकलती रहती है।

क्या जीएनएम एक अच्छा कोर्स है?

हाँ, जीएनएम (जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाइफरी) एक बहुत ही अच्छा कोर्स है। जीएनएम नर्सिंग की फील्ड का एक बहुत ही प्रमुख और प्रसिद्ध कोर्स है। जीएनएम कोर्स में आपको मरीजों की देखभाल, रोगों का इलाज और उपचार, नर्सिंग गतिविधियों की प्रबंधन, शिशु की देखभाल और नर्सिंग शिक्षा के बारे में विस्तार से ज्ञान दिया जाता है।

जीएनएम कोर्स की सबसे अच्छी बात ये है कि इनको करने के बाद आपको अस्पतालों, सरकारी संगठनों, निजी अस्पतालों, बच्चों के अस्पतालों और नर्सिंग शिक्षा संस्थानों में आसानी से जॉब मिल जाती है। इसके साथ आप जीएनएम कोर्स करने के बाद विदेशो में भी जॉब पा सकते है।

निष्कर्ष:

इस पूरे पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको एक आईडिया लग गया होगा कि जीएनएम कोर्स कितना अच्छा कोर्स है। इस पोस्ट में हमने आपको जीएनएम कोर्स क्या होता है, GNM Karne Ke Fayde और जीएनएम कोर्स की फीस के बारे में पूरे विस्तार से बताया है।

यदि आपका अब भी जीएनएम कोर्स को लेकर कुछ और चीज़ जानना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगें।

GNM Karne Ke Fayde के बारे में सामान्य प्रश्न?

भारत में जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?

सरकारी कॉलेजो में जीएनएम कोर्स औसत 30000-50,000 हजार रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है। वही प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की औसत फीस 1 लाख से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।

GNM करने के बाद क्या करें?

GNM कोर्स पूरा करने के बाद, आप विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों, अस्पतालों, मातृशिशु अस्पतालों, नर्सिंग शिक्षा संस्थानों में अपने लिए एक बेहतरीन रोजगार पा सकते है।

जीएनएम के बाद सैलरी कितनी होती है?

सरकारी विभाग में जॉब लगने पर औसत सैलरी 20,000 से 30,000 हजार रुपये प्रति महीने तक मिल सकती है। वही प्राइवेट विभाग में जॉब लगने पर औसत सैलरी 15000 से 25000 हजार रुपये प्रति महीना तक मिल सकती है।

जीएनएम कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होती है?

हाँ! भारत मे कई सारे कॉलेज है जहाँ पर जीएनएम कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता के प्रश्न पूछे जाते है।

मेरा नाम सद्दाम हुसैन है और मैं इस ब्लॉग का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, बिजनेस, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर बेसिक पर प्रकाशित करता रहता हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!